nature of people born on 29 date 29 tarikh ko janme log kaise hote hain love life born success health career nature

29 Tarikh me janme log | Love, Soccess, Health,Career,Nature

Nature of People

यहाँ हम 29 tarikh me janme logo मतलब 29 तारीख में जन्मे लोगों के वारे में बात करेंगे. और जानने की कोशिश करेंगे कि 29 तारीख में जन्मे लोग कैसे होते हैं. दोस्तों हर किसी के जीवन में अंकज्योतिष यानि Numerology  का काफी महत्व होता है. अलग अलग तारीखों में जन्मे लोग अपनी अलग अलग विशेषताएं रखते हैं . हर व्यक्ति की जन्म तारीख उनके जीवन में काफी प्रभाव डालती है।

यहाँ हम आपको बताने जा रहे हैं कि 29 tarikh me janme log kaise hote hain . जीवन के विभिन्न पहलू जैसे 29 tarikh me janme log pyar me kaise hote hai या फिर padhai me kaise hote hai इन सभी पहलुओं पर हम इस पेज में चर्चा करेंगे . अंकज्योतिष में जन्म तारीख से व्यक्ति के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है। तो आईये जानते हैं 29 tarikh me janme log kaise hote hain  हिंदी में .

Also Read:-

11 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

29 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों के  स्वभाव के बारे में –

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार 29 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का ग्रह स्वामी चंद्रमा माना जाता है. चंद्रमा की वजह से इनका नेचर चंचल व मधुर होता है. इनमें छल कपट नहीं होता है और ये भावुक भी होते हैं . 29 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों  का मन साफ- सुथरा होता है. ये किसी की बातों में बहुत जल्दी आ जाते हैं  इसलिए यह धोखे के शिकार हो जाते हैं . ऐसा कहा जाता है कि भावुक होने की वजह से ये हल्के मजाक में भी बुरा मान जाते हैं  इनमें दयालुता एवं निर्भीकता की भावना कूट – कूटकर भरी होती है. ऐसा मानना है कि कोई इन्हें कुछ करने को कहता है तो ये उससे मना नहीं कर पाते हैं.

Also Read:-

25 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

कहा जाता है कि ये बहुत ही धन खर्च करने में हिचकिचाते नहीं हैं. और जिससे इनकी कभी कभी आर्थिक स्थिति बहुत ही डाउन हो जाती है. इनको घूमना, फिरना एवं शॉपिंग करना इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता है.

कैसा रहता है 29 तारीख को जन्मे लोगों का करियर

ऐसा कहा जाता है कि 29 तारीख को जन्मे लोग बौद्धिक क्षमता के बहुत ही धनी माने जाते हैं. ये दिमागी काम को अच्छे तरीके से अंजाम देते हैं इसलिए यह कार्यक्षेत्र में इनका आदर व भरपूर सम्मान मिलता है. ये किसी भी काम को मन लगाकर ही करते हैं , ये अपने मानसिक शक्ति एवं कठिन परिश्रम के बल पर उच्च पद प्राप्त कर लेते हैं. इनके जीवन में विपरीत बाधा भी आती हैं और ये उन कठिनाइयों का सामना डटकर करते हैं. कहा जाता है कि इनके पास कभी भी पैसे की कोई कमी नहीं रहती है. कहते हैं कि इनकी सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि ये किसी भी काम को अपने तरीके से ही करते हैं.

Also Read:-

10 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

बात करते हैं 29 तारीख में जन्मे लोगों की लव लाइफ के बारे में–

ऐसा मानना है कि 29 तारीख में जन्मे लोग प्यार में अधिक रोमांटिक व आकर्षक होते हैं. इनका व्यक्तित्व मनमोहक व सुंदर होता है इसलिए ये किसी को भी मंत्रमुग्ध कर लेते हैं. 29 तारीख में जन्मे लोग अपने साथी को प्रसन्न रखने का हर संभव प्रयास करते हैं. ये उसी को दिल में बिठाते हैं जिसे वो अपना जीवन साथी चुनते हैं. ये अपनी लाइफ पार्टनर को खुद चाहते हैं . कहा जाता है कि ये चंद्रमा के प्रभाव से प्यार करने में बहुत ही माहिर होते हैं.

Also Read:-

15 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

जानते हैं 29 तारीख में जन्म लेने वाले लोगों की शिक्षा के विषय में –

आपको बता दें कि 29 तारीख में जन्मे लोग इम्तिहान में अपनी कड़ी मेहनत की बजाए बढ़िया तर्क बुद्धि के सहारे अच्छे अंक प्राप्त कर लेते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इनका नेचर बहुत ही परिवर्तनशील होता है और यह बहुत जल्दी सुस्त व ढीले हो जाते हैं, इसलिए अगर यह एक बार पढ़ाई को बीच में त्याग दें तो फिर पढ़ाई पूरी करने में बड़ी मुश्किलें व अड़चने पैदा हो जाती हैं.

Also Read:-

22 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

29 तारीख में जन्म लेने वाले लोगों की कुछ विशेताएँ

29 तारीख में जन्म लेने वाले लोगों की विशेषता यह है कि इनकी पसंद-नापसंद और रुचियां जल्दी जल्दी बदलती रहती हैं. हाथ में ली हुई योजना या कमिटमेंट को यह कभी भी बीच में अधूरा छोड़ सकते हैं. इनमें आत्मविश्वास की भी कमी होती है और यह भावुक तो होते ही हैं.

इसलिए इन्हें बहुत जिम्मेदारी वाला काम सौपना कभी कभी नुकसानदायक भी हो सकता है. ऐसा काम इन्हे नहीं सौपना चाहिए जिसमें बहुत अधिक धन लगा हुआ हो या बहुत ही महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी का काम हो .