DC Full Form In Hindi | What is DC

Full Form in Hindi

दोस्तों  DC की फुल फॉर्म हिंदी में होती है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of DC in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि DC क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने DC का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of DC Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

डीसी का अर्थ

आपको यह बता दें कि डीसी का अर्थ डायरेक्ट करंट होता है जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है डायरेक्ट अर्थात सीधा या फिर एक ही दिशा में।

जैसा कि हम लोग यह भी जानते हैं कि करंट दो तरह के होते हैं अल्टरनेटिंग करंट या एसी भी जिसको कहते हैं तथा डायरेक्ट करंट जिसको डीसी भी कहकर पुकारते हैं.

दरअसल DC एक ऐसा अब्बरेविएशन है, जो इलेक्ट्रिकल फील्ड में प्रयोग होता है, एडमिनिस्ट्रेटिव या प्रशासनिक फील्ड में इसका इस्तेमाल भी होता है, स्थानों के नाम के लिए भी इसका प्रयोग होता है, तथा कॉमिक्स में भी इसका बहुत ही फेमस उपयोग भी है।

Also Read-17 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

डीसी का इतिहास

आपको यह बता दें कि थॉमस अल्वा एडिसन ने 18 वीं सदी में डीसी करंट का आविष्कार भी किया था आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 19 वी सदी के आरंभ में अमेरिका में हर कार्य के लिए डीसी करंट ही प्रयोग होता था। परन्तु डीसी करंट के ट्रांसमिशन लॉसेस को देखते हुए बहुत जल्द ही एसी करंट का प्रचलन अधिक बढ़ गया।

Also Read-OK Full Form In Hindi | What Is The Full Form Of OK

डायरेक्ट करंट का स्रोत

डायरेक्ट करंट के लिए बहुत सारे स्त्रोत हैं जैसे – बैटरी, सोलर सेल्स एवं रेक्टिफायर.।

ध्यान रहे कि अभी जो हम लोग अपने घर में घरेलू इक्विपमेंट में डीसी करंट का इस्तेमाल करते हैं वह सब एसी करंट को ही कन्वर्ट किया जाता है।

जैसे कि हमारे घर के टेलीविजन में हम सप्लाई तो AC करंट देते हैं यदि एक ट्रांसफार्मर की सहायता से हमारा टेलीविजन उसे DC में कन्वर्ट करता है तथा फिर उसका इस्तेमाल भी करता है।

अपनी आवश्यकता के अनुसार इसे बहुत ही सरलता से हम एसी को डीसी में तथा डीसी को एसी में कन्वर्ट भी कर सकते हैं एसी को डीसी में कन्वर्ट करने के लिए रेक्टिफायर का प्रयोग किया जाता है। जबकि डीसी को एसी में कन्वर्ट करने के लिए इनवर्टर का इस्तेमाल भी किया जाता है।

Also Read-Akbar Birbal Stories in Hindi with Moral | मनोरंजक कहानियां

लाभ-

  • आपको यह बता दें कि डीसी करंट का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इसको सरलता से स्टोर भी किया जा सकता है आज हर जगह डीसी करंट का इस्तेमाल होता है तथा इसने हमारे लाइफ को बहुत हद तक बदल दिया है और इसका यह क्वालिटी की इस को सरलता से स्टोर भी किया जा सकता है इसने ही इसे इतना यूज़फुल भी बनाया है।
  • दरअसल बहुत सारे घरेलू इक्विपमेंट्स जब डीसी पर ऑपरेट होते हैं तो बहुत अधिक एफ्फिसेंटली कार्य भी करते हैं यह भी डीसी करंट का एक बहुत बड़ा लाभ होता है।
  • ऐसा कहा जाता है कि जब पावर ट्रांसमिशन की बात आती है वतो हां भी DC बहुत काम आता है बहुत ही लंबी दूरी के पावर ट्रांसमिशन में बहुत ही हाई वोल्टेज का डीसी करंट का इस्तेमाल किया जाता है।
  • डीसी करंट का एक और लाभ यह होता है कि जब हम घरेलू इक्विपमेंट्स में प्रयोग करते हैं तो उसका मैक्सिमम वोल्टेज लेवल कम से कम 12 से 48 होता है तो वह किसी भी तरह से खतरनाक बिल्कुल भी नहीं होता है, अर्थात आपको इस करंट से कोई शॉक नहीं लग सकता है।
  • आपको बता दें कि डायरेक्ट करंट का एक बहुत ही बड़ा लाभ यह है कि आप इसको कहीं भी प्रयोग कर सकते हैं बैटरीज एवं सोलर सेल की सहायता से आप कहीं भी इंसटैंटली डीसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Read-15 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

नुकसान

आपको बता दें कि डीसी करंट का सबसे बड़ा नुकसान इसका ट्रांसमिशन लॉस ही होता है लो वोल्टेज पर ट्रांसमिशन लॉस बहुत ही अधिक होता है जैसे कि यदि आप कम से कम 12 वोल्ट के पावर को 20 मीटर दूर भी ले जाना चाहते हैं, तो पावर लॉस बहुत अधिक हो जाता है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि डीसी करंट का एक दूसरा नुकसान यह भी है कि एसी को डीसी में कन्वर्ट करना अधिक सरल भी है जबकि डीसी को एसी में कन्वर्ट करना थोड़ा कठिन भी है.

Also Read-18 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

डीसी के दो भाग

Lossy – दरअसल हानिपूर्ण संपीड़न विधि में, डेटा का कुछ हिस्सा पूरी तरह से हटा दिया जाता है या फिर खो जाता है. क्योंकि यह उसकी पहचान करता है तथा फिर ट्रांसमिशन से पहले अनावश्यक जानकारी को भी हटा देता है।

Lossless – आपको यह बता दें कि दोषरहित संपीड़न विधि में, किसी भी सांख्यिकीय अतिरेक को पहचानने एवं समाप्त करने के माध्यम से संपीड़न भी किया जाता है. उदाहरण के लिए, जब हम किसी डेटा स्रोत को संचारित करने से पहले उसे एनकोड करते हैं, तो उसका आकार प्रभावी रूप से एकदम कम हो जाता है तथा डेटा भी बरकरार एवं अपरिवर्तित होता रहता है।

उपयोग

दरअसल डीसी करंट का सबसे बड़ा उपयोग ऑटोमोबाइल्स में होता है आप आज के इस बढ़िया ऑटोमोबाइल सेक्टर की कल्पना डीसी करंट के बिना बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं।

छोटा गाड़ी हो या फिर बड़ा गाड़ी या फिर एरोप्लेन हो हर स्थानों पर आपको डीसी करंट बैटरी के थ्रू प्रयोग होता है।

आपको बता दें कि टेलीकम्युनिकेशन में भी डीसी करंट का इस्तेमाल होता है यहां पर कम से कम 48 वोल्ट से लेकर 72 वोल्ट का करंट इस्तेमाल किया जाता है।

आपको बता दें कि किसी भी प्रकार की कोई बैटरी चार्ज करने के लिए सिर्फ DC सप्लाई का प्रयोग किया जा सकता है. इसीलिए DC करंट को बैटरियों में स्टोर भी किया जा सकता है परन्तु एसी करंट को स्टोर बिल्कुल भी नहीं कर सकते. इलेक्ट्रोप्लेटिंग के काम में भी DC सप्लाई का प्रयोग किया जाता है. टेलीविजन , रेडियो, कंप्यूटर, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के सभी काम डीसी सप्लाई पर निर्भर करते हैं. करंट को मापने के यंत्र जैसे कि मल्टीमीटर टेस्टर आदि में DC सप्लाई का प्रयोग किया जाता है।