TRP Full Form In Hindi What Is TRP In Media

TRP Full Form In Hindi | What Is TRP In Media

Full Form in Hindi

दोस्तों TRP की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Target Rating Point.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of TRP in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि TRP क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने TRP का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of TRP Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

TRP की फुल फॉर्म

दरअसल TRP की फुल फॉर्म Television Rating Point होती है. … Monitoring टीम Indian Television Audience Measurement People’s Meter से मिले खबर को एनालिसिस करने के पश्चात यह निश्चित करता है कि किस चैनल या किस सीरियल का TRP कितना है. यदि किसी चैनल का TRP कम या फिर बहुत अधिक होता है तो इसका प्रभाव सीधे चैनल की कमाई पर अवश्य पड़ता है.

आपको बता दें कि TRP full form होता है Television Rating Point एक ऐसा Tool Provide करता है. जिसके द्वारा ये अवश्य पता लगाया जाता है कि कौन TV Channel सबसे अधिक देखा जा रहा है या फिर कौन सा Serial सबसे अधिक देखा जा रहा है. TRP के द्वारा की देखा जाता है कि कौन Television Show कितना Popular होता है तथा लोग उसे दिन में कितने बार एवं कितने समय के लिए देखे रहे है.

ऐसा कहा जाता है कि INTAM इंडिया की एक मात्रा कंपनी है जो की TRP calculation का काम करती है. यह मुख्य दो तरीको का प्रयोग भी करती है टी आर पी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए,

  • Frequency Monitoring Method
  • Picture Matching Method का प्रयोग किया जाता है.

Also Read-Sankat Mochan Hanuman Ashtak Lyrics In Hindi | हिंदी अर्थ | लाभ

TRP की जांच (Calculate) कौन एवं कैसे करता हैं

क्या आप जानते हैं Television Rating Point कौन निश्चित करता हैं। तथा कौन ये जांच करता हैं कि किसी चैनल की TRP कितनी हैं? TRP Calculate 2 भारतीय एजेंसी द्वारा ही की जाती हैं जिनके नाम हैं INTAM एवं DART. INTAM की फुल फॉर्म हैं Indian Television Audience Measurement. वर्तमान मे INTAM ही मुख्य एजेंसी हैं जो टीआरपी खूब अच्छी तरह से चेक करती हैं।

DART अर्थात दूरदर्शन ऑडियंस रिसर्च टीम उस समय से TRP निश्चय करती थी जब एक ही चैनल दूरदर्शन हुआ करता था. हालाँकि ये एजेंसी अभी भी काम कर रही हैं। DART जो ग्रामीण लोगों के टीवी देखने के पैटर्न की जांच करती हैं। ये एजेंसी गावों मे जाकर वहाँ के लोगो से टीवी चैनल तथा अलग अलग प्रोग्रामो के बारे मे प्रश्न पूछती हैं। इसके साथ मे ये इलेक्ट्रॉनिक्स माध्यम से भी लोगो का दिमाग पसंद करती हैं।

Also Read-Ashwini Nakshatra in Hindi | विशेषतायें | स्वामी | राशि | लव

TRP बढ़ने या फिर घटने से क्या होता हैं?

क्या आपने कभी सोचा हैं कि टीवी चैनल की कमाई कैसे होती हैं? मित्रों किसी भी टीवी चैनल या किसी प्रोग्राम की कमाई उसकी टीआरपी पर बहुत अधिक तक निर्भर करती हैं। टीवी चैनल की कुल कमाई का 80% से अधिक विज्ञापनों (advertisements) से आता हैं। जो विज्ञापनों का सीधा सम्बन्ध TRP से होता है। किसी भी टीवी सीरियल की टीआरपी बढ़ने घटने का सीधा प्रभाव उस सीरियल की कमाई पर बहुत तीव्र गति से पड़ता हैं।

यदि किसी टीवी प्रोग्राम या चैनल की TRP बिल्कुल भी कम है जिसका अर्थ होता हैं उसे कम लोग देख रहे हैं। जिसके कारण से उस प्रोग्राम या चैनल को Advertisers कम विज्ञापन देगा एवं विज्ञापन मिलेंगे तो कम पैसे मे ही मिलेंगे। वही यदि किसी TV Channel या Show की TRP High होती हैं तो अच्छे एवं बड़े ब्रांड के विज्ञापन मिलेंगे जिससे उसकी कमाई भी खूब अच्छी तरह से होगी।

Also Read- दुर्गाष्टोत्तरशतनामस्तोत्रम् (श्री दुर्गासप्तशती) 108 Names

टीआरपी रेटिंग कौन जारी करता है?

आपको यह बता दें कि TRP रेटिंग कैलकुलेट करने का काम पूरे भारत में मुख्यतः INTAM (Indian Television Audience Measurement) एवं BARC (Broadcast Audience Research Council) एजेंसी के द्वारा ही किया जाता है. INTAM ही लोगों के घर पर पीपल मीटर लगाती है एवं उन मीटर से प्राप्त हुए डाटा के आधार पर टीवी कार्यक्रमों की रेटिंग भी अच्छी तरह से तय करती है. 

Also Read – 10 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

TRP रेटिंग का क्या महत्व है?

ऐसा कहा जाता है कि टीआरपी रेटिंग दर्शकों की संख्या के आधार पर जारी की जाती है तथा इसके आधार पर ही किसी शो की लोकप्रियता का पता चलता है. TRP की मदद से दर्शकों के दिमाग का पता चलता है कि वह किस तरीके का कार्यक्रम देखना अधिक पसंद करते हैं. इससे चैनल्स को उसी प्रकार के अन्य कार्यक्रम बनाने या नए कार्यक्रम आरंभ करने जैसे निर्णय लेने में बहुत मदद मिलती है. 

TRP की मदद से एडवरटाइजर एवं इन्वेस्टर्स को भी यह जानने में सहायता मिलती है कि इस समय किस शो की लोकप्रियता सबसे अधिक है. किसी शो या चैनल की TRP का सीधा सम्बन्ध उस शो को मिलने वाले advertisement से होता है. जिस शो की टीआरपी बहुत तेज होती है उस शो को मिलने वाले स्पोंसोर्स की संख्या भी कुछ अधिक होती है जिससे उस चैनल की कमाई भी बहुत बढ़ जाती है.

Also Read- 17 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

आपको बता दें कि यह एक विशेष प्रकार का device होता है। जिससे trp calculate खूब अच्छी तरह से किया जाता है। इसे ही People’s meter कहा जाता है। जो यह user के घरो में भी लगाया जाता है। जो tv से ज्वाइन भी होता है। इसमें प्रोग्राम एवं समय दोनों data store होता है। यह लगभग 30 दिनों के पश्चात इसके डाटा का एनालिसिस भी किया जाता है।