TGT Full Form In Hindi What Is TGT In Teaching

TGT Full Form In Hindi | What Is TGT In Teaching

Full Form in Hindi

मित्रों TGT की फुल फॉर्म Trained Graduate Teacher होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of TGT in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि TGT ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं TGT ka full form Hindi Mai.

TGT की फुल फॉर्म

आपको हम बता दें कि TGT की फुल फॉर्म Trained Graduate Teacher होती है इसको हिंदी में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भी कहते हैं एवं जैसा कि आप TGT की फुल फॉर्म पढ़कर समझ गयें होंगे कि TGT क्या है. तो आइए अब हम इसकी अन्य सामान्य जानकारी के बारे में चर्चा करते हैं.दरअसल TGT का फूल फॉर्म Trained Graduate Teacher होता है। टीजीटी एक शिक्षक के लिए एक शब्द है जिसका शिक्षण प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। यह कोई कोर्स नहीं है। यह एक स्नातक को दिया जाने वाला शीर्षक होता है जिसने शिक्षण में प्रशिक्षण पूर्ण किया है। तो, TGT एक ग्रेजुएट माना गया है जिसे शिक्षण में प्रशिक्षित किया जाता है। अगर आप ग्रेजुएट हैं एवं बी.एड को पूर्ण कर चुके हैं तो आप पहले से ही TGT हैं एवं TGT बनने के लिए आपको किसी शिक्षक प्रशिक्षण की कोई ज़रूरत नहीं है।

Also Read – PET Full Form In College | Full Form Of PET Exam

दरअसल TGT एवं PGT परीक्षा राज्य स्तर में पूरी तरह से आयोजित की जाती है. TGT (Trained Graduate Teacher) परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को Graduate एवं B.ED. होना बहुत ही आवश्यक है एवं वहीं PGT (Post Graduate Teacher) परीक्षा के लिए उम्मीदवार को Post Graduate के साथ B.ED. पास होना भी बहुत ही आवश्यक है. यदि उम्मीदवार TGT परीक्षा पास कर लेते हैं तो वह एक अध्यापक के रूप में 6th Class से 10th Class के बच्चों को पढ़ा सकता है. यदि उम्मीदवार PGT परीक्षा पास कर लेता है तो वह 10th Class से 12th Class तक के बच्चों को अवश्य पढ़ा सकता है.

आपको बता दें कि TGT एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो शिक्षकों के लिए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक सरकारी स्कूलों में शिक्षण कार्य कराने के लिए पूरी तरह से आयोजित भी की जाती है। वे उम्मीदवार जिनके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान / कॉलेज से बी.एड की डिग्री के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री है, तो वे TGT परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए पात्र भी हैं। TGT परीक्षा में उपस्थित होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष है एवं इस परीक्षा के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा बिल्कुल भी नहीं है। परन्तु यह राज्यवार भिन्न अवश्य हो सकता है।

Also Read-  NDA Full Form In Hindi | NDA Ka Full Form Kya Hota Hai

दरअसल TGT कोई कोर्स नहीं है. TGT एक Graduate को दिया गया एक शीर्षक भी है जिसने शिक्षण में प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है इसलिए, टीजीटी एक स्नातक भी है जो शिक्षण में प्रशिक्षित है. अगर आप स्नातक हैं और आपने B.Ed पूरा कर लिया है, तो आप पहले से ही एक TGT हैं एवं आपको TGT बनने के लिए किसी भी शिक्षक प्रशिक्षण की कोई ज़रूरत भी नहीं है. TGT शिक्षक Class 10 के तहत छात्रों को सिखाने के लिए योग्य माना जाता है Class 10 छात्रों सहित अध्ययन के किसी भी क्षेत्र में स्नातक TGT प्रवेश परीक्षा के लिए अच्छा योग्य होता है.

आपको बता दें कि TGT के लिए उम्मीदवार के पास कुछ खास शैक्षणिक योग्यता अवश्य होनी चाहिए. दरअसल TGT के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए आइये हम जानते है. यदि आप Teaching में अपना Career बनाना चाहते हैं तो आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate होना बहुत ही अनिवार्य होता है और आपके पास Teacher Certificate उदाहरण के तौर पर B.ED, M.ED या फिर BTC का प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिए.

Also Read – MBBS Full Form In Hindi | Full Meaning of MBBS Degree

इसके लिए अधिकतम आयु की सीमा सरकारी नियम के अनुसार ही निश्चित की जाती है. दरअसल TGT के लिए आपकी आयु कम से कम 21 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आपकी जानकारी के लिये हम आपको यह भी बताना चाहेंगे TGT के लिए लिखित परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित अवश्य की जाती है एवं इस परीक्षा में आपको 85 फ़ीसदी आंक से पास होना ज़रूरी है. लिखित परीक्षा पास करने के पश्चात आपको को Personal Interview में 10% अंक प्राप्त करने है. यदि आप TGT की परीक्षा पास कर लेता है तो आप 6th Class से लेकर 10th Class के बच्चो को अवश्य पढ़ा सकते हैं.

विषय

आपको हम बता दें कि TGT में कई तरह के विषय पढाये जाते हैं. TGT द्वारा सिखाया गये कुछ विषय के नाम इस प्रकार हैं –

  • Math
  • English
  • Science
  • History
  • Economics
  • Geography
  • Regional language

आपको हम बता दें कि TGT करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduate होना बहुत ही आवश्यक है.

  • दरअसल TGT के लिए आपकी आयु कम से कम 21 से 60 वर्ष के मध्य अवश्य होनी चाहिए.
  • आपको बता दें कि TGT के लिए Education Qualification के लिए लिखित परीक्षा में आपका 85 फ़ीसदी आंक से पास होना बहुत ही आवश्यक है

दरअसल आपके पास शिक्षक प्रमाण पत्र उदाहरण के तौर पर बीएड , M.Ed या फिर BTC का प्रमाण पत्र होना बहुत ही अनिवार्य है

Also Read – SSC Full Form In Hindi | What Is SSC In Education 

योग्यता

  • दरअसल टीजीटी परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से graduate होना बहुत ही आवश्यक होता है | 
  • आपको बता दें कि अभ्यर्थी के पास Teacher Certificate उदाहरण के तौर पर B.ed, M.ed या फिर BTC का प्रमाण पत्र होना बहुत ज़रूरी होता है| 
  • दरअसल सभी प्रमाण पत्रों में अभ्यर्थी के कम से कम 50% तक अंक होना बहुत ही अनिवार्य होता है | 
  • TGT परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु कम से कम 21 और अधिकतम आयु 60 वर्ष अवश्य होनी चाहिए |

आपको बता दें कि लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी को 85 फ़ीसदी अंक से सफलता प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक होता है |

Also Read –हिस्टीरिया की बीमारी | लक्षण | Male & Female| Treatment | घरेलू इलाज