Desh Prem Par Nibandh In Hindi Desh Prem Short Essay 

Desh Prem Par Nibandh|Desh Prem एक पवित्र भावना| Short Essay 

NIBANDH IN HINDI

मित्रों देश प्रेम पर हिंदी में निबंध प्रस्तुत है. यदि वर्तमान परिवेश में देखा जाये तो देश प्रेम Essay in Hindi , निबंध लेखन का एक महत्वपूर्ण विषय है. आप देश प्रेम पर हिंदी निबंध पढ़ें एवं अपने ज्ञान का वर्धन करें. हमें उम्मीद है कि देश प्रेम निबंध आपको अवश्य पसंद आएगा.   

प्रस्तावना

Desh Prem आपको बता दें कि देशभक्ति, देश के प्रति प्यार एवं सम्मान की भावना है। देशभक्त अपने देश के प्रति निःस्वार्थ प्रेम तथा उसपे गर्व करने के लिए जाने जाते हैं। दुनिया के हर देश में उनके देशभक्तों का एक समूह होता है, जो अपने देश के विकास के लिए कुछ भी करने को एकदम से तत्पर रहते हैं। हालांकि, देशभक्ति की भावना हर क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ लोगों की बदलती जीवनशैली के कारण लुप्त होती जा रही है।

Also Read:-

Essay About 15 August In Hindi | 15 August Hindi Mai

देश का विकास

देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाना ही देश-प्रेम ही कहलाता है। ज़रूरत पड़ने पर देश के लिए प्राण न्योछावर करना ही केवल देश-प्रेम नहीं अपितु देश के विकास के लिए किया गया प्रत्येक कार्य इसी श्रेणी में आता है । कृषक, वैज्ञानिक, अध्यापक, वास्तुकार, व्यापारी, उद्योगपति सभी देश के विकास में हाथ बँटाते हैं एवं इसके प्रति अपना प्रेम प्रकट अवश्य करते हैं।

Also Read:-

रहिमन धागा प्रेम का दोहा | हिंदी English अर्थ | रहीम Quotes

प्रेरक व्यक्तित्व

स्वदेश-प्रेम की भावना प्रत्येक व्यक्ति में स्वाभाविक रूप से विद्यमान होती है। इसी भावना के कारण रानी लक्ष्मी बाई, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस जैसे वीरों ने हँसते-हँसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए । देश-प्रेम की भावना के कारण ही छत्रपति शिवाजी आजीवन मुगलों से युद्ध करते रहे । देश-प्रेम मनुष्य को गौरव प्रदान करता है । इसी भावना से प्रेरित होकर प्रवासी भारतीय भी देश के प्रति अपने कर्तव्यों से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते।

दरअसल देशप्रेम में सुख-दुख की बात बिल्कुल भी नहीं होती है, बहुत से ऐसे स्थान हैं, जहाँ पर जीवन बहुत ही कठिन है, किंतु वहाँ के नागरिकों में देश के प्रति मर मिटने का जज्बा बड़ा ही प्रजवलित तरीके से देखने को अवश्य मिलता है।

Also Read:-

चन्दन है इस देश की माटी Lyrics in Hindi | English

देश-प्रेम में त्याग

ध्यान देने वाली वात यह है कि अपने देश के प्रति प्रेम बनाये रखने का सबसे श्रेष्ठ उदहारण देश की रक्षा करना होता है. एक सच्चा देश भक्त अपनी जान की परवाह किये बिना देश की सेवा में हर समय तैयार रहता है. अपने देश प्रेम के लिए अपना घर,अपना परिवार तथा अपनी जान तक न्योछावर करनी पड़ती है. यही देश के लिए एक मनुष्य का श्रेष्ठ त्याग होता है.

Also Read:-

NCERT Full Form In Hindi | What Is NCERT Board

लोग अपने स्वार्थो को पूर्ण करने के लिए जीवन भर कठिन परिश्रम करते हैं. परन्तु वे हर समय अपने लालच को बढ़ाते जाते हैं. और सिर्फ अपने लालच में ही मग्न रहते हैं. एक लालची मनुष्य जो अपने स्वार्थ के लिए कार्य करता है. और राष्ट्र भक्त जो सच्चे दिल से देश की सेवा करता है.

Also Read:-

आतंकवाद पर निबंध in hindi | Aatankwad ki Samasya Par Nibandh

दोनों ही अपना जीवन व्यतीत करते हैं. देश की सेवा करने वाला कभी भूखा नहीं रह सकता है. उस पर मातृभूमि स्वयं मेहरबान होती है. जो मातृभूमि का कदर करता है.उसकी कदर भारत माता करती है.

एक पवित्र भावना

हम एक भारतीय नागरिक होने के नाते हमें देश की रक्षा अवश्य करनी चाहिए. तथा देश के प्रति प्रेम एवं राष्ट्र भक्ति को बढ़ावा भी ज़रूर देना चाहिए.देश के प्रति पवित्र भावना को उज्जवल करना चाहिए. हमें अपने देश के लिए कुर्बान होने का मौका मिले तो हमें उसे बिल्कुल भी नहीं ठुकराना चाहिए.

देश के लिए शहीद होना स्वयं के लिए गर्व की बात होनी चाहिए. देश के लिए शहीद होना देश प्रेम की निशानी है. प्रत्येक मनुष्य के लिए उसका राष्ट्र ही गौरव होता है.अपने गौरव को बनाये रखने के लिए हमें देश के लिए सब-कुछ अर्पित अवश्य कर देना चाहिए.

प्रेमी का जीवन

आपको बता दें कि एक से परिवार बनता है. परिवार मिलकर समाज बनता है. समाज मिलकर एक राष्ट्र की नीव रखते हैं. इसलिए एक व्यक्ति का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान होता है. देश प्रेम की पहचान हम देश प्रेम एवं निजी प्रेम से टकराव से कर सकते हैं.

यदि देश प्रेम जीता तो वह व्यक्ति एकदम से सच्चा देश भक्त माना जाता है. वरना स्वयं की रक्षा तो कुत्ते भी करते है.अपने राष्ट्र के लिए जीवन तक का त्याग कर देना सच्ची देशभक्ति तथा सच्चा देश प्रेम होता है.

देश-प्रेम-सर्वोच्च भावना

कहा जाता है कि एक भारतीय के लिए धरती माता सबसे श्रेष्ठ होती है. देश प्रेम धन,दौलत से भी बढ़कर होना चाहिए. हमारे देश की भूमि हमारी मातृभूमि है. इसे माता का दर्जा भी दिया जाता है.

ये हमारी रक्षा अपने बेटे की तरह ही करती है. इसलिए हमें इसका रक्षा अपनी माता की तरह ही अवश्य करनी चाहिए. हमारे राष्ट्र की सुन्दरता तथा संस्कृति को बनाये रखना का हमारा प्रथम कर्तव्य माना गया है.

निष्कर्ष

बता दें कि एक सच्चा देशभक्त वह है जो अपने देश की स्थिती सुधारने में जितना हो सके उतना कड़ा परिश्रम कर अपना पूरा योगदान दे सके। एक सच्चा देशभक्त न केवल अपने देश के निर्माण की दिशा में काम करता है अपितु उसके आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित भी अवश्य करता है।