PRABHU SHREE RAM KE CHAMATKARI MANTRA HELLOZINDGI.COM

Ram Mantra for Success| सटीक मंत्र | Siddhi | Benefits

Dharma Karma

About Lord Ram in Hindi

श्री राम भगवान विष्णु के 7वे अवतार माने जाते हैं. श्री राम राजा दशरथ के बड़े पुत्र थे जिन्होंने अपने पिता के एक आदेश पर राज पाठ छोड़ कर वनवास ले लिया था और वहाँ जा कर के रावण का वध किया. भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है क्यों की वह बिल्कुल वैसे ही थे जैसे एक पुरुष को होना चाहिए. भगवान राम इंसानों के साथ देवताओं को भी धैर्य, बलिदान और कर्तव्य का पाठ पढ़ाते आयें हैं. श्री राम जी की पूजा भारत के बाहर और कई देशों मे की जाती है और श्री राम जपने से ही भक्तों के सारे कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं.

Also Read:-

Shri Ram Chalisa in Hindi – Benefits & Lyrics

RAM MANTRA SE MILTI HAI SAFALTA HELLOZINDGI.COM

Ram Mantra for Success-

यदि आपके मन में भी कुछ ऐसी कामना है जिसे आप शीघ्र ही पूरा करना चाहते हैं तो प्रभु श्री राम के इन मंत्रों के जाप करने से आप को ईश्वर की असीम कृपा प्राप्त होगी एवं आपकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होगी.

Also Read:-

Rahu Beej Mantra | भयानक दृष्टि से बचें | Benefits| जाप विधि

इन मन्त्रों की विशेषता ये है की ये देखने में छोटे साधारण से दिखाई देते हैं लेकिन यदि इन मन्त्रों की छिपी हुई शक्ति के विषय में बात करें तो ये अपने आप में किसी गुप्त रहस्य से कम नहीं हैं. अगर सच कहा जाये तो हर किसी व्यक्ति का ऐसा भाग्य भी नहीं होता की वो इनका जाप करे. इन मन्त्रों का जाप करने वाले भी बहुत भाग्यशाली होते हैं.

अपनी किसी विशेष मनोकामना पूर्ती के लिए करें ये मंत्र . विशेषकर यदि आप रोजगार एवं ऐश्वर्य की कामना रखते हैं तो यथाशक्ति 11-21-51 माला करें. बाद में सामर्थ्य के अनुसार हवन अवश्य करें. उसके उपरान्त प्रतिदिन 1 माला का जाप करें.

Also Read:-

Ma Durga- माता को प्रसन्न करने के मन्त्र | लक्ष्मी | सौभाग्य | मोक्ष

हर प्रकार की सफलता प्राप्ति के लिए – Ram Mantra for Success

ॐ राम ॐ राम ॐ राम ह्रीं राम ह्रीं राम श्रीं राम श्रीं राम – क्लीं राम क्लीं राम। फ़ट् राम फ़ट् रामाय नमः

श्री राम की असीम भक्ति पाने के लिए

श्री राम: शरणं मम:

Also Read:-

Shree Hanuman Chalisa in Hindi (हनुमान चालीसा हिंदी)- Benefits & Lyrics

सर्व सिद्धि हेतु प्रभु श्री राम जी का ध्यान मंत्र-

ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम, लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम ! श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !

संकट में फसे व्यक्ति सहायता हेतु निम्न मंत्र का जाप करें –

लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्। कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये॥ — आपदामपहर्तारं दातारं सर्वसम्पदाम्। लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम्।।

यदि आप ग्रह क्लेश से परेशान हैं तो क्लेश मुक्ति के लिए आप निम्न मंत्र का जाप करें –

हे रामा पुरुषोत्तमा नरहरे नारायणा केशवा। गोविन्दा गरुड़ध्वजा गुणनिधे दामोदरा माधवा॥ हे कृष्ण कमलापते यदुपते सीतापते श्रीपते। बैकुण्ठाधिपते चराचरपते लक्ष्मीपते पाहिमाम्॥

Also Read:-

Lyrics of Hey Ram Bhajan in Hindi | राम नाम महिमा

जीवन में यदि कोई बड़ी परेशानी या आपदा न हो तो भी प्रतिदिन प्रभु श्री राम के स्मरण हेतु निम्न मंत्र का जाप करें –

|| श्री राम जय राम जय जय राम ||

मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए –

|| श्री रामचन्द्राय नमः ||

किसी लम्बे समय से चली आ रही विपत्ति से निजात पाने के लिए-

|| राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे । सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने ||

पाप मुक्ति एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम से प्रेम के लिये –

|| नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट ||

|| लोचन निजपद जंत्रित जाहि प्राण केहि बाट ||

प्रभु श्री राम का नाम अपने आप में किसी महामंत्र से कम नहीं है. विशेषता ये है की ये अत्यंत सरल एवं भक्तों के अनुकूल है. प्रभु श्री राम के नाम की महिमा वाकई अपरंपार है. इस बात के तो उदहारण मौजूद हैं कि राम नाम के जप मात्र से हमारे बड़े बड़े ज्ञानियों एवं मनीषियों ने ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति की है इसी कारण से कहा जाता है की राम मंत्र एक तारक मंत्र है. इस मंत्र का जाप सहज ही सभी दुःखों का नाश करता है.