SC-ST Full Form In Hindi What Does SC-ST Stands For

 SC-ST Full Form In Hindi | What Does SC-ST Stands For 

Full Form in Hindi

दोस्तों SC And ST की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Scheduled Caste And Scheduled Tribes.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of SC And ST in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि SC And ST क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने SC And ST का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of SC And ST Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

SC Full form: Scheduled Castes | अनुसूचित जाति

SC (Scheduled Castes) वर्ग के अंतर्गत अधिकतर जाति व्यवस्था की कुरूति की वजह से सामाजिक स्तर पर पिछड़ी एवं कमतर समझी जाने वाली जातियाँ एवं समुदाय को शामिल किया गया है. इस वर्ग में अधिकतर मैला धोने वाली जातियां, चमड़े का काम करने वाली जातियां, अछूत मानी जाने वाली जातिया आदि शामिल होती हैं. अनुसूचित जाति के अंतर्गत आने वाले लोगों को संविधान द्वारा सरकारी नौकरियों, सभी शिक्षण संस्थानों एवं अन्य सरकार द्वारा निर्देशित उपक्रमों में 15% आरक्षण की व्यवस्था भी दी जाती है.

Also Read- कश्यप गोत्र कुलदेवी | Surname List | इतिहास


भारत में जितने भी जाति वर्ग है, उन सभी जाति वर्ग को अलग – अलग नाम से सूचित किया जाता है। अनुसूचित जाति में रहने वाले लोगों को शेड्यूल्ड कास्ट के जरिए प्रदर्शित किया जाता है। शेड्यूल कास्ट को शॉर्ट फॉर्म में SC भी कहा जाता है।आपने यह अक्सर सुना होगा कि जाति वर्ग के रूप में अलग-अलग code उपलब्ध करवाए गए हैं। उन code के माध्यम से अलग-अलग जाति वर्ग के लोगों को अलग अलग नाम से जाना भी जाता है। अनुसूचित जाति वर्ग के अंतर्गत पिछड़ी जाति वर्ग के लोगों को शामिल भी जरूर किया जाता है।

Also Read-Akbar Birbal Stories in Hindi with Moral | मनोरंजक कहानियां

इस वर्ग के ज्यादातर लोग जो चमड़े का काम करते हैं, अछूत माने जाने वाली अधिकतर किस जाति वर्ग में शामिल की जाती है। संविधान के अनुसार सरकारी नौकरी तथा शैक्षणिक संस्थानों में अनुसूचित जाति से संबंधित लोगों को 15% आरक्षण भी प्रदान किया जाता है।अब दूसरी दलित जातियों के साथ-साथ 17 अति पिछड़ी जातियां जिसमें कहार, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, कश्यप, बिंद, प्रजापति, धीवर, भर, राजभर, ढीमर, बाथम, तुरहा, मांझी, मछुआ एवं गोड़िया अब अनुसूचित जाति का सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकती हैं.

दलितों के समान ही सामाजिक संरचना रखने वाली 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग दशकों से चल रही थी, समय-समय पर सरकारों ने इसके प्रयास भी किए परन्तु मौका देखते ही योगी सरकार ने इसे भी अपने आधीन में भुना लिया. अगर देखा जाए तो अनुसूचित जाति के कोटे में 17 अति पिछड़ी जातियों को डालने का दांव मुलायम सिंह यादव ने अवश्य चला था परन्तु उनका यह प्रस्ताव बिल्कुल ठंडे बस्ते में चला गया.

ऐसा माना जाता है कि इन 17 अति पिछड़ी जातियों की कुल आबादी की लगभग 14 फीसदी है जो एक बहुत बड़ा वोट बैंक है तथा इसने पिछले चुनाव में बीजेपी को एकमुश्त वोट भी किया था. अति पिछड़े होने के कारण से यह न तो पिछड़ी जातियों का लाभ उठा पा रहे थे एवं न ही दलितों का. ऐसे में इन जातियों के अनुसूचित जाति में शामिल होने से इसका लाभ भी होता रहा.

इतिहास के अनुसार यह जाति बहुत ही गरीब परिवार से तालमेल रखती है तथा एससी का फुल फॉर्म  हिंदी में स्ट्रक्चर्ड अर्थात अनुसूचित जाति का होता है। अनुसूचित जाति का मुख्य काम अपशिष्ट या कीचड़ के पानी को साफ करना होता है। शौचालय साफ करें, एवं जानवरों की खाल पर कार्य करें। कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि वे सफाई सेवा तथा और भी बहुत कुछ काम कर सकते हैं। पुराने समय में इन जातियों को किसी सवर्ण जाति को छूने की अनुमति बिल्कुल भी नहीं थी। परन्तु अब वे दिन गए जब सरकार ने हमारे समाज से इस प्रकार की निगरानी को पूरी तरह से हटा दिया है। यह एक बहुत जबरदस्त काम बन गया है।

Also Read-पंचतंत्र सबसे रोचक मजेदार कहानियां | With Moral | Hindi Text | PDF

ST Full form: Scheduled Tribes | अनुसूचित जनजातियाँ

आपको बता दें कि ST (Scheduled Tribes) वर्ग में उन जातियों को शामिल भी किया गया है जो समाज के सर्वाधिक निचले क्रम पर माने जाते हैं. इसके अंदर जंगलों में रहने वाले आदिवासी, अछूत समझी जाने वाली जातियां, सामाजिक रूप से एतिहासिक बहिष्कार झेलने वाले समुदाय को जगह दी गई है. भारतीय संविधान के अनुसार अनुसूचित जनजातियों को सरकारी नौकरियों, सभी शिक्षण संस्थानों एवं अन्य सरकार द्वारा निर्देशित उपक्रमों में कम से कम 7.5% आरक्षण की व्यवस्था की गई है.

Also Read-PDF Full Form In Hindi | Full Form Of PDF In Computer

OBC Full form: Other Background Classes | अन्य पिछड़ा वर्ग

ऐसा भी कहा जाता है कि Other Background Classes (OBC) को 1979 में बनाए गए मण्डल आयोग की सिफारिशों के पश्चात शामिल किया गया. इस वर्ग के आधार पर आर्थिक रूप से कमजोर एवं निम्न माध्यम वर्ग में आने वाले समुदायों तथा जातियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई. अन्य पिछड़ा वर्ग में अधिकतर किसान, मजदूर, चरवाहे और पारम्परिक रूप से गरीब जातियों को शामिल भी किया गया है. सन 1990 में सबसे पहले VP Singh की सरकार ने मंडल आयोग की सिफारिशों के अनुसार OBC के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई. इस समय देशभर में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों, सभी शिक्षण संस्थानों एवं अन्य सरकार द्वारा निर्देशित उपक्रमों में 27% आरक्षण की व्यवस्था की गई है.

Also Read- PET Full Form In College | Full Form Of PET Exam