EVM Full Form In Hindi What is EVM

EVM Full Form In Hindi | What is EVM

Full Form in Hindi

मित्रों EVM  की फुल फॉर्म Electronic Voting Machine होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of EVM in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि EVM ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं EVM ka full form Hindi Mai.

EVM की फुल फॉर्म

आपको बता दें कि EVM की फुल फॉर्म “Electronic Voting Machine” होती है, दरअसल EVM एक machine है और इसका इस्तेमाल मतदाता अपना मत किसी भी political party को देने के लिए अवश्य करता है. EVM में अलग अलग candidate के लिए separate buttons नियुक्त भी होते हैं तथा इन buttons के ऊपर उस party का चिन्ह भी होता है. इन सभी buttons को electronic ballot बॉक्स के साथ cable के माध्यम से connected भी किया जाता हैं. हमारे भारत में इस मशीन का आविष्कार सन 1980 में “एम.बी. हनीफा” ने किया था. इस मशीन को उन्होंने “इलेक्ट्रॉनिक संचालित मतगणना मशीन” के नाम से 15 अक्तूबर सन 1980 को पंजीकृत भी करवाया था.

ऐसा कहा जाता है कि EVM में दो units होते हैं, पहले unit को control unit तथा दूसरे unit को balloting unit कहते हैं. जैसा कि आप यह जानते हैं इन दोनों unit को एक दूसरे के साथ एक five-meter cable के माध्यम से जोड़ा जाता है तथा जब एक मतदाता वोट करने के लिए किसी एक button को press करता है, जो किसी भी candidate या फिर पार्टी का हो सकता है, मतदाता द्वारा button को press करने के तुरंत पश्चात् ये machine अपने आपको lock कर देता है, मित्रों ऐसे में EVM को open करने के लिए एक नए ballot number की ही आवश्यकता होती है और यदि मतदाता के पास ballot number नहीं है तो इस machine को खोलना सम्भव नहीं. EVMs ये ensure करवाता है कि एक व्यक्ति केवल एक ही बार vote कर सकता है.

Also Read-ATM Full Form In Hindi | What Is The Full Form of ATM

ईवीएम की उत्पत्ति

सन 1889 में न्यूयॉर्क चुनाव में पहली यांत्रिक वोटिंग मशीन का पेटेंट कराया गया था. वर्षों से, सिस्टम ने व्यापक स्वीकृति प्राप्त की, तथा evm संक्षिप्त नाम लोगों के लिए अधिक समझ में आया. इसने एक पैर जमा लिया तथा इसे और संशोधित किया गया. सन 1965 के कैलिफोर्निया चुनावों में छेद वाले वोटोमैटिक पंच कार्ड भी पेश किए गए थे. यह एक आधुनिक एवं तेज संचार प्रणाली थी जिसने मतदाता के नाम को बहुत ही सरलता से दर्ज किया. ज्यादातर भारत में ईवीएम मशीन ने पारंपरिक बैलेट पेपर मॉडल की जगह ले ली है, एवं इसकी लोकप्रियता इसका प्रमाण भी बन गया है.

Also Read-JCB Full Form In Hindi | What is JCB Machine

EVM की विशेषताएँ

  • इसका use बहुत सरल होता हैं, तथा इसमे कोई छेड़ खानी बिल्कुल भी नहीं हो सकती.
  • इसमे ऐसे तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिसमे एक ही व्यक्ति का दूसरा vote अंकित नहीं हो सकता यानि की एक मनुष्य एक बार ही vote दे सकते हैं. इसमें vote की गिनती को बाध्य नहीं जा सकता.
  • इसमे use होने वाले Microchip को इस तरह से डिजाइन किया गया हैं कि इसमे program के पश्चात केवल एक ही कार्य मे इसका प्रयोग किया जा सकता हैं. इसमे कॉपी भी बिल्कुल नहीं की जा सकती .
  • ये बहुत अधिक secure होता हैं.
  • आवेध मत इसके माध्यम से बहुत अधिक कम भी हो जाता हैं.
  • इसके अंकित vote को बहुत ही सरलता से गिना जा सकता हैं.
  • ये बहुत ही कम Amount मे उपलब्ध अवश्य हो जाती हैं.
  • यदि उम्मीदवार की संख्या कम से कम 64 से कम होती हैं तो वह EVM से चुनाव भी अवश्य कराया जा सकता हैं.

Also Read-ADCA Full Form in Hindi What is the Full Form of ADCA

एक EVM machine अधिक से अधिक 3840 vote दर्ज अवश्य कर सकती हैं.

EVM के लाभ

EVM के बहुत सारे लाभ हैं जो मैंने नीचे point के माध्यम से आपको दिखाया हैं.

  • जब हम इसे खरीदते हैं, तब इसका बहुत ही अधिक दाम होता हैं मगर इसके use और long term की सोचे तो ये बहुत ही लाभकारी होते हैं.
  • इसके प्रयोग से Environment को पूर्ण रूप से बचाया जा सकता हैं, क्योंकि बहुत सारे पेड़ो  को काटने से रोका जा सकता हैं. मगर ballot system मे ये लाभ बिल्कुल भी नहीं हैं.
  • इसे बैटरी की सहायता से प्रयोग किया जाता हैं, जिसकी सहायता से इसे कहीं भी use किया जा सकता हैं.
  • ये मतपत्र प्रणाली की तुलना मे बहुत ही कम खर्चीला होता हैं.
  • इसकी सहायता से बहुत जल्दी वोट को count अवश्य कर सकते हैं.
  • इसका use अनपढ़ लोग भी बहुत ही सरलता से अवश्य कर सकते हैं.

Also Read-Anjeer Ke Fayde /Labh In Hindi (अंजीर के फायदे)

इसमें वोट मे Change करना बहुत ही कठिन होता हैं.

ऐसा कहा जाता है कि भारत की दो सरकारी कंपनिया भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स निगम (Electronics Corporation of India) एवं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) ने मिलकर EVM को डिजाइन किया है | इन कंपनियों द्वारा ही ईवीएम मशीन को डेवलप किया गया,तथा इसका परीक्षण कर चुनाव आयोग में इस्तेमाल भी किया जाने लगा | इसके अतिरिक्त अन्य उपकरणों को भी इन्ही कंपनियों द्वारा निर्मित भी किया जाता है |

सर्वप्रथम ईवीएम का इस्तेमाल सन 1998 में आयोजित विधानसभा में कम से कम 16 सीटों के लिए चुनाव किया गया,जिसमे विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की 5, राजस्थान की 5 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 6 सीटों को शामिल किया गया| उस दौरान जब ईवीएम मशीन को पहली बार ख़रीदा गया तो उसकी कीमत कम से कम 5,500 रूपए थी,जो कि वर्ष 2019 के हिसाब से आज 47,000 रूपए के आसपास जाकर बनती है | इसके पश्चात जब दूसरी बार वर्ष 2014 EVM को ख़रीदा गया तब इसकी कीमत कुल 10,500 रूपए पर पड़ी थी | इस कीमत पर एक कंट्रोल यूनिट, एक बैलटिंग यूनिट एवं बैटरी भी शामिल है |

Also Read-OK Full Form In Hindi | What Is The Full Form Of OK

ईवीएम मशीन के महत्वपूर्ण तथ्य

  • ईवीएम मशीन को प्रयोग करने में बहुत ही कम ऊर्जा की ज़रूरत होती है |
  • इसे 6 वोल्ट की एल्कलाइन बैटरी द्वारा ही चलाया जाता है | इसलिए इसे बिजली रहित इलाको में भी बहुत ही सरलता से प्रयोग कर सकते हैं |
  • एक EVM मशीन में अधिकतम 3,840 वोटो को ही दर्ज अवश्य किया जा सकता है |
  • एक ईवीएम मशीन में अधिकतम 64 उम्मीदवारों के नाम को शामिल भी अवश्य किया जा सकता है |

ईवीएम मशीन में सभी उम्मीदवारों के फोटो,नाम एवं उनके चुनाव चिह्न भी दर्ज अवश्य होते हैं |