Full-Form of ECG In Hindi ECG Full Form

Full-Form of ECG In Hindi | ECG Full Form

Full Form in Hindi

दोस्तों ECG की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Electrocardiography.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of  ECG in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि  ECG क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने  ECG का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of  ECG Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

ECG का (Full Form )

आपको बता दें कि ECG का (Full Form )पूरा नाम Electrocardiogram होता है जिसको हिंदी में विद्युत यन्त्र है ECG एक प्रकार का मेडिकल टेस्ट भी होता है जो की दिल के इलाज के लिए बहुत अच्छी तरह से किया जाता है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि ECG- Electro cardio diagram एक टेस्ट के तौर पर होता है, जो आमतौर पर आपके दिल की इलेक्ट्रिकल एक्टिविटी को जांचने के लिए ही किया जाता है।

जहां आपको हम यह जानकारी दे दे कि सामान्य विद्युत गतिविधि, आपको यह इशारा भी करती है, कि आपका ह्रदय सामान्य स्थिति से काम कर रहा है यह नहीं भी।

दरअसल यह प्रक्रिया के माध्यम से दिल की विद्युत गतिविधि को कागज पर लाइन ट्रेसिंग के रूप में भी दर्शाता है, जो एक वेव के समान नजर आती है। यदि आपके दिल में कोई दिक्कत है, या किसी तरह की कोई कठिनाई है, तो इस प्रक्रिया को ठीक भी किया जाता है, जो कि एक रिस्क रहित प्रक्रिया मानी जाती है।

आपको यह भी बता दें कि यह आपके शरीर जैसे हाथ, पैर या छाती पर विशेष जगहों पर इलेक्ट्रोड रखकर भी किया जाता है।

Also Read-G नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

ईसीजी(ECG) की आवश्यकता

हमें ईसीजी की आवश्यकता इन महत्वपूर्ण बातों का पता लगाने के लिए होती है, जो यह महत्वपूर्ण माने जाते हैं।

आपको यह भी बता दें कि ECG टेस्ट हार्ट की Electrical Activities को एक ग्राफ के रूप में प्रदर्शित भी करता है। यह टेस्ट एक Pain Free टेस्ट है जिसमे दर्द बिल्कुल भी नहीं होता है। इस टेस्ट के पश्चात मरीज के शरीर पर अलग अलग स्थानों पर इलेक्ट्रोड्स लगा दिए जाते है। जैसे चेस्ट पर एवं हाथ पैरो पर इन इलेक्ट्रोड्स को भी लगा दिया जाता है।

आपके लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है जहां आपको हम यह बता दें कि आमतौर पर देखा गया है, कि ईसीजी कराने से शरीर को कोई बड़ी हानि बिल्कुल भी नहीं होती है,परन्तु शरीर के जिन भागों में इलेक्ट्रोड लगाए जाते हैं, उसे निकालने के पश्चात वहां सूजन एवं चकत्ते भी पड़ सकते हैं।

आपको हम यह बता दें कि अगर आप प्रतिदिन इलेक्ट्रोड को नहीं निकालते हैं, तो फिर हॉल्टर मॉनिटर की वजह से आपकी त्वचा में बहुत तेजी से जलन पैदा हो सकती है।

Also Read-पंचतंत्र सबसे रोचक मजेदार कहानियां | With Moral | Hindi Text | PDF

लाभ

अक्सर लोगों के मन में यह धारणा बनी रहती है कि ईसीजी टेस्ट बहुत अधिक महंगा होता है।आपको यह भी बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है, ना तो यह बहुत अधिक महंगा होता है, और ना ही टेस्ट करवाते समय किसी तरह की कोई शारीरिक दर्द महसूस होता है।

आप बहुत ही सरलता से लगभग 100 से 500 रूपए के अंदर इस टेस्ट को किसी भी हॉस्पिटल में भलीभांति करवा सकते हैं,

Also Read-16 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

इसीजी टेस्ट कराने के मुख्य कारण

  • दिल में दर्द का अधिक होना।
  • साँस लेने में बहुत दिक्कत होना।
  • थकान या कमज़ोरी का अहसास करना।
  • ह्रदय की धड़कन बहुत तीव्र होना।
  • दिल का ठीक प्रकार से बिल्कुल भी नहीं धड़कना।
  • ह्रदय से असामान्य आवाज़ सुनाई पड़ना ।
  • हार्ट अटैक का होना 
  • ह्रदय की मासपेशियाँ असामान्य रूप से एकदम मोटा हो जाना।

Also Read-30 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

आपको यह बता दें कि ECG करवाने से पहले इसी भी तरह का व्यायाम करने से बचना चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि व्यायाम आपके ह्रदय की धड़कनों को बहुत अधिक बड़ा देता हैं। जिससे ECG recording में कुछ परेशानी नजर आ सकती है। इसके साथ ही आपको ठंठा पानी पीने से भी बचना चाहिए यह भी आपकी रिपोर्ट को बहुत अधिक प्रभावित कर सकता है।

आपको बता दें कि ECG (Electrocardiography) होने के दौरान कोई भी चर्चा बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए तथा आपको यह भी बता दें कि इस टेस्ट में बिल्कुल भी दर्द नहीं होता हैं एवं इसमें कठिनाई से कम से कम 2 मिनट लगते हैं जिसमे आपको कम से कम 20 सेकंड तक बिना हिले – डुले लेटना होता है।

ऐसा कहा जाता है कि इसमें सीने पर छोटे छोटे पैड भी लगाए जाते हैं और वह मशीन में वायर से जोड़ दिए जाते हैं यह पैड को सीने पर भी पूरी तरह से छिपाया जाता है। जिसकी सहायता से इलेक्ट्रिक सिगनल भी छोड़ दिए जाते हैं और यह सिगनल ह्रदय के मूवमेंट को रिकॉर्ड भी कर लेते हैं जिससे आपको ह्रदय में क्या कठिनाई हैं यह सब खूब अच्छी तरह से पता चल जाता है।

Also Read-25 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

एक ईसीजी की अपनी सीमाएँ हैं:

  • आपको यह बता दें कि ईसीजी ट्रेसिंग को रिकॉर्ड करने में लगने वाले कुछ सेकंड के दौरान ही हृदय गति और लय को प्रकट करता है। यदि एक अतालता (हृदय ताल अनियमितता) केवल रुक-रुक कर होती है, तो एक ईसीजी इसे नहीं उठा सकता है, और चल निगरानी की आवश्यकता हो सकती है।
  • दरअसल कई प्रकार के हृदय रोग, जैसे कोरोनरी धमनी रोग के साथ ईसीजी अक्सर सामान्य या लगभग सामान्य होता है।

ऐसा कहा गया है कि कभी-कभी, पूरी तरह से मूल्यांकन किए जाने के बाद ईसीजी पर दिखाई देने वाली असामान्यताओं का कोई चिकित्सीय महत्व नहीं होता है।

Also Read-17 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,