ERP Full Form In Hindi ERP Ka Full Form Kya Hota Hai

ERP Full Form In Hindi | ERP Ka Full Form Kya Hota Hai

Full Form in Hindi

मित्रों ERP की फुल फॉर्म  Enterprise Resource Planning होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of ERP in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि ERP ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं ERP ka full form Hindi Mai. 

ERP की फुल फॉर्म

आपको बता दें कि ERP की फुल फॉर्म Enterprise Resource Planning होती है. ERP को हिंदी मे उधग्म संसाधन योजना भी कहते है. … ERP Software की मदद से हम अपने Business से जुड़े हुए सभी Data को एकदम बढ़िया तरीके से Store भी कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर से Data को बहुत ही सरलता से स्टोर तथा मैनेज भी किया जा सकता है.

ऐसा कहा जाता है कि ईआरपी एक बिज़नेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है, जो इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर छोटी- बड़ी कंपनी के द्वारा ही निष्ठापूर्वक किया जा रहा है | यह कंपनियां इस सॉफ्टवेयर के द्वारा अपने बिज़नेस को भी खूब अच्छी तरह से मैनेज करती है | इसके द्वारा हम बिज़नेस से जुड़े हुए सभी डाटा को एकदम सुरक्षित रखते हैं | इस सॉफ्टवेयर के द्वारा डाटा को बहुत ही सरलता से स्टोर एवं मैनेज किया जा सकता है | इसमें से डाटा के चोरी होने या खोने की सम्भावना बहुत ही कम होती है | एक ही समय में इसे कई उपयोगकर्ताओं के द्वारा एक्सेस भी किया जा सकता है | ईआरपी सॉफ्टवेयर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो प्रकार के उपलब्ध रहते हैं.

Also Read-WTO Full Form In Hindi | What Does WTO Stands For

ERP सिस्टम की विशेषताएं

आपको बता दें कि ERP सिस्टम क्या होता है यह तो आप जान गए होंगे. मित्रों अब हम आपको की ERP सिस्टम की सबसे बड़ी मुख्य विशेषता के बारे में बताने जा रहे है. ERP सिस्टम एक Shared Database होता है जो विभिन्न Units द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कई कार्यों का समर्थन भी भलीभांति करता है. मित्रों जैसे कि Accounting तथा Sales एक ही जानकारी पर भरोसा कर सकते हैं

Also Read-OK Full Form In Hindi | What Is The Full Form Of OK

ERP के फायदे

आपको यह भी बता दें कि ERP के बहुत से लाभ होते हैं जैसे कि –

  • ऐसा कहा जाता है कि ERP के इस्तेमाल से पेपर के काम मे बिल्कुल कमी आ जाती है.
  • दरअसल ERP से Data किसी भी स्थान को बहुत ही सरलता से देखा जा सकता है.
  • ERP मे Data को सरलता से स्टोर एवं मैनेज भी किया जा सकता है.
  • ERP से पुराने Data को तलाशने की Accuracy भी बहुत बढ़िया हो जाती है.

ERP मे Data बिल्कुल अलग – अलग जगह पर न होकर केवल एक ही जगह पर उपस्थित रहता है.

Also Read-15 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

ईआरपी नुकसान –

  • आपको बता दें कि ईआरपी सिस्टम एक बहुत महंगा सॉफ्टवेयर होता है।
  • ईआरपी सॉफ्टवेयर में हम एक सीमा मे डेटा स्टोर को निश्चित रूप से कर सकते हैं।

ERP सिस्टम मे डेटा एक पर खतरनाक होने पर व्यक्तिगत डेटा को बहुत ही खतरनाक बन जाता है।

Also Read-Q नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

उपयोग

आपको यह भी हम बता दें कि वर्तमान समय में ईआरपी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बैंक, स्कूल, फैक्ट्री, गवर्नमेंट ऑफिस, प्राइवेट ऑफिस आदि कई जगहों पर अवश्य किया जा रहा है | इसके द्वारा आप अपने व्यापार या बिज़नेस से जुड़े हुए सभी प्रकार के डाटा को एकदम सुरक्षित भी किया जा सकता है | सुरक्षित होने के पश्चात इस डाटा का एकदम बढ़िया तरीके से मैनेज भी किया जा सकता है | इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग बड़े संगठन के द्वारा अधिक किया जाता है | यह सॉफ्टवेयर बाजार में बहुत से मॉड्यूल में उपलब्ध है | ईआरपी सॉफ्टवेयर मॉड्यूल का अपना एक कार्यात्मक क्षेत्र भी निर्धारित रहता है | इसका इस्तेमाल कंपनी के द्वारा अच्छी प्रोडक्टिविटी एवं प्रेजेंटेशन के लिए भी किया जाता है |

Also Read-R नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

ईआरपी मॉड्यूल के नाम –

आपको बता दें कि ईआरपी मॉड्यूल के नाम इस प्रकार है-

  • Financial Accounting
  • Supply Chain Management
  • Inventory
  • Purchasing
  • Human Resources
  • Project management
  • Customer Relationship Management

ERP के फीचर :

  • आसान डैशबोर्ड
  • API
  • Multi branch
  • Multi company
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
  • Inventory management
  • अकाउंटिंग
  • Invoicing
  • मोबाइल ऐप

Bulk एसएमएस और ईमेल

आपको बता दें कि एक कंपनी में HR Department, sales Department एवं ऐसे ही कई सारे Department होते हैं.  जो इन सब का Database दूसरे के साथ Share भी होता है.यह Database इसलिए Share होता है जैसे कभी आपने Amazon या Flipkart जैसी Online कंपनियों से कोई वस्तु Shopping की हो और वह वस्तु आपको पूरी तरह से पसंद नहीं आई हो और आपने उसे तुरंत लौटा दिया हो परन्तु आपका Amount Pending में है. किन्तु अब इसके लिए Account Department जिम्मेदार होगी क्योंकि Sales department ने तो अपना कार्य कर दिया है

इसलिए आपका Data Account department के साथ भी शेयर होगा कि आपने products कितने रुपए का लिया था तथा अभी आपको कितना देना बाकी है इसलिए आपका Data पूरी कंपनी में Internally Share होता है.

ERP का भविष्य

आप सबको यह पता है कि आज कल सारी कंपनियां (Ai) artificial intelligence पर काम कर रही हैं. ERP जो हर Software का integrate है आजकल ERP artificial intelligence एवं machine learning पर Depend होता है.ताकि हर वस्तु Automatic हो जाए तथा बहुत बढ़िया सपोर्ट भी मिले एवं यह सब तब होगा जब उनके पास Database होगा तब उनकी कंपनी की ग्रोथ भी बहुत अधिक बढ़ जाएगी.