K L RAHUL Biography In Hindi Biography Of K L RAHUL

K L RAHUL Biography In Hindi | Biography Of K L RAHUL

BIOGRAPHY

कन्नूर लोकेश राहुल एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। वह सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वर्तमान उप-कप्तान हैं। वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के वर्तमान कप्तान हैं। आइये K L Rahul biography in hindi के माध्यम से जानते हैं उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलू . K L Rahul  biography in hindi पढने के लिए बने रहिये हमारे साथ. 

प्रारंभिक जीवन

उनका जन्म 18 अप्रैल सन 1992 को बैंगलोर में केएन लोकेश एवं राजेश्वरी के घर पर ही हुआ था। उनके पिता लोकेश, जो कन्नूर, मगदी तालुक में पैदा हुए थे, मैंगलोर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक में प्रोफेसर एवं पूर्व निदेशक भी रहे हैं। उनकी मां राजेश्वरी मैंगलोर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। लोकेश, जो क्रिकेटर सुनील गावस्कर के प्रशंसक माने जाते थे.

बता दें कि राहुल बैगलोर में पले-बढ़े, एनआईटीके इंग्लिश मीडियम स्कूल में हाई स्कूल एवं सेंट एलॉयसियस कॉलेज में प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई भी पूर्ण अवश्य की। उन्होंने कम से कम 10 साल की उम्र में क्रिकेट प्रशिक्षण आरंभ किया, और दो साल पश्चात्, बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब और बैंगलोर में उनके क्लब दोनों के लिए मैच खेलना आरंभ कर दिया। कम से कम 18 साल की उम्र में वह जैन विश्वविद्यालय में पढ़ने एवं अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए बैंगलोर अवश्य चले गए।

Also Read-K नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

संक्षिप्त परिचय 

पूरा नाम (Full Name) – कन्नानूर लोकेश राहुल
जन्म (Birth) – 18 अप्रैल 1992
पिता का नाम (Father Name) – के.एन. लोकेश
माता (Mother Name) – राजेश्वरी
पत्नी (Wife Name) – अभी तक शादी नहीं हुई
जन्म स्थान (Birth Place) – मंगलोर
शिक्षा (Education) – ग्रेजुएट
स्कूल(School) – NITK English Medium School, Surathkal
उम्र(2018 तक) –26 साल
जाति (Caste) – लिगायत

बिंदु (Points)  जानकारी (Information)

Also Read-Shri Maa Kali Chalisa in Hindi – Benefits & Lyrics

जन्म एवं पढाई 

दरअसल के.एल. राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है. इनका जन्म 18 अप्रैल सन 1992 को कर्नाटक के मंगलूर नामक शहर में हुआ था. इनके पिता का नाम केएन लोकेश एवं माता का नाम राजेश्वरी है. के एन लोकेश नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में एक प्रोफेसर एवं कार्यकारी निदेशक के रूप में अवश्य कार्यरत हैं.इनकी मां राजेश्वरी मैंगलोर यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. इनके पिता के अनुसार के.एल. राहुल ने अपना क्रिकेटिंग करियर कम से कम 11 वर्ष की उम्र पर ही आरंभ अवश्य कर दिया था.

Also Read-जान ले विटामिन K की पूरी जानकारी | क्या होते हैं इसकी कमी के लक्षण

IPL करियर 

  • ऐसा कहा गया है कि सन 2013 इंडियन प्रीमियर लीग में के.एल. राहुल रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम का विकेटकीपर बैट्समैन के तौर पर हिस्सा अवश्य बने.
  • सन 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक करोड़ की कीमत पर ज़रूर खरीदा गया था.
  • बता दें कि सन 2016 में राहुल वापस रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का हिस्सा भी बने.
  • दरअसल सन 2017 के IPL सेशन में राहुल कंधे की चोट के कारण से नहीं खेल पाए.

सन 2018 के IPL सेशन में किंग्स इलेवन पंजाब ने इन्हें कम से कम 11 करोड़ की कीमत पर अवश्य खरीदा था.

Also Read-पंचतंत्र सबसे रोचक मजेदार कहानियां | With Moral | Hindi Text | PDF

उपलब्धियां

  • यह जानकर हर्ष होगा कि केएल राहुल कर्नाटक के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक अवश्य बनाया है।
  • खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं, जिन्होंने कम से कम 20 पारियों में यह उपलब्धि हासिल भी की है।
  • उन्हें सन 2018 में विजडन इंडिया अल्मनैक के छठे संस्करण में क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित भी अवश्य किया गया।
  • राहुल के नाम आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने महज कम से कम 14 गेंदों में यह कारनामा अवश्य किया।
  • सुरेश रैना के पश्चात वह खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी अवश्य बन गये थे।
  • केएल राहुल ने मैन ऑफ द सीरीज का खिताब 2020 की भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में उनके प्रदर्शन के कारण हासिल भी अवश्य किया था।

Also Read-Amit Bhadana Biography In Hindi | Biography Of Amit Bhadana 

नेट वर्थ 

सन 2019 तक उनकी कुल संपत्ति कम से कम 4 मिलियन (28 करोड़) आंकी गई है। वह सालाना रुपये का वेतन कमाते हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ उनके केंद्रीय अनुबंध के कारण 3.5 करोड़ बताई गई है.किंग्स इलेवन पंजाब के साथ उनका आईपीएल अनुबंध प्रति सीजन कम से कम 11 करोड़ रुपये का है। वह क्योर-फिट के ब्रांड एंबेसडर भी जाने जाते हैं।

Also Read-Avneet Kaur Biography In Hindi | Biography Of Avneet Kaur