Full-Form of ITI In Hindi What is ITI Full Form

Full-Form of ITI In Hindi | What is ITI Full Form

Full Form in Hindi

दोस्तों ITI की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Industrial Training Institute.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of ITI in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि ITI क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने ITI का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of ITI Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं.

Also read- DNA Full Form in Hindi | RNA Full Form IN Hindi

आपको यह बता दें कि आईटीआई (ITI) का फुल फॉर्म “Industrial Training Institute” है | हिंदी में इसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी कहा जाता है | आईटीआई एक प्रकार का कोर्स भी है | इस कोर्स में प्रवेश लेने के पश्चात आप किसी भी ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | कोर्स को पूरा करने के पश्चात आपको किसी भी टेक्निकल कंपनी में रोजगार प्राप्त हो सकता है | यह कोर्स सरकारी एवं निजी दोनों संस्थान के द्वारा ही किया जा सकता है |

Also Read- Akbar Birbal Stories in Hindi with Moral | मनोरंजक कहानियां

दरअसल आईटीआई एक प्रकार का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है | इस संस्थान में राज्य के निर्देशानुसार प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश प्रदान भी किया जाता है | इसकी स्थापना का उद्देश्य आज के समय में बहुत तेजी से बढ़ते हुए इंडस्ट्रियल एरिया के लिये मैन पावर को तैयार भी करना होता है | इसमें प्रदान किया जाना वाला प्रशिक्षण अभ्यर्थी को किसी एक व्यवसाय में कुशल भी बनाता है, इस प्रशिक्षण में व्यावहारिक ज्ञान बहुत अधिक प्रदान भी किया जाता है |

ध्यान देने वाली बात यह है कि ITI एक एजुकेशन इंस्टीटूशन है, यहां पर छात्रों को टेक्निकल कार्य का प्रशिक्षण प्रदान भी किया जाता है | आईटीआई कोर्स करने के पश्चात आपकी ट्रेड से सम्बन्धित कम्पनी में रोजगार प्राप्त भी हो जाता है | वह सभी संस्थान जो DGT के मानकों के स्टैंडर्ड्स तथा प्रोसीजर का पालन करके अपने इंस्टीटूट्स में वोकेशनल या टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्रामर्स का संचालन कर रहे है | इन्हें ही आईटीआई या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के नाम से भी जाना जाता है | यहां पर आईटीआई का अर्थ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग प्रोवाइड करने वाले संस्थान भी है |

Also Read- DNA Full Form in Hindi | RNA Full Form IN Hindi

आपको बता दें कि आईटीआई एक प्रशिक्षण संस्थान है, जो यह सरकारी एवं प्राइवेट दोनों हो सकते है | इसका निर्माण उच्च माध्यमिक विद्यालय के पश्चात छात्रों को उद्योग संबंधी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया गया है | इस प्रशिक्षण संस्थान में कुछ ट्रेडों को 8वीं के पश्चात भी किया जा सकता है एवं कुछ ट्रेडों को 10वीं के पश्चात् तथा कुछ ट्रेडों को 12वीं के बाद भी किया जा सकता है | आईटीआई उन छात्रों के लिए स्थापित किए गए, जो उच्च अध्ययन करने के बजाय कुछ तकनीकी ज्ञान भी प्राप्त करना चाहते हैं | इसका गठन महानिदेशालय रोजगार एवं प्रशिक्षण (DGET), कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय और केंद्र सरकार के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया गया है |

iti full form Full-Form of ITI In Hindi | What is ITI Full Form

Also Read- मृत्यु के बाद शव को अकेला क्यों नहीं छोड़ते | कारण एवं विश्वास

ऐसा कहा जाता है कि आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए आपको इसके प्रवेश फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा | यह प्रवेश फॉर्म प्रत्येक वर्ष जुलाई के महीने में जारी अवश्य किये जाते हैं | आईटीआई में एडमिशन मेरिट बेस पर होता है | कुछ कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी किया जाता है | प्रत्येक राज्य में इसके लिए अलग- अलग नियम हो सकते हैं |

Also Read- Health Benefits of Bael Fruit, Tips and Risks

आपको यह बता दें कि आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए छात्र की आयु न्यूनतम कम से कम 14 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गयी है | आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाती है |

Also Read- प्रथा क्या है | कितने प्रकार की होती है | अर्थ | शुरुवात

ऐसा जाना जाता है कि आईटीआई में संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों को “ट्रेड्स” के रूप में माना गया है | यह ट्रेड्स इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक ट्रैक्टर, आरएसी आदि हो सकती है | यदि पाठ्यक्रम बड़ा है तो उसकी अवधि दो वर्ष निर्धारित की जाती है | दो वर्ष में 4 सेमेस्टर होते हैं | यदि पाठ्यक्रम एक वर्ष का होता है, तो उसमे 2 सेमेस्टर होते हैं | आईटीआई के पाठ्यक्रम विभिन्न उद्योगों से सम्बंधित होते हैं, जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, निर्माण, ऑटोमोबाइल, डीजल यांत्रिकी, लिफ्ट यांत्रिकी, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, शीट धातु, इलेक्ट्रिकल, नलसाजी, वायर मैन आदि होते हैं | संस्थान के द्वारा इनमें प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है | दरअसल आईटीआई के द्वारा छात्रों को कुशल बनाया जाता है, जो किसी भी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए परम आवश्यक है | इन संस्थान को उद्योग की रीढ़ कहा जा सकता है | इसमें इच्छानुसार युवक या युवतियों को कुशल बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है |

दरअसल जब आप ITI में अपने कोर्स को कंप्लीट करने के पश्चात आपको उस कोर्स का गवर्नमेंट सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। ध्यान रहे कि ITI कोर्स को करने के पश्चात आप Government एवं Private दोनों Sector में आप Job कर सकते हैं। आपके जॉब की सेलरी अपने कौन सा कोर्स किया है, आपके स्किल्स एवं आपके अनुभव पर आधारित होती है।

अतः अगर आप कम पढ़ाई के पश्चात जॉब करना चाहते हैं तो ऐसे में ITI आपके लिए एक Best Option होता है।