Sapne Me Ghar Me Arthi Dekhna pita ki matlab rona karan

Sapne dekhna | सपने देखने के क्या कारण हैं

Sapne Me

Sapne Dekhna –

कहा जाता है कि जब हम सोने जाते हैं तो नींद धीरे धीरे हमें अपने आगोश में लेती है और हमें पता भी नहीं चलता कि कब हम गहरी निद्रा में सो गए. विशेषज्ञों के अनुसार नींद की चार अवस्थाएं होती हैं.

Also Read:-

सपने में गाय देखना – शुभ या अशुभ | काली गाय- सफ़ेद गाय

नींद की पहली अवस्था :

जब हम सोने के लिए बिस्तर पर लेटते हैं तो नींद की पहली स्टेज की शुरुआत में  होते हैं तो इस अवस्था में हम अपेक्षाकृत जगे हुए और सचेत होते हैं. दिमाग धीमा होने लगता है और विश्राम की स्थिती में आने लगता है. इसी कारण सपने भी आते हैं.

नींद की दूसरी अवस्था :

ऐसा कहा जाता है कि यह जागृत अवस्था से सुप्त अवस्था में जाने के बीच का समय होता है जो इस अवस्था में शरीर का तापमान कम हो जाता है तथा आस पास क्या हो रहा है पता ही नहीं चलता , साँस और धड़कन धीमी , नियमित और एकसम हो जाती है और सपने भी आने लगते हैं.

नींद की तीसरी अवस्था :

कहते हैं कि इस अवस्था में मांसपेशियां शिथिल हो जाती हैं एवं ब्लड प्रेशर कम हो जाता है तथा साँस की गति धीमी पढ़ जाती है और गहन निद्रा में मगन हो जाते हैं. इस अवस्था में बाहर या आसपास का कुछ भी ध्यान नहीं रहता. कई बार तो हिलाने डुलने पर भी जग नहीं पाते.

Also Read:-

सपने में झाड़ू लगाना | झाड़ू जलते हुए देखना | खरीदना | मारना

नींद की चौथी अवस्था –

इस अवस्था में दिमाग क्रियाशील होने लगता है तथा शरीर विश्राम की स्थिति में होता है और आँख तेजी से हिलती डुलती हैं. साँस की गति बढ़ जाती है. इसी अवस्था में अधिकतर सपने आते हैं.

सपने आने के और भी कारण हैं

सपने आने के और भी कारण हैं जब हम नींद में होते हैं तब दिमाग में मौजूद जगी हुई अवस्था की यादें , विचार , इच्छाएं और भावनाएं मिल कर दिमाग में सपनों की उत्पत्ति करते हैं जो सपने आना अनकोंशस माइंड में होने वाली प्रक्रिया होती है.

ऐसा कहा जाता है कि सपने हमारी स्मरण शक्ति तथा विचारों पर नियंत्रण करने वाले हिस्सों के तालमेल से पैदा होते हैं जो सपने हमें वो दिखाते हैं वो हम असल जीवन में होना चाहते हैं या अपनी कोई भावना दर्शाना चाहते हैं. या हमे कोई डर होता है जो हम चेतन अवस्था में व्यक्त नहीं कर पाते.

लोग यह जानने को बहुत उत्सुक रहते हैं कि उनके द्वारा देखे गए सपने को क्या मतलब है और क्या यह भविष्य की किसी घटना का कोई संकेत है. सपने में देखी गई घटना या कुछ चीजों का जागृत अवस्था में विश्लेषण करना या उन्हें हकीकत से जोड़ना मुश्किल होता है. अतः यह स्थिति असमंजस , डर और संशय पैदा करती है.

सामान्यतया ऐसा माना जाता है कि हम दिन भर जिस चीज के बारे में सोंचते हैं और अगर वो काम या इच्छा पूरी नहीं होती है तो रात में लगभग उसी सें संबंधित स्वप्न आते हैं. इसके बारे में जो अभी तक का विज्ञान कहता है , उसके अनुसार, दिन के समय हम जो कुछ भी करते हैं या सोंचते हैं वह हमारे मस्तिष्क में मेमोरी के रुप में स्टोर रहता है. जब हम रात में सोते हैं तो हमारा ब्रेन उन मेमोरिज को स्कैन करता है, organise करता है और उसे ही हम सपनों के रुप में महसूस करते हैं.

Also Read:-

सपने में सांप देखने का अर्थ | सफ़ेद | सुनहरा | हरा | shubh ya ashubh

Sapne Me Arthi Dekhna

अगर कोई भी व्यक्ति सपने में अर्थी देखता है तो इसका मतलब एक बहुत ही शुभ एव अच्छा फल देने वाला सपना कहा जाता है और यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि इस समय आपको धन लाभ और सारी खुशियाँ प्राप्त होने वाली हैं और यह भी कहा जाता है कि यह धन लाभ आपको किसी भी तरह से हो सकता है ऐसा भी हो सकता है कि आपको अपने कारोबार या व्यवसाय से लाभ हो या फिर आपको कहीं से पड़ा हुआ धन भी मिल जाए. सपने में अर्थी देखने का मतलब जातक को सभी तरह से अच्छा ही होता है .

Sapne Me Arthi Dekhna Aur Rona

अगर कोई भी व्यक्ति सपने में अर्थी देखता है तो इसका मतलब बहुत ही शुभ एवं अच्छा फल देने वाला सपना कहा जाता है और यह सपना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपको धन लाभ और सारी खुशियाँ प्राप्त होने वाली हैं और यह भी कहा जाता है कि यह धन लाभ आपको किसी भी तरह से हो सकता है ऐसा भी हो सकता है कि आपको अपने कारोबार या व्यवसाय से लाभ हो या फिर आपको कहीं से पड़ा हुआ धन भी मिल जाए. सपने में अर्थी देखने का मतलब जातक को सभी तरह से अच्छा ही होता है.

अगर आप सपने में खुद को रोते हुए देखते हैं तो सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक आपकी परिस्थिति असल जिंदगी में जल्द ही बदलने वाली है. साथ ही आपकी उम्र लंबी होने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है. इसके अलावा सपने में खुद को रोते हुए देखना आपकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है. कभी-कभी आप खुद को सपने में किसी वजह से रोते हुए देखते हैं, तो इसका यह भी मतलब होता है कि असल जिंदगी में कोई वजह है जो आपको परेशान कर रही है.

Also Read:-

अच्छी नींद आने के लिए क्या करें | 21 आसान घरेलू नुस्खे

Sapne Me Ghar Me Arthi Dekhna

ज्योतिषियों के अनुसार जिस किसी इंसान को सपने में अर्थी दिखाई दे देती है उसके भाग्य जाग गए समझो,स्वप्नशास्त्रों के अनुशार उसके जीवन में धन दौलत और मान-सम्मान की बिलकुल भी कमी नहीं आएगी.

कहते हैं कि सपने में आप किसी की अर्थी देखते है तो आपको धन संपदा की प्रापती होने वाली है यानि ये सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है अर्थी देखना सोभग्य का प्रतीक माना जाता है .

Also Read:-

गहरी नींद के 12 बेहद आसान उपाय | घरेलू उपचार | टेबलेट

Sapne Me Pita Ki Arthi Dekhna

ज्योतिषियों के अनुसार जिस किसी इंसान को सपने में मृत पिता दिखाई  देता है इसका मतलब आपके पिता आपसे कुछ उपेक्षा रखते है यानि आपके पिता की कोई उपेक्षा अधूरी रही होगी होगी या अपने जीवन काल में पूरी ना कर पाया हो तो पिता अपनी इच्छा को पूरी करने के काबिल आपको समझता है और अपने पुत्र से उम्मीद करता है की बाप की अधूरी इच्छा बेटा पूरी करेगा .

मित्रों सपने में हम अपने पिता को सामान्य स्थिति में देखते है ये सपना आपके मार्गदर्शन और आपके प्रोतशाहन की इच्छा को बताता है कि जब आपके पिता जीवित थे तो आपको इन सभी चीजों  की पूर्ति तुम्हारे पिताजी कर रहे थे और अब आपके पिताजी गुजर जाने के बाद आपको कई सारी चुनोतियों का सामना करना पड़ रहा है तो ये सपना इस बात का संकेत करता है कि आपको अपने पिता के जगह एक ऐसे भरोसेमंद इंसान की जरुरत है जो आपके पापा जी की जगह ले सके.