PDF Full Form In Hindi Full Form Of PDF In Computer

PDF Full Form In Hindi | Full Form Of PDF In Computer

Full Form in Hindi

मित्रों PDF की फुल फॉर्म Portable Document Format होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of PDF in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि PDF ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं PDF ka full form Hindi Mai.

PDF का full form

आपको यह बता दें कि PDF का full form Portable Document Format  होता है। हिंदी में पीडीऍफ़ का फुल फॉर्म वहनीय दस्तावेज़ स्वरूप होता है। अब आपको Pdf की Full Form तो पता चल ही गया है अब हम बात करते हैं पीडीऍफ़ क्या होता है? दरअसल Pdf Adobe द्वारा सन 1990 में बनाया गया इसकी एक फाइल फॉर्मेट है जिसे डॉक्यूमेंट को रीड करने के लिए बनाया गया था। कहा जाता है कि Pdf सॉफ्टवेयर के द्वारा आप हार्ड कॉपी डॉक्यूमेंट को इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट में बना सकते हैं तथा Adobe Reader के द्वारा आप इन डॉक्यूमेंट को भी पढ़ सकते हैं एवं किसी के साथ भी बहुत ही सरलता से शेयर भी कर सकते हैं।

Also Read-श्री कृष्ण अष्टकम स्तोत्र | Lyrics| Benefits | Download PDF in Hindi

PDF के लाभ

  • सही गतिशीलता एवं पोर्टेबिलिटी को बढ़िया तरीके से प्रदान करता है: आपको यह बता दें कि पीडीएफ गतिशीलता एवं पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी देता है। आप एडोब एक्रोबेट रीडर जैसे मुफ्त टूल के इस्तेमाल से कहीं भी एक पीडीएफ फाइल को पढ़ सकते हैं।
  • सभी दृश्य तत्वों को एकदम संरक्षित करता है: अगर आप अपने दस्तावेज़ में कोई दृश्य प्रभाव बनाते हैं एवं अपने दस्तावेज़ को पीडीएफ में पूरी तरह से बदलना चाहते हैं तो आपके सभी पाठ, ग्राफिक्स तथा चित्र जो आपने अपने दस्तावेज़ में बनाए हैं (उदाहरण के लिए: ms word) बहुत ही सरलता से परिवर्तित भी किया जा सकता है।
  • ज्यादातर सुरक्षित: कहा जाता है कि पीडीएफ डेटा ट्रांसमिशन एवं ईमेल के माध्यम से साझा करने के लिए एक बहुत ही सरल एवं सुरक्षित दृष्टिकोण प्रदान करता है।
  • फ़ाइल का संपीड़न: आप गुणवत्ता में कोई भी हानि किए बिना अपने कच्चे डेटा फ़ाइल को संपीड़ित भी अच्छी तरह से कर सकते हैं। यह डेटा साझाकरण को बहुत तेज़ भी बना सकता है।

Also Read- Stotra in Hindi (Stotram Lyrics,हिंदी अनुवाद)

स्थापना

दरअसल Pdf को सन 1990 के दशक में Adobe के द्वारा बनाया गया था एवं सन 1993 में एडोबी ने पीडीऍफ़ का पहला Version 1.0 रिलीज़ किया गया था । जिसके पश्चात यह कंप्यूटर की दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय हो गया। अब क्योकि उस समय तक स्मार्टफोन तो नहीं आए थे इसलिए इसका अधिकतर प्रयोग कंप्यूटर में ही होता था। आज तो पीडीऍफ़ का प्रयोग स्मार्टफोन में भी बहुत तेजी से होता है। आज आप इंटरनेट से कोई भी डॉक्यूमेंट को तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं तो वह pdf file format में ही डाउनलोड हो जाता है।

आपको यह भी बता दें कि सन 1993 से 1 जुलाई 2008 से पहले तक पीडीऍफ़ पर एडोबी का मालिकाना हक़ था परन्तु 1 जुलाई 2008 को एडोबी ने एक Public Patent License प्रकाशित भी किया। जिसके तहत पीडीऍफ़ एकदम royalty free हो गया। जिससे अब पीडीऍफ़ को कोई भी कंपनी या संस्था अपने मन मुताबिक प्रयोग कर सकती है।

Also Read- Durga Dwatrinsha Naamamala| 32 Names Stotra | Durga Stuti PDF

इतिहास

यदि हम बात करे की पीडीऍफ़ का इतिहास क्या रहा तो बहुत से तथ्य सामने आते है यदि इसके निर्माण की बात करे तो  सन 1990 के आसपास ही हो गया था | इसके पश्चात सन 1993 में Adobe systems ने PDF फाइल फॉर्मेट को पूरी तरह से फ्री ऑफ़ कॉस्ट कर दिया था। इसके पहले PDF एक proprietary फॉर्मेट था, जिसका कंट्रोल Adobe systems के द्वारा ही किया जाता था। परन्तु 1 जुलाई 2008 से यह सबके लिए खोल (Open) दिया गया था। वर्तमान समय में Adobe के अलावा और भी लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं ।

Also Read- ||Devi Navdurga Stotram || Benefits | Lyrics | PDF Download

समस्याएं

यदि PDF फॉर्मेट की चर्चा की जाए तो इसमें कुछ परेशानी भी देखने को मिलती है जो इस प्रकार है –

  • अगर आप किसी भी डॉक्यूमेंट को PDF में Convert कर देते हैं तो आप उस डॉक्यूमेंट में कोई बदलाव पूरी तरह से बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं |
  • दरअसल PDF फाइल में किसी भी तरह का एडिट भी नहीं किया जा सकता है |
  • आपको यह भी बता दें कि पीडीऍफ़ फाइल में लिखा हुए Text को कॉपी भी बिल्कुल नहीं किया जा सकता है |

मित्रों यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन में PDF फाइल को Open कर के पढ़ना चाहते हैं तो आपको किसी भी नए application को डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आजकल के सारे नए स्मार्टफ़ोन में पहले से ही पीडीऍफ़ रीडर पड़ा हुआ आता है।

परन्तु अगर किसी परेशानी के कारण से यदि आपके फ़ोन में PDF नहीं खुल रहा तो आप अपने मोबाइल में मौजूद प्ले स्टोर को खोलकर PDF Reader लिख कर सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे एप्लीकेशन दिख जायेंगे। अब बस आपको उनमे से किसी एक अच्छे अप्प जो अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है उसके पश्चात आप अपने फ़ोन में बहुत ही सरलता से PDF  खोल के पढ़ सकते हैं।

Also Read- Shri Mahavir Chalisa Lyrics | श्री महावीर चालीसा | Download PDF

पीडीएफ फाइल कैसे बनाए ?

 आपको बता दें कि वह फाइल खोलें जिसे आप पीडीएफ में कन्वर्ट करना चाहते हैं तथा उसके पश्चात फाइल टाइप पर क्लिक करें।  ध्यान रहे कि बैकस्टेज स्क्रीन पर केवल save as को ही चुने  save as स्क्रीन पर वह जगह चुने जहां पर आप पीडीएफ फाइल को पूरी तरह से सेव करना चाहते हैं जैसे वनड्राइव, This pc या विशेष फोल्डर आदि. इसके पश्चात save as टाइप बॉक्स के दाएं एवं ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें फिर dropdown-menu से पीडीएफ को चुने।  यदि आप चाहे तो आप इस फाइल का नाम भी पूरी तरह बदल सकते हैं और इसके पश्चात इसे सेव भी करें।