Bina Investment ke Paise Kaise Kamaye

Bina Investment ke Paise Kaise Kamaye

WELLNESS FOREVER

बहुत से लोग अपना बिजनेस शुरू करने की सोचते है लेकिन उनके पास बिजनेस में निवेश करने के लिए पैसे नहीं होते हैं तो हम आपको बतायेंगे Bina Investment ke Paise Kaise Kamaye.अगर हम Crystal Kachua अपने घर में रख लें तो यह भी मन जाता लक्ष्मी का प्रतिक.

Bina Investment ke Paise Kaise Kamaye

मोबाइल टिफिन

 सर्विस टिफिन  का कारोबार इन दिनों  जोरों पर है। महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी इस कारोबार में सक्रिय हैं। किसी भी कमर्शियल एरिया में मोबाइल टिफिन सेंटर कमाई का बेहतरीन मौका है। हालांकि, इसमें थोड़ा सा ही  निवेश करना होता है, लेकिन ये कभी न फेल होने वाला बिजनेस है। इंटरनेट और ऐप की मदद से भी इससे कमाई की जा सकती है. जरूरत है आपको सही जगह पहचान कर अपनी मार्केटिंग करने की।

ट्रांसलेटर

ट्रांसलेटर के रूप में आप घर बैठे बहुत सा काम कर  सकते हैं। गुजरात, महाराष्ट्र अथवा दक्षिण भारत के किसी भी राज्य में इसकी बहुत डिमांड है। आपके लिए एक स्‍थानीय भाषा का जानना बेहतरीन विकल्प  हो सकता है। ऐसी ऑनलाइन कई कंपनियां हैं, जिनके पास रिजनल कंटेंट की डिमांड बहुत ही ज्यादा है। 15 हजार  से लेकर 20 हजार रुपए तक कम से कम इस काम से कमा सकते है। आप चाहें तो इसे एक  कंपनी के रूप में भी स्थापित कर सकते हैं।

सेलर

 आप ई-कॉमर्स कंपनी में फ्री में सेलर बनकर भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप कोई प्रोडक्ट घर पर तैयार करके इन वेबसाइट्स के जरिए उसे बेच सकते हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, स्नैपडील का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। आप चाहें तो अपना कोई प्रोडक्ट यहां सेल कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

योगा टीचर

 अपने स्वास्थ्य को लेकर इन दिनों लोग बहुत जागरूक  हैं। योगा के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। आप चाहें तो योगा टीचर के रूप में भी करियर बना सकते हैं। यह  बिना पूंजी शुरू किया जाने वाला बेहतरीन करियर ऑप्शन है। प्रति व्यक्ति 500 रुपए के हिसाब से इसे शुरू कर आप आसानी से 30 हजार से 35 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।

होम ट्यूटर

अगर आप मैथ्स या साइंस से ग्रैजुएट हैं,और पढाने का शौक रखते है तो होम ट्यूटर के रूप में आप अच्छी  कमाई कर सकते हैं। होम ट्यूटर के रूप में फिजिक्स, मैथ्स और साइंस टीचर्स की बहुत ज्‍यादा डिमांड  है। दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में आप बिना किसी निवेश के कम समय में नौकरी से ज्यादा कमाई कर सकते हैं। 15 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक की कमाई आसानी से की जा सकती है। इसके अलावा  आप अपना कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं।

Amir Kaise Ban Sakte Hain

व्यावहारिक अर्थशास्त्री के पिता कहे जाने वाले रिचर्ड थेलर ने नोबल पुरस्कार जीतने के बाद कहा था, की अमीर बनना हर किसी का सपना होता है। व्यवहारिक अर्थशास्त्री के मुताबिक अमीर बनने के लिए सही दिशा में कदम बढ़ाना जरूरी हैं। यह कदम सही समय पर और सही दिशा में उठाने होंगे, ज्यादा बचत और संपत्ति बनाने का आपस मे संबंध है।

मोबाइल फोन का उपयोग

पिछले दो दशकों में, कई लोगों ने कारखानों, स्टॉक और इंटरनेट के माध्यम से धन कमाने की  स्वतंत्रता प्राप्त की है। जीवन में मोबाइल का उपयोग कई प्रकार से होता है। कुछ लोग समय मनोरंजन  के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं, जबकि कुछ लोग अतिरिक्त आय प्राप्त करने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं।

Also Read-Nutritional Facts, Information & Health Benefits of Carrot

How To Become Rich From Home

Also Read-Nutritional Facts, Information & Health Benefits of Lettuce

Amir Banne ke Upay in Hindi

जल्दी से जल्दी काम शुरू करे

दुनिआ में आमिर बनने और आर्थिक स्वतंत्रता पाने के सपने तो हर व्यक्ति देखता है। मगर जब तक आप अपने सपनो को पूरा करने के लिए शुरूआत ही नहीं करोगे तो आमिर कैसे बन पयोगे। इसलिए जल्दी से जल्दी अपने काम को शुरू करे 

फालतू के खर्चे बंद करे

अगर आप आमिर बनना चाहते है तो पहला काम  आपका ये होना चाहिए कि  आप अपने फालतू की खर्चे कम करदे या बिलकुल बंद करदे लक्जरी कार या महंगे मोबाइल जो नए-नए बाजार में आते है इनको खरीदने से पहले ये अवश्य सोचे की मुझे इसकी वाकई  जरूरत है या मै इसे अपने दोस्त को दिखाने के लिए  खरीद रहा हूँ।  अगर आप ऐसा कर रहे है तो आप गरीबी  की तरफ बढ़ रहे है न की आमिर बनने की ओर आमिर बनने का सबसे पहला रास्ता यही की फालतू का खर्चा बंद कर दे और पैसे की बचत करे जितना हमारे पास है कम से कम उसको तो बचाये अपने ये कहावत। तो सुनी ही होगी अगर आप पैसे को बचते है तो भविष्य में पैसा भी आपको बचाएगा। 

Also Read-Internet Par Nibandh In Hindi | Internet Short Essay

परस्थिति  को समझे

अगर आप मध्यम परिवार से है तो आपको अपने घर के परस्थितियो से ज्यादा कोई नहीं सीखा सकता। एक मध्यम परिवार व्यक्ति पैसो का मूल्य समझता है। तो आपको अपने पैसो को ज्यादा बर्बाद नहीं करना चाहिए। अपने परिवार की स्थिति के अनुसार चले न की दुनिया के अनुसार जितना जरुरत हो उतना ही खर्चा करे। एक मध्यम  परिवार अगर अपने खर्चो पर पार  पा लेता है तो वो आसानी से आमिर बनने की राह पकड़  सकता है।

Also Read-B.SC Full-Form | What is the Meaning Of B.SC

छोटी छोटी जगह से पैसे कमाना सीखे

जब भी आप अपने घर का राशन या घर का कोई भी बिल का भुगतान करते है तो आप ऑन लाइन लेन देन  करे उसमे आपको काफीराशि छूट के रूप में वापिस प्राप्त हो जाती है। जिससे आप पैसा भी कमा पाएंगे और आपके सभी बिलो का भी भुगतान हो जायगा। और आजकल तो ऑन लाइन लेन देन  का जमाना है जिसे लोग अपना रहे है। आपको भी ये अपनाना चाहिए जिससे  आपका समय भी बचेगा जिसको आप  किसी और काम में प्रयोग कर सकते है। 

Also Read-जान लें स्वस्थ रहने के नियम हिंदी में | सुबह उठते ही किन किन बातों का रखें

बजट बनाये फिर खर्च करे

जब भी आप कोई महगी चीज़ लेने की सोचते है तो पहले अपना एक बजट तैयार करे जैसे कि हम कितना कमाते है किस हिसाब से हमें  इसका  उपयोग करना है और किस तरह चीज़े खरीदनी है जिससे खर्चा बजट में रहे। अन्यथा आपके ऊपर कर्ज़ा हो जायगा जो आपके लिए सही नहीं है अगर आप अपने लिए कुछ  महगी मनपसंद चीज़ खरीदना चाहते है तो पहले महीने में  थोड़ा थोड़ा पैसा बचाये और जब पैसा जुड़ जय तब आप अपना सामान खरीद सकते है। 

निवेश करे

अगर आपको सच में धनवान बनना है तो इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर दे। अगर आप आना पैसा कही खर्च करते है तो आपके पैसे की वेल्यू जीरो  हो जाती है, अगर आप अपना पैसा कही इन्वेस्ट करते है तो आपका पैसा तेजी से बढ़ता है और आपके धनवान  बनने की सम्भावना भी बढ़ती  जाती  है। इन्वेस्ट करने के लिए आप कोई भी जरिया चुन सकते है जैसे स्टॉक मार्किट म्यूच्यूअल फण्ड फ डी इन्सुरेंस आदि किसी भी प्रकार का जरिया चुन सकते है। आपने कई  बार ये बात सुनी होगी कि आप जितना पैसा बचाओगे उतना आमिर बन जायगे लेकिन ये गलत है क्योकि पैसा बचाने से आप अमीर  नही बन सकते जब तक आप अमीर होंगे तो आपकी उम्र भी काफी हो जायगी इसलिए बचाये हुए पैसो को आप अच्छी जगह निवेश करके जल्दी अमीरो की सूचि में शामिल हो सकते है।

बचत का उपयोग दूसरे कामो में ना करें

अगर आप काफी सालो से अपनी बचत कर रहे है और जब इसका पैसा आपको मिलता है तो ध्यान रहे इसका प्रयोग कभी भी खर्चे में  बिलकुल न करे अगर आपकी उम्र कम है तो अपनी बचत का ये पैसा आगे इन्वेस्ट कर दे। जिससे आप इसका लाभ ज्यादा उठा सकते है। जिससे  आप अपने सपने पूरे  कर सकते है।

कुछ नया करते रहे अमीर बनने के लिए

आपको ऐसी स्किल्स सीखने की आवश्यकता है जो आपको जल्दी अमीर और कामयाब बना सकें। जैसे- पब्लिक स्पीकिंग,सॉफ्टवेर डेवलपर कॉपी राइटिंग विडियो कंटेंट क्रिएशन डिजिटल मार्केटिंग आदि ऐसी स्किल्स है जिसे आप सीखते हैं। और उसमें एक्सपर्ट बनते हैं तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है। आप भी ऐसा करेंगे तो आपका धनवान बनने का सवाल  काफी जल्दी समाप्त हो सकता है।

समय पर बिलों का भुगतान करें

यदि आप उन लोगों में से एक हैं जो स्वेच्छा से या अनिच्छा से समय पर अपने बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो आप इसे अनजाने में  बहुत सारे पैसे बर्बाद कर रहे हैं अमेरिका के प्रसिद्ध लेखक Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोस्की अपनी बुक में कहते हैं कि उनके rich dad कहते हैं अगर आपको जीवन में अमीर बनना हैं तो अपने सभी बिल का भुगतान समय पर कीजिए। और लेखक कहते हैं उनके गरीब पापा कभी भी समय पर अपने बिल का भुगतान नहीं करते हैं, बल्कि अमीर पापा सभी बीलो का भुगतान समय पर करते हैं।

एक से ज्यादा काम करने चाहिए 

अमीर बनने के लिए आपको सिर्फ़ एक इनकम सोर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि आपको अपनी बचतके लिए एक से अधिक आय स्रोत  बनाने  चाहिए. हम देखते हैं कि बड़े बड़े अरबपति भी अलग अलग कंपनियों में इन्वेस्ट करते हैं। यहीं कारण है कि वह अमीर होते जाते हैं। क्योंकि  उनके पास कई जगहों से धन आता  है अगर आप भी ऐसा करते है तो आप भी अमीर हो सकता है।