IAS Full Form In Hindi Who Is An IAS Officer

IAS Full Form In Hindi | Who Is An IAS Officer

Full Form in Hindi

दोस्तों IAS की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Indian Administrative Service.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of IAS in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि IAS क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने IAS का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of IAS Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

IAS का Full Form

आपको यह बता दें कि IAS का Full Form, Indian Administration Services है. जो IAS अधिकारी को भारतीय समाज में शक्ति एवं प्रतिष्ठा का प्रतीक अवश्य माना जाता है. भारत में सभी सरकारी मशीनरी की चाबी IAS अधिकारियों के हाथों में है. यह भी जानने योग्य है कि शहर के पुलिस अधीक्षक भी अधिकतर राज्यों में IAS (DM) के तहत ही अपना कार्य करते हैं.

दरअसल आईएएस को भारतीय प्रशासनिक सेवा के नाम से पुकारा जाता है | भारतीय समाज में आईएएस को सबसे सम्मानित पद के रूप में भी अवश्य जाना जाता है | एक आईएएस ऑफिसर को भारत सरकार के द्वारा नियंत्रित भी किया जाता है | आईएएस बनने के लिए इसकी परीक्षा को उत्तीर्ण करना परमआवश्यक है | आईएएस की परीक्षा भारत में होने वाली सबसे कठिन परीक्षा में से एक है | यह अन्य परीक्षाओं की तुलना में बहुत ही प्रतियोगात्मक परीक्षा मानी जाती है | यह भारत की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी भी होती है | यह पूरे जिले का सबसे अधिक प्रभावशाली व्यक्ति माना जाता है | इसके द्वारा जिले के हर डिपार्टमेंट का मार्गदर्शन भी किया जाता है | वह डिपार्टमेंट चाहें पुलिस डिपार्टमेंट हो या हेल्थ डिपार्टमेंट सभी इसके द्वारा ही निर्देशित किये जाते हैं | केंद्र सरकार में सभी मंत्रालयों के सेक्रेटरी आईएएस अधिकारी ही होते हैं, जो केंद्र सरकार के अधीन वह चाहे कोई भी मंत्रालय हो | यह सर्विस अंग्रेजों के द्वारा ही बनायीं गयी है, उस समय इस सर्विस को हेवन बोर्न सर्विस के नाम से पुकारा जाता था |

ऐसा कहा जाता है कि एक आईएएस ऑफिसर के द्वारा सामान्यतः अपने क्षेत्र में गवर्नमेंट पॉलिसी को लागू करवाना अवश्य होता है | यह एसडीएम, एडीएम, डीएम एवं डिपार्टमेंटल कमिश्नर के रूप में काम करके पॉलिसी को लागू भी करवाते हैं | इनके द्वारा पब्लिक तथा सरकार के बीच सुलह कराने वाले मनुष्य के रूप में कार्य करना होता है | यह सरकार के निर्देश के अनुसार जनता को लाभ पहुंचाने का काम भी करते हैं | इनके द्वारा प्रशासन के दैनिक कार्यों का संचालन भी किया जाता है | एक आईएएस ऑफिसर से योजना एवं नीति के निर्माण और उनके एक्सेक्यूटिव की अपेक्षा भी की जाती है |

आपको यह बता दें कि आईएएस ऑफिसर की नियुक्ति को भारतीय गजट में सूचित भी किया जाता है | यह एक गज़ेटेड अधिकारी के रूप में भी जाना जाता है | आईएएस ऑफिसर को केवल राज्य सरकार के पास सस्पेंड करने का पूर्ण अधिकार है, राज्य सरकार उसे अपने पद से बिल्कुल भी नहीं हटा सकती है |

Also Read-UPA Full Form In Hindi | What Is The Meaning Of UPA

योग्यता (ELIGIBILITY)

आपको यह भी बता दें कि एक आईएएस अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना परम आवश्यक होता है | अभ्यर्थी को साइंस, आर्ट, कॉमर्स में से किसी भी स्ट्रीम में से ग्रेजुएट होना बहुत आवश्यक है | ग्रेजुएशन में प्राप्त होने वाले अंको की किसी भी प्रकार से कोई बांध्यता नहीं होती है | इसमें केवल ग्रेजुएट उत्तीर्ण ही पर्याप्त होता है |

Also Read-Guru Purnima Par Nibandh In Hindi | Guru Purnima Short Essay

आयु सीमा (AGE LIMIT)

दरअसल IAS अधिकारी बनने के लिए जनरल केटेगरी के छात्रों के लिए कम से कम आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच में अवश्य होनी चाहिए | जनरल केटेगरी के छात्रों सिर्फ 6 बार ही आईएएस की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाता है |

कहा जाता है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों की आयु कम से कम 21 वर्ष 35 वर्ष के बीच में होनी बहुत जरूरी है, इस केटेगरी के छात्रों को केवल नौ बार ही परीक्षा में भाग लेने की  अनुमति प्रदान की जाती है | आपको यह बता दें कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के छात्रों के लिए आयु कम से कम 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच में होना बहुत आवश्यक है | इस वर्ग के छात्रों को आईएएस की परीक्षा में बैठने के लिए अवसरों का निर्धारण बिल्कुल भी नहीं किया गया है, इस वर्ग के छात्र निर्धारित आयु सीमा के अंदर जब तक परीक्षा में भाग लेना चाहे वे जरूर ले सकते हैं |

Also Read- RAS Full Form In Hindi | What Is RAS Job

सैलरी (SALARY)

आपको यह बता दें कि एक आईएएस अधिकारी की सैलरी 60,000 से प्रारंभ होकर 2.5 लाख रूपए तक होती है, इसके अतिरिक्त इन्हें कई प्रकार के भत्ते एवं अन्य सुविधायें भी प्रदान की जाती है |

आईएएस के कार्य

ऐसा कहा जाता है कि आईएएस अधिकारी सरकार के द्वारा पास किये गए कानून को अपने जिले भर में लागू भी करवाते हैं। ये सिविल अधिकारी सरकार के साथ मिलकर कई स्तर पर नीतियों को बनाने में भी बहुत योगदान भी देते हैं। आईएएस अधिकारी का कार्य नीतियों को अवश्य तैयार करना होता है तथा मंत्रियों को विभिन्न मुद्दों पर सलाह देना, एवं कानून तथा व्यवस्था बनाए रखना इनका अधिकार होता है।

दरअसल आईएएस का कार्य राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की नीतियों के कार्यान्वयन की निगरानी करना भी बहुत जरूरी होता है। इसके साथ ही राजस्व को एकत्र करना तथा राजस्व के मामलों में अदालत के रूप में कार्य करना एवं सार्वजनिक धन के व्यय की निगरानी करना भी आईएएस की बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी होती है।

Also Read-Full Form of CID In Hindi | What is the Meaning of CID

आईएएस अधिकारी को दी जाने वाली सुविधाएं

एक आईएएस अधिकारी को दी जाने वाली सुविधाएं निम्न प्रकार से हैं

  • आपको यह बता दें कि आईएएस अधिकारी को रहने के लिए एक कोठी भी दी जाती है। 
  • मानना है कि एक आईएएस अधिकारी को आने जाने के लिए एक फोर व्हीलर भी दी जाती है। 
  • दरअसल आईएएस अधिकारी की सुरक्षा के लिए इनको सिक्योरिटी गार्ड की सुविधा भी दी जाती है।
  • कहा गया है कि एक आईएएस अधिकारी को फ्री इलेक्ट्रिकसिटी टेलीफोन या फिर बिजली बिल की सुविधा भी प्रदान की जाती है। 
  • आपको बता दें कि एक आईएएस अधिकारी को नौकर एवं रसोईया की भी सुविधा दी जाती है।

Also Read-A नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE