SSC Full Form In Hindi What Is SSC In Education

SSC Full Form In Hindi | What Is SSC In Education 

Full Form in Hindi

मित्रों SSC की फुल फॉर्म Staff Selection Commission होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of SSC in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि SSC ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं SSC ka full form Hindi Mai

SSC Full Form

हम आपको यह बता दें कि SSC Full Form स्टाफ सलेक्शन कमीशन होता है। जो SSC Full Form कर्मचारी चयन आयोग के अन्तर्गत होता है, यह भारत सरकार के अधीन एक ऐसा आयोग है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में तथा अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है।आपको यह बता दें कि एसएससी के माध्यम से नियुक्त किये जानें वाले पद अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं, जिसके कारण इस परीक्षा में कम्पटीशन बहुत ही अधिक होता है, ऐसे में एसएससी परीक्षा की बहुत ही बढ़िया तरीके से तैयारी करना ज़रूरी होता है, क्योंकि बेहतर तैयारी से आप परीक्षा को एकदम क्रैक कर सकते हैं |

Also Read- PET Full Form In College | Full Form Of PET Exam

एसएससी की स्थापना

आपको बता दें कि एसएससी की स्थापना 4 नवंबर सन 1975 को हुई थी। इसकी स्थापना को अब कम से कम 46 साल पूरे हो चुके हैं एवं 46 साल से यह संस्थान कई सारी नियुक्तियां भी इधर – उधर कर चुका है।दरअसल वर्तमान समय में एसएससी के चैयरमैन “ब्रज राज शर्मा” हैं। यह यूपीएससी के फॉर्मर सेक्रेटरी भी रह चुके हैं। इस संस्थान के चेयरमैन के रूप में इन्होंने 9 दिसंबर सन 2015 को अपना पदभार खूब अच्छी तरह से संभाला।

Also Read-MBBS Full Form In Hindi | Full Meaning of MBBS Degree

एसएससी का मुख्यालय

आपको हम बता दें कि इस संस्थान का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। वर्तमान में इसके सात क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं जो इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई, बैंगलोर में स्थित हैं। इसके अलावा एसएससी के दो उप-क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) तथा चंडीगढ़ में भी स्थित हैं।दरअसल कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अधीन काम करने वाला ऐसा बोर्ड हैं जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के अधीन कार्यालयों में अनेको पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती भी करता है। SSC की संस्थापना सन 1977 में हुई थी। एसएससी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।  इसके मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलोर, गुवाहाटी, प्रयागराज एवं नई दिल्ली में सात क्षेत्रीय के साथ रायपुर एवं चंडीगढ़ में दो उप-क्षेत्रीय कार्यालय भी हैं।

आपको यह भी बता दें कि भारत का एक और सरकारी निकाय UPSC, केंद्र सरकार के तहत सेवाओं एवं पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा अवश्य करवाती हैं वही SSC उससे थोड़े निचले स्तर की नौकरी के लिए भर्ती करवाने का काम भी भलीभांति करती हैं। दरअसल UPSC के तहत लगने वाली नौकरी के मुक़ाबले SSC की नौकरियों में प्रशासनिक कर्तव्य बहुत ही कम होते हैं।ऐसा कहा जाता है कि हर साल SSC भर्ती के लिए बहुत सारी पोस्ट निकालती हैं वो अभ्यार्थियों पर निर्भर करता हैं कि उस साल अलग – अलग विभागों में कितनी Vacancies निकली हैं। ये Vacancies केंद्र सरकार के विभागों एवं मंत्रालयों द्वारा निर्धारित अवश्य की जाती हैं।

Also Read –  NDA Full Form In Hindi | NDA Ka Full Form Kya Hota Hai

SSC में होने वाले Exams

-SSC Combined Graduate Level Exam(CGL)

-SSC Combined Higher Secondary Level Exam(CHSL)

-Junior Engineer

-Junior Hindi Translator

-SSC Multitasking

-Central Police Organization

-Stenographer

Also Read – Bajrangbali के 12 नाम |हनुमानजी| Lord Hanuman| |लाभ in Hindi

SSC के कार्य

  • आपको यह बता दें कि सरकार के मंत्रालयों / विभागों में समूह “बी” पदों के लिए भर्ती करना, भारत एवं उनके अधीनस्थ कार्यालयों तथा सभी गैर-तकनीकी समूह “सी” पदों के लिए मंत्रालयों या विभागों में भर्ती अवश्य करना होता है.
  • दरअसल इसके दायरे में पदों के लिए परीक्षा एवं साक्षात्कार आयोजित भी अवश्य करना होता है.
  • ऐसा कहा जाता है कि निचले प्रभाग से ऊपरी डिवीजनों में पदोन्नति से संबंधित विभागीय परीक्षा को निष्ठापूर्वक आयोजित भी करना
  • माना गया है कि हिंदी एवं अंग्रेजी में समय-समय पर टाइपराइटिंग टेस्ट को अच्छी तरह से आयोजित करना होता है.
  • आपको बता दें कि केंद्रीय सरकार द्वारा समय – समय पर दिए गये अपने कामों को भलीभांति करना.

Also Read- Rahu Beej Mantra | भयानक दृष्टि से बचें | Benefits| जाप विधि

एसएससी परीक्षा की तैयारी

1.आपको यह बता दें कि एसएससी परीक्षा देने से पूर्व एसएससी के फॉर्म कब निकलते हैं, कहाँ , कैसे फॉर्म अप्लाई करना होता है, इन सभी जानकारी को अपडेट अवश्य रखना चाहिए |

2 .दरअसल इस परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ भी निर्धारित की जाती है, इन तिथियों से सम्बंधित जानकारी पर विशेष ध्यान देना बहुत ही अनिवार्य होता है, क्योकि परीक्षाओं की तिथियों में किसी कारणवश परिवर्तन भी अवश्य किया जा सकता है |

3.ऐसा कहा जाता है कि एसएससी फॉर्म को बहुत ही बढ़िया तरीके से भरना अनिवार्य होता है,क्योंकि यह फार्म गलत होनें पर रिजेक्ट भी हो सकता है, इसलिए फॉर्म भरते समय सभी जानकारी एवं खूब बढ़िया तरीके से जांच करना बहुत अनिवार्य होता है |

4.ऐसा कहा जाता है कि किसी कार्य को आरंभ करते हैं, तो उसके दो भाग होते हैं, सफलता या फिर असफलता, ऐसे में अगर आप एसएससी की परीक्षा में पूरी तरह से सम्मिलित हो चुके है, पर आपका नाम सफलता की श्रेणी में बिल्कुल भी नही आया है, इससे आपको बहुत निराश होनें की कोई ज़रूरत नही है, क्योंकि इस परीक्षा में लाखो परीक्षार्थी सम्मिलित होते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही छात्रों को प्राप्त होती है |5.आपको यह बता दें कि खुद पर भरोसा बनाये रखे, अगर आप खुद पर भरोसा करते हैं, तो आप एसएससी की परीक्षा में ज़रूर सफल होंगे |