Saraswati Mata Aarti Song Lyrics In Hindi

Saraswati Mata Ki Aarti| Lyrics in Hindi |Benefits| PDF

CHALISA

सरस्वती माता के बारे में –

ऐसा कहा जाता है कि हिन्दूधर्म में ज्ञान की देवी माँ सरस्वती (Saraswati Mata Ji) हैं, माँ सरस्वती जी का जन्म ब्रह्मा के मुँह से हुआ था. वह वाणी की अधिष्ठात्री देवी है. ब्रह्मा अपनी पुत्री सरस्वती पर ही आसक्त हो गये तथा वे उसके पास गमन के लिए तैयार हुए. माना जाता है कि सभी प्रजापतियों ने अपने पिता ब्रह्मा को न केवल समझाया, बल्कि उनके विचार की हीनता की ओर भी संकेत किया.

Also Read:-

ब्रहस्पति देव की आरती| (Brihaspati Dev) | lyrics in Hindi |PDF

विद्या की देवी हैं सरस्वती

ऐसी मान्यता है कि सरस्वती जी विद्या की देवी हैं. यह देवी मनुष्य समाज को महानतम सम्पत्ति-ज्ञानसम्पदा प्रदान करती हैं जो वेदों में सरस्वती का वर्णन श्वेत वस्त्र यानी (जो श्वेत परिधान से अवरित हैं ) के रूप में किया गया है.  ऐसा माना जाता है कि सफेद फूल एवं मोती इनके आभूषण हैं, तथा सफेद कमल के गुच्छे पर ये विराजमान हैं.

Also Read:-

Ma Durga- माता को प्रसन्न करने के मन्त्र | लक्ष्मी | सौभाग्य | मोक्ष

वीणा वादिनी माँ सरस्वती

ज्योतिशास्त्रों के अनुसार इनके हाथ में वीणा (सितार से मिलता-जुलता तारयुक्त वाद्य) अति शोभित माना जाता है. कहा जाता है कि वेद इन्हें जलदेवी के रूप में काफी अधिक महत्ता देते हैं, आपको बता दें कि एक नदी का नाम भी सरस्वती ही है. इन्हीं का नाम वाग्देवी भी है  तथा इनका संबंध बोलने व लिखने, शब्द की उत्पत्ति, दिव्यश्लोक विन्यास तथा संगीत से भी माना गया है.

Also Read:-

Hanuman aarti in Hindi (aarti kije hanuman Lala ki)- Benefits & Lyrics

सरस्वती माता की आरती ( Mata Saraswati Aarti With Lyrics)

ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।

सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय…..

चंद्रवदनि पद्मासिनी, ध्रुति मंगलकारी।

सोहें शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥ जय…..

बाएं कर में वीणा, दाएं कर में माला।

शीश मुकुट मणी सोहें, गल मोतियन माला ॥ जय…..

 

देवी शरण जो आएं, उनका उद्धार किया।

पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥ जय…..

 

विद्या ज्ञान प्रदायिनी, ज्ञान प्रकाश भरो।

मोह, अज्ञान, तिमिर का जग से नाश करो ॥ जय…..

 

धूप, दीप, फल, मेवा मां स्वीकार करो।

ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो ॥ जय…..

 

मां सरस्वती की आरती जो कोई जन गावें।

हितकारी, सुखकारी, ज्ञान भक्ती पावें ॥ जय…..

जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।

सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय

Download Mata Saraswati Aarti in PDF

सरस्वती माता के श्लोक (Saraswati Mata Shlok)

  1. ॐ श्री सरस्वती शुक्लवर्णां सस्मितां सुमनोहराम्।।

  कोटिचंद्रप्रभामुष्टपुष्टश्रीयुक्तविग्रहाम्।

वह्निशुद्धां शुकाधानां वीणापुस्तकमधारिणीम्।।

रत्नसारेन्द्रनिर्माणनवभूषणभूषिताम्।

सुपूजितां सुरगणैब्रह्मविष्णुशिवादिभि:।।वन्दे भक्तया वन्दिता च मुनीन्द्रमनुमानवै:।

  1. महो अर्णः सरस्वती प्र चेतयति केतुना।

धियो विश्वा वि राजति।।

  1. गेहूं: स्निग्धं मनोऽस्तु वाण्यां गुडवन्माधुर्यम्।

तिलगुडलड्डुकवत् सम्बन्धेऽस्तु सुवृत्तत्त्वम्।।

  1. भास्करस्य यथा तेजो मकरस्थस्य वर्धते।

तथैव भवतां तेजो वर्धतामिति कामये।।

  1. मोहान्धकारभरिते ह्रदये मदीये मात: सदैव कुरु वासमुदारभावे।

स्वीयाखिलावयवनिर्मलसुप्रभाभि: शीघ्रं विनाशय मनोगतमन्धकारम्।।

  1. लक्ष्मीर्मेधा धरा पुष्टिर्गौरी तुष्टि: प्रभा धृति:।

एताभि: पाहि तनुभिरष्टाभिर्मां सरस्वति।।

Download सरस्वती माता के श्लोक in PDF

Also Read:-

Tulsi Mata Ki Kahani | Aarti |Laabh in Hindi |PDF

Benefits of Saraswati Puja

सरस्वती माता की पूजा से लाभ

1- ऐसा कहा जाता है कि मां सरस्वती वाणी की देवी है, इसलिए मीडिया, ऐंकर, अधिवक्ता, अध्यापक व संगीत आदि के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बसन्त पंचमी के दिन मां सरस्वती पूजा अवश्य करनी चाहिए , इससे अवश्य सफलता मिलती है .

2 – ऐसा माना जाता है कि मां सरस्वती की पूजा करने से मन शान्त एवं प्रसन्न व तरोताजा   रहता है व वाणी में गजब का निखार भी आता है.

3 – आपको बता दें कि जिन लोगों को एकाग्रता की समस्या होती हो , वो आज से प्रतिदिन प्रातः सरस्वती वंदना का पाठ अवश्य करें . इससे निश्चित ही अच्छे व सुखद परिणाम मिलेंगे ।

4 – माना जाता है कि अगर किसी को अपनी लेखन – कला में विजय पानी है तो वह लेखन की शुरुआत करने के पहले “ऐं” अवश्य लिखे.जिससे लेखन शानदार व स्पष्ट हो जाएगा.

5 – माना जाता है कि सनातन धर्म में सरस्वती पूजा का विशेष महत्व दिया गया है. देवी सरस्वती जी को विद्या की देवी भी माना जाता है. यह ज्ञान, वाणी, बुद्धि, विवेक, विद्या और सभी कलाओं से परिपूर्ण मां सरस्वती जी हैं . बसंत पंचमी का दिन शिक्षा प्रारंभ करने, नई विधा, कला, संगीत आदि सीखने के लिए बहुत ही श्रेष्ठ व परिपूर्ण माना जाता है.

6 – ऐसा माना जाता है कि इससे घर में ताजगी भरा माहौल बना रहता है, जो आपको अपने टारगेट को अचीव करने में बहुत ही सहायता करता है. उनकी मूर्ति घर में रखने एवं रोज उसकी पूजा करने से जीवन में विजय एवं उन्नति प्राप्त होती है.

Also Read:-

Maa Saraswati Chalisa in Hindi – Benefits & Lyrics

7 – आपको ये बता दें कि माँ सरस्वती जी की पूजा से ज्ञान अर्जित करने  की बहुत शक्ति मिलती है। साथ ही इस पूजा से इंसान की सोच-विचार करने की क्षमता भी बढ़ जाती है.

8 – ऐसा माना जाता है कि सरस्वती पूजा से कला के क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को सरस्वती माँ का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

9 – ऐसी मान्यता है कि  जो जातक माँ सरस्वती का पूजन करते हैं उनका कौशल बहुत अधिक बढ़ जाता है. वह और अधिक प्रतिभाशाली भी हो जाते है.

10 – देवी सरस्वती जी की पूजा व अर्चना से काफी मानसिक शांति प्राप्त हो जाती है।

Mata Saraswati Aarti Mp3