NCC Full Form In Hindi What is the full form of NCC

NCC Full Form In Hindi | What is the full form of NCC

Full Form in Hindi

मित्रों NCC की फुल फॉर्म National Cadet Corps होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of NCC in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि NCC ka full form kya hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं NCC ka full form Hindi mai.

NCC का फुल फॉर्म

आपको बता दें कि एनसीसी (NCC) का फुल फॉर्म “नेशनल कैडेट कोर” इंग्लिश में इसे “National Cadet Corps” होता है , जिसे हिंदी भाषा में “राष्ट्रीय छात्र सेना” या राष्ट्रीय कैडेट कोर कहा जाता है। राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

एऐसा कहा गया है कि नसीसी (NCC) की शुरुआत प्रमुख रूप से स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों के लिए की गई है | जो अभ्यर्थी एनसीसी में प्रवेश लेते हैं, तो उन विद्यार्थियों को हमारे भारत की नौसेना, वायु सेना, थल सेना  की तरफ से ट्रेनिंग भी दी जाती है | सन 1947 में  भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद भारत में सैनिकों की बहुत अधिक कमी महसूस की गई | 

Also Read-  MLA Full Form Hindi | What is MLA In Politics

NCC के मुख्य उद्देश्य 

  • आज के युवाओं में चरित्र सहचर्य, नेतृत्व, अनुशासन, धर्म निरपेक्षता, रोमांच एवं निस्वार्थ सेवा भाव का संचार  करने का एनसीसी का बहुत बड़ा मुख्य उद्देश्य माना गया है | 
  • आपको बता दें कि संघठन प्रशिक्षित एवं प्रेरित युवाओं का एक मानव संसाधन पूरी तरह से तैयार करता है एवं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करना तथा देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहना इसका बहुत बड़ा मुख्य उद्देश्य होता है | 
  • दरअसल सेना में करियर बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करना एवं उचित वातावरण प्रदान करने का काम करना इसका भी मुख्य उद्देश्य होता है | 
  • आपको यह बता दें कि एनसीसी की संस्था में कई तरह के शिविर भी लगाये जाते हैं, जिनमे अलग – अलग रूप से कैडेट्स को खूब बढ़िया तरीके से प्रशिक्षण भी दिया जाता है | एनसीसी के शिविर के कुछ नाम भी निम्न प्रकार से हैं-
  • ट्रेनिंग कैंप
  • ग्रुप कंपटीशन कैंप
  • सेना कैंप
  • स्लीपिंग कैंप
  • इंडिया ट्रैकिंग कैंप
  • इंडिया माउंटेन ट्रेनिंग कैंप

Also Read-  NCB Full Form In Hindi | NCB Means 

आपको यह भी बता दें कि एनसीसी के सर्टिफिकेट ‘C’ के धारक के लिए रक्षा सेवा में कमीशन  के लिए कई पद भी बनाये गए है – जो निम्न प्रकार से हैं

आर्मी ⇒ आपको बता दें कि IMA [इंडियन मिलिट्री एकेडमी] देहरादून एवं SSB के INTERVIEW में प्रत्येक वर्ष 64 रिक्तिया OTA  [ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी] चेन्नई शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए प्रतिवर्ष 100 रिक्तियाँ होती हैं

नौसेना ⇒ ऐसा कहा जाता है कि प्रत्येक कार्य के लिए कम से कम 6 रिक्तियां एवं SSB इंटरव्यू में पॉइंट्स का होना 

एयर फोर्स ⇒ दरअसल उड़ान प्रशिक्षण कोर्स सहित सभी कोर्स में कम से कम 10 प्रतिशत कवक SSB साक्षात्कार सैनिक, नो सैनिक, वायु सैनिक की भर्ती में 5 से 10 प्रतिशत तक बोनस अंक दिए जाते है तथा जिन धारको के पास ‘C’ सर्टिफिकेट होता है उनकी कोई लिखित परीक्षा बिल्कुल भी नहीं होती है और उन्हें भरपूर छूट भी दी जाती है|

Also Read- Full Form OF CNG In Hindi | What is CNG Full Form

NCC का ध्येय

आपको बता दें कि NCC अर्थात National Cadet Corps (NCC Full Form) के मुख्य दो ध्येय होते हैं।

  • दरअसल युवाओं को उपयोगी नागरिक बनाने के लिए चरित्र, साहस, कामरेडशिप, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस एवं खेल भावना की भावना तथा निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का अच्छी तरह से विकास करना।
  • आपको बता दें कि सशस्त्र बलों (Armed Forces) सहित जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान करने एवं राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध रहने के लिए संगठित प्रशिक्षित एवं प्रेरित युवाओं का मानव संसाधन भी बनाना।

Also Read- JBT Full Form And Meaning | Full Form Of JBT In Hind

एनसीसी का झंडा

आपको बता दें कि एनसीसी के झंडे को सन 1954 में डिजाइन किया गया था. यह एक तिरंगा झंडा था जिसमें मौजूद तीन रंग लाल, नीला एवं आसमानी है. इस झंडे के बीच में बड़े अक्षरों में एनसीसी भी लिखा गया है. जिसके किनारे पर पत्तियों का एक बॉर्डर भी बनाया गया है. झंडे में तिरंगे के नीचे एनसीसी का टैगलाइन मौजूद है जिसमें लिखा गया है एकता एवं अनुशासन.

Also Read- पतले होने के घरेलू एवं बेहद आसान तरीके| हिंदी उपाय

NCC का इतिहास

आपको यह भी बता दें कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने एनसीसी के विकास में बहुत अधिक योगदान भी दिया है. उन्होंने एनसीसी के सिलेबस को बदला एवं उसे बहुत ही सरल बना दिया. एनसीसी के सिलेबस में आत्मरक्षा तथा युद्ध स्तर की रणनीति भी अवश्य शामिल थी. एनसीसी के अन्तर्गत कई तरह अस्त्र – शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) भी सैनिकों को खूब बढ़िया तरीके से दिया जाता है. दरअसल सन 1950 में एनसीसी में वायु को भी जोड़ दिया गया. उसके पश्चात एनसीसी और भी अधिक प्रभावशाली भी हो गया.

लाभ

  • आपको बता दें कि एनसीसी कैडेट्स को राज्य एवं केंद्र सरकार की नियुक्तियों की प्राथमिकता भी अवश्य दी जाती है.
  • दरअसल जिन कैडेट्स के पास एनसीसी का सर्टिफिकेट होता है उनके लिए इंडियन मिलिट्री एकेडमी में सीट रिज़र्व भी होता है.
  • एनसीसी कैडेट के लिए (नेवी) के हर कॉर्स में कम से कम 6 वैकेंसी तथा (एयरफोर्स) वायु सेना 10% की छूट भी अवश्य होती है.
  • जिन कैडेट के पास एनसीसी बी य सी सर्टिफिकेट्स होता है उनको शॉर्ट सर्विस कमीशन में सीडीएस की लिखित परीक्षा बिल्कुल भी नहीं देनी पड़ती है.

NCC में दाखिला के लिए लंबाई

आपको बता दें कि NCC में दाखिला के लिए पुरुषों की लंबाई कम से कम 157.5 cms अवश्य होनी चाहिए. वहीँ महिलाओं की लंबाई कम से कम 152 cms अवश्य होनी चाहिए.

NCC में दाखिला के लिए उम्र

आपको यह बता दें कि पहले भाग में, आपको स्वयं को enroll करना चाहिए NCC में केवल दो वर्षों के लिए ‘A’ certificate पाने के लिए एवं ऐसे में आपकी आयु कम से कम 13 से 17 वर्षों के बीच में होनी चाहिए . वहीँ दूसरी भाग में, आप स्वयं को enroll कर सकते हैं ‘B’ और ‘C’ certificate के लिए, परन्तु इसके लिए आपको केवल 3 वर्षों के लिए NCC का एक हिस्सा होना होगा तथा इसमें आपकी आयु कम से कम 19 से 24 वर्षों के बीच में होनी चाहिए.