Full-Form Of PG Degree What Is The Full Meaning Of PG

 Full-Form Of PG Degree | What Is The Full Meaning Of PG

Full Form in Hindi

मित्रों PG की फुल फॉर्म Parental Guidance होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of PG in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि PG ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं PG ka full form Hindi Mai.

PG का फुल फॉर्म

आपको हम बता दें कि PG का फुल फॉर्म पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) होता हैं। Post Graduate का हिंदी अर्थ ‘स्नातकोत्तर’ होता हैं।दरअसल Post Graduate (PG) एक Master Degree Course होता हैं, Post Graduate (PG) को हम स्नातकोत्तर भी अवश्य कह सकते हैं, पोस्ट ग्रेजुएशन एक ऐसा कोर्स होता है जिसे आप ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के पश्चात ही अवश्य कर सकते हैं.

पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री की समय अवधि कम से कम 2 साल की ज़रूर होती है मतलब PG कोर्स केवल 2 साल का कोर्स होता है। PG कोर्स के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज को मास्टर्स कोर्स भी कहा जाता हैं जैसे Master of Arts (M.A), Master of Science (MSc), Master of Commerce (M.Com) etc एक मास्टर्स कोर्स ही होते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्रदान करने वाले बहुत से विश्वविद्यालय एवं संस्थान भी मौजूद हैं, तथा इसमें केवल 4 ही सेमेस्टर होते हैं। 

Also Read- JBT Full Form And Meaning | Full Form Of JBT In Hindi

PG डिग्री के लिये योग्यता

भारत में ऐसे बहुत से विश्वविद्यालय तथा संस्थान भी मौजूद हैं जहाँ से आप केवल Post Graduation (PG) का कोर्स भी ज़रूर कर सकते हैं। Post Graduation मतलब PG करने के लिये आपको पहले ग्रेजुएशन अर्थ स्नातक में पास होना बहुत ही आवश्यक होता हैं, अगर आपके पास स्नातक की डिग्री है तभी आप स्नातकोत्तर कर सकते हैं अन्यथा नहीं। ऐसा कहा जाता है कि भारत में कई प्रकार के पीजी पाठयक्रम होते हैं जिनके लिये आपसे अलग-अलग प्रकार की योग्यताएं मांगी जाती हैं लेकिन अधिकतर पाठ्यक्रमों के लिए स्नातक की ही डिग्री की जाती है। 

Also Read-  LLB Full Form In Hindi | What is The Meaning Of LLB Law

PG डिग्री किन-किन विषयों से होती है

मित्रों वैसे तो PG डिग्री को हम कई प्रकार के विषयों से अवश्य कर सकते हैं अर्थात PG डिग्री को बहुत से विषयों से ही किया जा सकता है। पीजी डिग्री को बहुत से विषयों से अवश्य किया जा सकता है परंतु यह इस बात पर यह निर्भर करता है कि छात्र ने Under Graduate (UG) डिग्री किस विषय से की है। दरअसल यदि किसी छात्र ने Under Graduate (UG) डिग्री को आर्ट्स विषय से किया हैं तो उसे Post Graduate (PG) की डिग्री भी आर्ट के ही किसी सब्जेक्ट से करनी होती है, इसी प्रकार से अगर विद्यार्थी ने अपना ग्रेजुएशन साइंस या कॉमर्स विषय से किया है तो आपको पोस्ट ग्रेजुएशन भी साइंस या कॉमर्स सब्जेक्ट से ही करना होता है। 

Also Read – 19 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) डिग्री जिन विषयों से होती है उनके नाम इस प्रकार से दिए गये हैं- 

  • Hindi 
  • English
  • Math 
  • Chemistry
  • History
  • Physics
  • Economics
  • Geography
  • Yoga
  • Zoology
  • Psychology
  • Botany etc.

ऊपर दिए गए विषयों में से किसी भी विषय से विद्यार्थी कम से कम 2 साल की समय-अवधि में पीजी डिग्री को ज़रूर कर सकता है। इन सभी विषयों में से आपकी जिस विषय में रुचि हो पहले आप उस विषय से अपना अंडर ग्रेजुएट (UG) मतलब ग्रेजुएशन कंप्लीट अवश्य करें तथा उसके पश्चात आप उसी विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) डिग्री को भी कर सकते हैं। माना जाता है कि PG डिग्री यह एक मास्टर डिग्री होती है जब भी आप UG के पश्चात में PG कोर्स करते है , तो आपको PG में किसी एक विषय को लेकर पड़ाई करते है । जिसे करने के पश्चात आप उस Course में master अवश्य कर लेते हैं।

ध्यान रहे कि इस कोर्स को  स्नातक course से अधिक महत्व दिया जाता है। क्योंकि इस कोर्स को आप किसी भी एक विषय से करते हैं । जिससे आपको इस विषय के बारे में Advance knowledge अवश्य हो जाता है । तथा आप उस विषय के मास्टर कहलाते हैं ,PG कोर्स जैसे MA, M.sc, M.ca, M.com  यह कोर्स पीजी कोर्स के अंर्तगत ही आते हैं। इस कोर्स को करने के पश्चात आप उसी विषय से पी.एच.डी. कर किसी College में lecturer , प्रोफेसर भी ज़रूर बन सकते हैं । कोर्स करने के पश्चात आपको किसी भी सरकारी डिपार्टमेंट में किसी बढ़िया post की जॉब भी ज़रूर मिल सकती है।

आयु सीमा

आपको यह हम बता दें कि इस कोर्स को करने के लिए किसी भी प्रकार की Age Limit निर्धारित नही की गई है। किसी भी आयु सीमा का Candidate बहुत ही सरलता से इस कोर्स में Admission अवश्य ले सकता है ।

Also Read- A नाम वाले लोग – LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

PG कोर्सेज कैसे करें 

दरअसल आपका under ग्रेजुएट course हो चूका है तो आप देश के किसी भी मान्यता प्राप्त University से पीजी कोर्सेज बहुत ही सरलता से कर सकते हैं ,  यदि आप कोई प्रोफेसनल course करना चाहते हैं जैसे टेक्नोलॉजी या फिर मेडिकल के Field में तो आपको ऐसे course करने के लिए एंट्रेंस Exam भी पास करना बहुत ही अनिवार्य होता है । आपके इस विषय के अनुसार आपको कॉलेज भी search करना होगा , उस Institute / या फिर यूनिवर्सिटी द्वारा Conduct कराये जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम Qualify करने के पश्चात आप उस इंस्टिट्यूट या University के PG program में शामिल अवश्य हो सकते हैं ।

Also Read- 1 तारीख को जन्मे लोग | LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,