Lord Hanuman Bajrangbali 12 names

Bajrangbali के 12 नाम |हनुमानजी| Lord Hanuman| |लाभ in Hindi

Dharma Karma
Table of Contents Hide Table

बजरंगबली  के 12 चमत्कारी नाम (Hanuman Ji 12 Names)

भगवान हनुमान जी के बारह नाम इस प्रकार हैं –

1. ॐ हनुमान

2. ॐ अंजनी सुत

3. ॐ वायु पुत्र

4. ॐ महाबल

5. ॐ रामेष्ठ

6. ॐ फाल्गुण सखा

7. ॐ पिंगाक्ष

8. ॐ अमित विक्रम

9. ॐ उदधिक्रमण

10. ॐ सीता शोक विनाशन

11. ॐ लक्ष्मण प्राण दाता

12. ॐ दशग्रीव दर्पहा

बजरंगबली  नाम की महिमा (Lord Hanuman)

राम भक्त हनुमान –

हनुमान (बजरंगबली नाम) रामायण में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में प्रधान हैं. हनुमान जी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ था . वाल्मीकि रामायण के अनुसार हनुमान एक वानर वीर थे. हनुमान जी भगवान राम के सबसे बड़े भक्त माने जाते हैं.

Also Read :-

Shree Hanuman Chalisa in Hindi (हनुमान चालीसा हिंदी)- Benefits & Lyrics

हनुमान नाम की शक्ति –

यह भी कहा जाता है कि हनुमान जी के नामों का उच्चारण करने से सभी प्रकार के कष्ट तथा भूत – प्रेतों से छुटकारा मिल जाता है. हनुमानजी के नाम लेने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

हनुमान जी के अन्य नाम –

हनुमान जी को बजरंगबली, पवन पुत्र, अंजनी पुत्र भी कहा जाता है. इन्द्र के वज्र से उनकी ठुड्डी टूट जाने के कारण उनको हनुमान का नाम दिया गया.

Also Read :-

Hanuman aarti in Hindi (aarti kije hanuman Lala ki)- Benefits & Lyrics

कब मनायी जाती है हनुमान जयंती

चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है. हनुमान भक्त इस दिन को बहुत ही धूम धाम से मनाते हैं .

हनुमान जी के माता पिता –

हनुमान की माता देवी अंजना तथा पिता वानरराज केसरी थे.

Also Read :-

Sunderkand Path के चमत्कारी लाभ | हैरान कर देंगे ये फायदे

किसके अवतार हैं हनुमान जी

हनुमान जी परम ज्ञानी के साथ-साथ बाल ब्रह्मचारी भी थे. हनुमान जी को भगवान शिव का ही अवतार माना जाता है. हनुमान जी का मुख्य अस्त्र गदा माना जाता है. हनुमान जी का मकरध्वज नाम का एक बेटा भी था. उन्होंने अपना पूरा जीवन अपने भगवान श्रीराम समर्पित कर दिया.

प्रसाद –

हनुमान जी को प्रसाद में बूंदी के लड्डू बहुत प्रिय होता है.

हनुमान जी का प्रिय दिन –

हनुमान जी की पूजा मंगलवार और शनिवार को की जाती है.

Also Read :-

Rahu Beej Mantra | भयानक दृष्टि से बचें | Benefits| जाप विधि

बजरंगबली के नाम का जाप  (Hanuman Ji Names)

बजरंगबली नाम के जाप से लाभ

  1. यह माना जाता है कि आप मंगलवार के दिन 108 बार भगवान श्री हनुमान जी का जाप इन मंत्रों से करते हैं , तो आपकी सभी संकट आसानी से दूर हो जाते हैं.
  • ज्योतिशास्त्र के अनुसार यह कहा जाता है कि भगवान श्री हनुमान जी की पूजा ,आराधना करने से संपत्ति, नौकरी, रोजगार, यश और मान – सम्मान जैसी हर कामों में कोई भी बाधाएं उत्पन्न नहीं होती हैं .
  •  उनकी उपासना करते रहने से सभी कार्य शुभ तरीके से पूर्ण होते रहते हैं.
  • हनुमान जी को संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है भगवान श्री हनुमान जी अपने भक्तों की हर पीड़ा को जल्दी ही हर लेते है .
  • मंगलवार के दिन इन 9 मंत्रों से भगवान श्री हनुमान जी की पूजा ,अर्चना करने से सभी विघ्न-बाधाएं दूर हो जाती हैं.

हनुमान जी के नाम के जाप करने की  विधि

  • ज्योतिशास्त्र के अनुसार भगवान् हनुमान के पूजन के लिए सबसे पहले व्यक्ति को स्नान करके शुद्ध होना चाहिए.
  • तत्पश्चात पूर्व दिशा की ओर आसन लगाकर बैठना चाहिए. फिर उसके सामने श्री हनुमान जी की प्रतिमा या फिर राम दरबार का चित्र हो तो उत्तम माना जाता है.
  • हाथ में चावल, पुष्प और दूर्वा लेकर मंत्रों का उच्चारण कर हनुमान जी का ध्यान करना चाहिए.
  • हनुमान जी का ध्यान करने के बाद हाथ में लिए पुष्प व अन्य सामग्री हनुमान जी को अर्पित करनी चाहिए और रामदरबार के समक्ष हनुमानजी का ध्यान करने से श्री राम की कृपा भी प्राप्त होती है.
  • हनुमानजी को गंध, सिंदूर, कुमकुम, चावल, फल व हार भी चढ़ाना चाहिए.

Also Read :-

Guruvar Vrat Katha | ब्रहस्पतिवार व्रत कथा | नियम | विधि | लाभ

पूजा में ध्यान देने वाली योग्य बातें

हनुमान जी की पूजा करते समय ध्यान देने वाली बातें इस प्रकार हैं –

1.ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करना चाहिए

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, यह कहा जाता है कि प्रभु हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे इसीलिए जब भी उनकी पूजा की जाती है तब ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करना चाहिए. अगर आप भी मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं तो ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करें.

2. पूजा करने से पहले स्नान जरूर करना चाहिए

ध्यान रहे कि भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से पहले जातकों को स्नानादि जरूर कर लेना चाहिए तथा भगवान हनुमान जी की पूजा करते समय हमेशा साफ-सुथरे वस्त्रों को भी धारण करना चाहिए.

3. स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए

अगर आप भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो उनकी पूजा करते समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इससे भगवान हनुमान जी बहुत ही होते हैं इसीलिए उनकी पूजा करने से पहले अपने पूजा घर में और खुद की साफ-सफाई जरूर कर लेना चाहिए.

4.स्त्री को इस तरह से चोला अर्पित करना चाहिए

कहा जाता है कि अगर कोई महिला भगवान हनुमान जी को चोला अर्पित करने की इच्छा रखती है तो उसे अपने घर के किसी पुरुष सदस्य या पंडित जी के द्वारा चोला अर्पित करवाना चाहिए.

5. नमक का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है तथा व्रत भी रखता है तो उसे नमक का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए और भगवान हनुमान जी की पूजा-आराधना विधि – विधान के अनुसार करना चाहिए.

उपसंहार

वह भगवान शिवजी के 11वें रुद्रावतार, सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं. रामायण के अनुसार वे जानकी के अत्यधिक प्रिय हैं. इस धरा पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं. हनुमान जी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ.

कहा जाता है कि भगवान हनुमान जी को भगवान शिव जी का अवतार मानते हैं और बजरंगवली को सिन्दूर भी अति प्रिय लगता है जो भक्तगण भगवान हनुमान जी को सिन्दूर चढाते हैं  उसकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण हो जाती हैं और अपार खुशियाँ आती हैं.

Hanuman Names- Names Of Lord Hanuman

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको names of lord hanuman ज़ुरूर पसंद आये होंगे आप रोजाना इनका जाप कर के अपने जीवन में खुशियाँ लायेंगे .