DP Full Form In Hindi Full Form of DP

DP Full Form In Hindi | Full Form of DP

Full Form in Hindi

दोस्तों DP की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Display Picture.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of DP in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि DP क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने DP का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of DP Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

DP का फुल फॉर्म

दरअसल सोशल मीडिया में इस्तेमाल होने वाले शब्द डीपी या DP का फुल फॉर्म ‘डिस्प्ले पिक्चर’ (Display Picture) होता है । सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram आदि पर DP शब्द बहुत ही अधिक इस्तेमाल किया जाता है । WhatsApp DP के पश्चात से यह DP शब्द बहुत ही चलन में आया है ।

कहा जाता है कि DP शब्द का इस्तेमाल सोशल मीडिया के अंदर अपनी प्रोफाइल पिक्चर के लिए ही अवश्य किया जाता है । WhatsApp DP के पश्चात से यह DP शब्द बहुत ही अधिक फेमस हुआ है ।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर यह अवश्य देखने को मिलता है कि लोग अपने मित्रों को नई DP के बारे में बताते है या फिर अन्य लोगों की DP पर कमेंट एवं लाइक भी अवश्य करते है । इसे Profile Pictures बोलने के स्थान पर DP शब्द का अधिक इस्तेमाल भी भलीभांति किया जाता है, क्योकि DP एक छोटा एवं बहुत ही सरल शब्द माना गया है ।

ऐसा मानना है कि जब भी हम सोशल मीडिया पे अपना नया अकाउंट बनाते हैं तो उस सोशल मीडिया में हमारा एक प्रोफाइल बन जाता है जिसमे हमारे बारे में कुछ आवश्यक डिटेल भी दिए गये होते हैं जैसे हमारा नाम, हमारा ईमेल, कांटेक्ट, लोकेशन आदि पर इसके साथ – साथ उस प्रोफाइल में हमारा एक फोटो भी लगा होता है जिसे आमतौर पर profile pic या प्रोफाइल फोटो के नाम जाना जाता है तथा इसी profile pic को DP भी कहते हैं।

Also Read-Animal Names in Hindi & English with Pictures (पशुओं के नाम)

DP Upload कैसे करे –

आप अपने प्रोफाइल पर कितनी बार भी DP change अवश्य  कर सकते है. इसका कोई भी लिमिट बिल्कुल नहीं होता है परन्तु यदि बहुत अधिक ऐसा लगातार करते है तो आपका अपलोड आइकॉन कुछ समय के डिसएबल अवश्य हो जाता है.

जब भी आप अपने प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करेंगे तो यह एक पोस्ट के रूप में फेसबुक पर शेयर भी हो जाता है एवं प्रोफाइल के साथ जुड़े लोगो के नोटिफिकेशन भी चला जाता है. परन्तु WhatsApp, Twitter पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है.

Also Read-Animal Names in Hindi & English with Pictures (पशुओं के नाम)

DP से क्या फायदे है

  • N – Name
  • I – ID (Email, username, Phone number)
  • P  – Profile Picture OR Display Picture

यह तीन factor social media या messaging के लिए बहुत ही important है क्योकि यदि हमें किसी मनुष्य के बारे में इन तीनो में से किसी भी दो factor के बारे में पता है तो हम उसे तुरंत अप्व्श्य पहचान सकते है. जैसे कि

नाम एक Common Factor है तो यह हमारे friends में दो या दो से अधिक लोगो का same हो सकता है तथा Id Unique होते हैं ऐसे में यदि किसी मनुष्य का नाम एवं उसकी ID पता है तो हम तुरंत उसको समझ जायेंगे कि वह कौन सा व्यक्ति है. इसके यदि हमें किसी का ID पता है परन्तु नाम बिल्कुल भी नहीं पता है, तो हम उसे बिल्कुल भी पहचान नहीं सकते हैं. परन्तु यदि उसके ID के साथ-साथ हमारे पास उसका Photo अर्थात Display Picture है तो हम उसे बहुत ही जल्दी से पहचान सकते हैं

Also Read-Dard e Dil Shayari ,Dard Hindi Shayari in Hindi

आपको बता दें कि Display Picture या DP का सबसे बड़ा लाभ यही कि यदि हमें किसी Unknown number message आता है एवं उसके साथ उस मनुष्य का Profile picture होता है तो यदि हमारे पहचान का मनुष्य होता है तो हम उस व्यक्ति का नाम बहुत जल्दी पता लगा लेते हैं

वैसे तो DP का कोई भी प्रकार नहीं होता DP का मतलब केवल Profile Picture ही होता है तथा कुछ नहीं, परन्तु अलग – अलग  सोशल मीडिया में इसे अलग – अलग नाम से बोला जाता हैं जैसे-

Also Read-Mind Question In Hindi With Answer और पहेली और उत्तर

  • व्हाट्सअप के account में प्रयोग किये जाने वाले फोटो को व्हाट्सअप डीपी कहते हैं। 
  • Facebook account पर इस्तेमाल किये जाने वाले Profile Picture को Facebook DP कहते हैं परन्तु जब हम Facebook पर अपनी फोटो शेयर करते हैं तो उसे DP नहीं कहते। 
  • इसी तरह Instagram account पर प्रयोग किये जाने वाले फोटो को Instagram ID कहते हैं   

उसी तरह Twitter account पर इस्तेमाल किये जाने वाले फोटो को Twitter ID कहते हैं।

Also Read-Hindi Paheliyan With Answer और Funny Riddles In Hindi