घर में कौन से पौधे लगायें   लाभ । दिशा प्रभाव

घर में कौन से पौधे लगायें |  लाभ । दिशा | प्रभाव

Vastu Tips for Home in Hindi

घर में कौन से पौधे लगायें सही दिशा एवं उनका प्रभाव जानने के लिए ये लेख अवश्य पढ़ें. यहाँ पर आपको विस्तार से समझाया गया है वास्तु के अनुसार घर में कौन से पौधे लगाने चाहिए और कौन से नहीं लगाना चाहिए ।दोस्तों आज हम आपको जो भी बता रहे हैं वह वास्तु के हिसाब से ही बता रहे हैं

Ghar Mein Kaun Kaun Sa Paudha Lagana Chahie

दोस्तों आज हम आपको जो भी बता रहे हैं वह वास्तु के हिसाब से ही बता रहे हैंकि वास्तु के अनुसार घर में कौन से पौधे लगायें, कौन सी दिशा में कौन से पौधे लगाने चाहिए और कौन से नहीं लगाना चाहिए।

Ghar Mein Lagaye Hue Paudhon Ka Prabhaav

यदि घर में सही तरीके से पौधे लगाये जाते हैं तो आपके घर में किसी भी प्रकार की कोई विपत्ति नहीं आती है एवं घर में खुशहाली का माहौल बना रहता है। घर में हर प्रकार का लाभ होता रहता है कभी किसी प्रकार की हानि नहीं होती है तथा आपके घर में प्रेम कामाहौलबनारहताहै।

Also Read-Importance of Tree Nibandh In Hindi | Importance Of Tree Short

पूर्व दिशा में कौन से पौधे लगायें

घर की पूर्व दिशा में छोटे पौधे जैसे- तुलसी, गुलाब, गेंदा, लिली, पुदीना, आदि अवश्य लगाने चाहिए।यह पौधे लगाने से परिवार के सभी सदस्यों की सेहत अच्छी बनी रहेगी।

Also Read-Aakde Ka Paudha ये बना सकता है आपको मालामाल

पश्चिम दिशा में कौन से पौधे लगायें

कहा जाता है कि पश्चिम दिशा में पीपल का वृक्ष, नारियल का पेड़ या फिर अशोक का वृक्ष लगाना बहुत ही लाभकारी माना जाता है.

उत्तर दिशा में कौन से पौधे लगायें

ध्यान देने वाली बात यह है कि उत्तर दिशा को ईशान के नाम से भी जाना जाता है तथा इस दिशा में केले का पेड़, तुलसी का पौधा आदि लगाने से आपके घर में सुख, शांति एवं समृद्धि बनी रहतीहै।इस दिशा में नीले रंग के फूल केपौधे लगाने से भी लाभ होता है।.

Also Read-आग्नेय कोण क्या है | Agni Kon In Vastu Shastra

दक्षिण दिशा में कौन से पौधे लगायें

अगर जीवन की सभी कठिनाइयों से मुक्ति पानाऔरस्वस्थ एवं निरोगी जीवन जीना चाहते हैं तो आपको अपने घर की दक्षिण दिशा में नीम का पेड़ जरूर लगाना चाहिए।घर की छाया से थोड़ी दूरीपर नीम का वृक्ष लगाना बहुत लाभकारी माना जाता है।

दक्षिण पूर्व दिशा में कौन से पौधे लगायें

इस दिशा को आग्नेय कोण भी कहा जाता है।इस दिशा में अनार का पौधा लगाने से आपके घर में सुख,‌ शान्ति एवं सौभाग्य में बहुत अच्छी वृद्धि होती है।

Also Read-Save Tree Par Nibandh In Hindi | Save Tree Short Essay

घर में भूल कर भी न लगायें ये पौधे

 पाकर, गूलर, आम, नीम, बहेड़ा तथा काँटेदार वृक्ष, पीपल एवं इमली के पौधे घर के पास बिल्कुल भी नहीं लगाने चाहिए। खासतौर से भवन निर्माण के पहले यह भी अवश्य देख लेना चाहिए कि भूमि पर पेड़, लता, पौधे, झाड़ी, घास, कांटेदार वृक्ष आदि बिल्कुल भी नहीं हों।

Also Read-Vastu For Toilet | Bathroom | Position |Direction | जरूर देखें

घर में इन पौधों को कभी नहीं लगाना चाहिए इनके लगाने से घर की खुशहाली जाती है

कहा जाता है कि खजूर का पेड़ वैसे तो कुछ लोगों के लिए बहुत ही लाभप्रद होता है, परन्तुअधिकतर लोगों को इस पेड़ से बहुत अधिक नुकसान भी होता है तथा उन्हें अपने जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है, इसलिए ऐसे पेड़ अपने घर से बहुत दूर ही लगाएं।

घर में कभी भी बेर का पेड़ नहीं लगाना चाहिए

घर में कभी भी बेर का पेड़ नहींलगाएं। अगर आपके घर के आस-पास या सामने कहीं बेर का पेड़ है तो इसे तुरंत उखाड़ कर फेंक दे, क्योंकि इस पेड़ से घर में आर्थिक तंगी व परेशानी आती है एवं आपके घर का पूर्ण रूप से विकास रुक जाता है। घर के आस-पास कभी भी बेर का पेड़ बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए।

Also Read-Sankat Mochan Hanuman Ashtak Lyrics In Hindi | हिंदी अर्थ | लाभ

घर के सामने कभी न लगायें बांस का पौधा

ध्यान रहे कि बांस का पौधा भी घर के सामने होने से आपके जीवन में धन की कमी आती रहती है एवं मनुष्य को अपने जीवन में दुख-दर्द एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए यह पौधा आपके घर के आस—पास लगाना आपके लिए बहुत कष्टकारी एवं नुकसानदायक साबित हो सकता है।

नैऋत्य कोंड़ में ना लगायें ये पौधे

आपको बता दें कि घर के दक्षिण-पश्चिम अर्थात नैऋत्य कोंड में आम, जामुन अथवा पीपल के पेड़ शुभ व लाभकारी बिल्कुल भी नहीं मानें जातेंहैं।उक्त वृक्षों के कारण दक्षिण-पश्चिम दिशा में निर्मित कमरे में रहने वाले मनुष्य को भयप्रद स्वप्न, नींद में विघ्न एवं मानसिक अशांति की तथा धन हानि की अधिक संभावना बनी रहती है।