buri nazar evil eye hellozindgi

Nazar Lagna |लक्षण|नज़र उतारना व बचाव|बच्चों, बड़ों, दुकान की

WELLNESS FOREVER

नजर(Nazar Lagna) दो प्रकार की होती है ,अच्छी नजर एवं बुरी नजर यहाँ हम बुरी नजर की बात करेंगे । बुरी नजर पत्थर को भी तोड़ देती है।

किसी भी व्यक्ति में तीन तरह की ऊर्जा काम करती है सकारात्मक ऊर्जा ,नकारात्मक ऊर्जा, विरोधात्मक ऊर्जा। यह ऊर्जा हमारी सोच ,व्यवहार ,आदत और शब्दों से बनती है। हमारे शरीर व घर में सकारात्मक ऊर्जा होती है। जब किसी की सोच ,स्वभाव और सम्पर्क से हमारे ऊपर नकारात्मक असर पड़े तो उसे नजर लगना कहते है। नजर लगने से हमारे सभी कार्यों में बिना कारण रुकाबट आ जाती है।

2. three types of energy hellozindgi Nazar Lagna |लक्षण|नज़र उतारना व बचाव|बच्चों, बड़ों, दुकान की

माँ लक्ष्मी को शीघ्र प्रसन्ना करने के कुछ अचूक उपाय ज़ुरूर पढ़ें

नजर किसी को भी लग सकती है। लेकिन बच्चों को नजर अधिक और बहुत जल्दी लग जाती है। बच्चे सुंदर और मासूम होते है इस लिए बुरी नजर से बचाने के लिए व्यक्ति तरह तरह के उपाय करता है। पुराने तरीके जिसमे नजर उतारने के मंत्र ,नजर उतारने के टोटके शामिल हैं ,जो आज भी कारगर हैं ।

व्यक्ति हर वो उपाय करता है जिससे उसे लाभ हो। हम आपको बताते है बुरी नजर से बचने के कुछ कारगर उपाय और बुरी नजर लगने के बाद नजर उतारने के मंत्र , जो बहुत ही कारगर हैं ।

Table of Contents Hide Table

नजर लगने के लक्षण- Nazar Lagne ke Symptoms

नजर लगने के बाद व्यक्ति की अच्छी ऊर्जा और अच्छे विचार बुराई में बदल जाते है। इसका परिणाम मुसीबत लाता है।

जग जननी माँ दुर्गा को करें प्रसन्न- पढ़ें माँ नव दुर्गा स्तोत्र

  • सर से ले कर कंधे तक दर्द का आना एवं सर भारी लगना
  • अचानक उलटी व डायरिया होना
  • नई माँ का दूध सूख जाना
  • पशु जानवर की अचानक मौत हो जाना
  • सर के किसी भी हिस्से के बाल उड़ जाना या गायब हो जाना
  • रक्त से सम्बंधित बीमारियाँ होना
  • किसी भी दवा का काम न करना ,
  • अत्यधिक तनाव होना ,
  • बिना बात के धन का नुकसान ,
  • अकसर दूध का फट जाना ,
  • लगातार बजन घटना ,
  • व्यापार में नुकसान होना ,
  • पति पत्नी में अकसर झगडे होते रहना ,
  • आँखों का भारी रहना ,
  • तीव्र वेचैनी ,
  • बच्चों का बार बार रोना ,
  • भयानक पेट दर्द ,
  • अचानक बीमार होना ,
  • बिना कारण सुस्त व चिड़चिड़ापन ,
  • भूख की कमी होना
  • कामुकता का अधिक पैदा होना
  • जननांग खुजलाने की आदत लग जाना
  • किसी न किसी अंग का फड़कते रहना
JALTI HUI BATTI

Buri  Nazar Kaise Utare –  Nazar Dosh  Ka Ilaj

करना बहुत आसान है  नीचे हम ऐसे काफी तरीके बता रहे हैं जिनसे आपको आसानी से समझ आ जायेगा कि बुरी नज़र कैसे उतारें –

  • नज़र लगे व्यक्ति को लिटा दें एक नींबू लेकर 8 बार उसके शरीर पर से गोल घुमा के उतार कर काट कर फेक दें। ये काफी कारगर एवं आसान तरीका है|
  • गिरजा घर से पवित्र जल लाकर नज़र लगे व्यक्ति को पिलाने से नज़र तुरंत उतर जाती है ।
SACRED WATER OF CHURCH HELLOZINDGI

जीवन के सारे कष्टों से मुक्ति के लिए पढ़ें भगवन श्री गणेश चालीसा

  • नजर वाले व्यक्ति पर से अंडा उतारकर बीच चौराहे पर रख दें ।
  • चाकू से जमीन पर एक आकृति बनाये फिर चाकू से नजर वाले व्यक्ति पर से एक एक कर 8 बार उतारा जाये और आठों बार जमीन पर बनी आकृति को काटा जाये।
  • गोमूत्र पानी में मिलाकर थोड़ा थोड़ा पिलाया जाये और आस पास छिड़क दे। थोड़ा सा स्नान के पानी में भी डाल दे।
  • पुराने कपड़े की सात चिन्दियाँ/ टुकड़े लेकर सिर पर सात बार उतार कर आग में जलाने से नजर उतर जाती है।
  • जिस व्यक्ति पर शंका हो उसे बुलाकर नजर लगे व्यक्ति पर उससे  हाथ फिरवाने से लाभ होता है।
  • नमक की डली कोयला एवं डंडी वाली 7 मिर्च, राई के दाने तथा फिटकरी की डली को बच्चे या बड़े पर से ७ बार उतार कर आग में डालने से सब की नजर दूर हो जाती है। 
  • तेल की बत्ती जलाकर बच्चे से ७ बार उतारकर बच्चे के लिए कुछ अच्छा बोलते हुए दीवार पर चिपका दें । नजर लगी होगी तो बत्ती भभक कर जलेगी। नजर न लगी होगी तो शांत होकर जलेगी।
  • पश्चिमी देशो में नजर लगने की आशंका के चलते टचवुड कहकर लकड़ी के फर्नीचर को छू लेता है ऐसी मान्यता है कि उसे नजर नहीं लगेगी।
  • यदि आप ने कोई नया वाहन खरीदा है और आप इस बात परेशान है कही किसी दुर्घटना में चोट चपेट लग जाती है तो अपने वाहन पर काले धागे से पीली कौड़ी बाँधने से आप इस तरह बुरी  से बच सकेंगे।
  • साबुत नींबू ऊपर काली स्याही से 307 लिख दे। और  व्यक्ति के ऊपर उलटी तरफ से ७ बार उतारे इसके पश्चात उसी नींबू को चार भागों में इस प्रकार से काटे कि वह नीचे से जुड़े रहे फिर नींबू को घर के बाहर किसी निर्जन स्थान पर फेक दे। ये उपाय करने से व्यक्ति शीघ्र ही सही  जायेगा।
  • यदि बहुत ही भयानक नज़र लगी हो तो एक लोटे में पानी लेकर उसमे नमक, खड़ी मिर्च डाल कर 8  बार उतारे फिर थाली में दो आकृतियाँ एक काजल से दूसरी कुमकुम से बनाएं । लोटे का पानी थाली में डाल दें । एक लम्बी काली या लाल रंग की बिंन्दी लेकर उसे तेल में भिगोकर नजर वाले पर से उतार कर उसका एक कोना चिमटे से पकड़कर नीचे से जला दें उसे थाली के बीचो बीच रखें  गरम गरम तेल पानी वाली थाली में गिरेगा यदि नजर लगी है। तो छन छन की आवाज आएगी अन्यथा नहीं।

Nazar Utarne ka Mantra-

भगवान् महाकाल की असीम कृपा के लिए पढ़ें शिव पंचाक्षर स्तोत्र

नजर उतारने के टोटके व उपाय के अतिरिक्त नजर उतारने का मंत्र भी है। अलग अलग समस्याओं के अलग मंत्र है। 

नमस्ते रूद्ररूपाय करिरूपाय ते नमः

इस मंत्र का जाप करना बेहद आसान है। गुरुवार को संध्या काल में इस मंत्र का जाप करना सर्वश्रेष्ठ रहता है ।

2. शादी में कठिनाई आ रही है तो आपको इस मंत्र का जाप करना चाहिए-

धारणी गर्भ सम्भूतम विद्दुत कान्ति सम्प्रभम कुमार शक्ति हस्तं त मंगलं प्रणमाभ्यहम।

मंगल वार की संध्या काल में इस मंत्र का जाप करे।

3. आप लम्बी आयु चाहते है तो  इस मंत्र का जाप करें

सप्ततैते चिरजीविनः

इस मंत्र के जाप को ज्योतिषी लम्बी आयु के लिए सबसे अच्छा  है।

kharrate ki samasya hellozindgi

4.खर्राटों की समस्या के लिए मंत्र

ॐ कलशस्य मुखे विष्णुकण्ठे रुद्रः समाश्रितः

मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है खर्राटों के इस मंत्र जाप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके लिए शाम के समय में उत्तर दिशा की ओर मुख करके सात दिनों तक लगातार ३ बार इस मंत्र का जाप करें ।  सच्चे मन से इस मंत्र का जाप करेंगे तो आपके खर्राटे आने बंद हो जायेगे।

5. घर की रक्षा के लिए मंत्र –

तेन त्वां प्रतिवंधामि रक्षे माचल माचल

इस मंत्र का जाप रोजाना करना शुभ माना जाता है। जो इस मंत्र का जाप रोजाना करता है किसी तरह की परेशानी नहीं आती है। शाम के समय उत्तर की और मुँह करके लगातार 7   दिन तक इस मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है।

6. कार्यो मे सिद्धि के लिए मंत्र-

याहशी भावना यस्य सिद्धि भर्वति ताहशी

इस को भावना मंत्र के नाम से जाना जाता है। कोई सच्चे मन से जाप करता है। उसको कार्यो में सफलता मिलती है।

7. दुर्घटना से बचने का मंत्र- यदि आप बार बार दुर्घटना का शिकार होते हैं तो स्थिर मंत्र का जाप करना चाहिए।

“यावत कर्म समाप्ति स्यात तावत त्वं स्थिरोव “

इस मंत्र का जाप सच्चे मन से करने बाले को कभी दुर्घटना कस सामना नहीं करना पड़ता है।

8. धन की कमी दूर करने का मंत्र होने पर लक्ष्मी जी का जाप करने की सलाह  जाती है।

ॐ महालक्ष्म्यै च विद्यहे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात

इस मंत्र का जाप करने से आपकी बचत में वृद्धि होगी इस मंत्र का जाप उत्तर दिशा की ओर मुख करके संध्या काल में ७ दिन लगातार ३ बार इसका उच्चारण करना चाहिए इससे आप बचत की ओर अग्रसर होंगे।

BACHHO KO NAZAR LAGNA HELLOZINDGI

बच्चों की नजर उतारने के उपाय

बच्चे बड़े कोमल होते है उनकी नजर भी कोमल व मीठी चीजों से ही उतरी जाती है। पानी दूध फल या शक़्कर से बच्चों की नजर उतारना सही होता है। भगवान के मंदिर में रखे पानी के कलश से 7 बार उलटे क्रम से नजर उतारे वह पानी किसी भी पौधे में चढ़ा दे। इस प्रकार भगवान पर चढ़े फूल से भी बच्चे की नजर उउतारी जाती है। 

  • सबसे आसान उपाय है की अपने सीधे हाथ की मुट्ठी में नमक रख के बच्चे के सर के ऊपर से 7 बार उतार दें फिर उसी नमक को वाश बेसिन में बहा दें नज़र उतर जाएगी
  • बच्चे की शक़्कर से नजर उतारने के लिए दोनों मुठठी में शक़्कर भर लें । बच्चे के सिर से दोनों हाथ अपनी अपनी दिशा में घुमाये 11 बार ऐसा करके शक़्कर भरी मुठ्ठियाँ वाश बेसिन में तेज धार की नल में गला दें । नजर भी बह जाएगी।
  • स्तन पान करते हुए बच्चों को नजर लग जाती है। ऐसे समय इमली की तीन छोटी डालियो को लेकर आग में जला कर नजर लगे बच्चे के माथे पर से सात बार घुमा कर पानी में बुझा देते है।
  • किसी विशेष सामग्री के प्रति बच्चे में अरुचि पैदा हो जाती है। तैयार भोजन में से थोड़ा थोड़ा एक पत्ते पर लेकर उस पर गुलाब जल छिड़ककर  रास्ते में रख दे। फिर बच्चे को खाना खिलाए नजर उतर जयेगी।
  • बुरी नजर से बचने के लिए प्रत्येक शनिवार बच्चे के ऊपर से झाड़ू या उसके बाएँ पैर का जूता या चप्पल लेकर 7 बार उल्टे क्रम से उतारें और दहलीज पर 3 बार झाड़ कर अंदर आ जायें ।
  • बच्चा नजर दोष से बीमार रहता है। उसका समस्त विकास रुक गया है। फिटकरी व सरसों को बच्चे पर से 7 बार उतार कर चूल्हे पर झोंक देने से नजर उतर जाती है। यह सुबह दोपहर शाम तीनों समय करें । तो एक ही दिन में नजर दोष दूर जो जाता है।  

किसी भी व्यक्ति की नज़र उतारना-

पोस्ट के इस भाग में हम lal mirch se nazar utarna,  तथा namak se nazar utarna के वारे में बात करेंगे |

नमक कई प्रकार के होते है। (सेंदा नमक) पहाड़ी नमक, समुंद्री नमक, काला नमक, सामान्य नमक, ज्योतिष में नमक को चंद्र और शुक्र का प्रतिनिधि माना जाता है। नमक को राहु का प्रतीक मानते है। नमक का गिरना अच्छा नहीं माना जाता है। इसे दुर्भाग्य और विवाद का सूचक माना जाता है। नमक गिरने से चन्द्रमा और शुक्र कमजोर हो जाते है। यदि किसी व्यक्ति को नजर लगी हो तो नजर उतारने के लिए भी नमक का प्रयोग किया जाता है।

नमक से नजर उतारना

यदि आप को या बच्चे को किसी की नजर लग गयी है तो सात वार एक चुटकी नमक उस पर से उतारकर उसे बहते पानी में बहादे उससे नजर दोष दूर हो जायेगा।

व्यक्ति बाधा के लिए एक मुठठी पिसा हुआ नमक लेकर शाम को अपने सिर के ऊपर से ३ वार उतार कर उसे दरवाजे के बाहर फेंके ऐसा ३ दिन लगातार करे।

नमक से वास्तु दोष दूर करना – मिला जुला वास्तु दोष है तो जिसे आप बदल नहीं सकते मन में खिन्नता भय चिंता होने से दोनों हाथों में साबुत नमक भरकर कुछ देर रखे रहे फिर वासवेसिन में डाल कर पानी से वहा दे। नमक इधर उधर न फेंके।  

लाल मिर्च से नज़र उतरना

लाल मिर्च से नज़र उतरना-

लाल मिर्च को काफी शक्ति शाली  माना गया है। इसकी मदद से आप किसी भी तरह की तकलीफ को अपने जीवन से दूर कर सकते है।

घर में कोई व्यक्ति लम्बे समय से बीमार चल रहा है या गंभीर बीमारी से ग्रस्त चल रहा है तो उस व्यक्ति के विस्तर  के नीचे पाँच  सूखी लाल मिर्च रख दें । इन सूखी लाल मिर्चों को किसी सफेद कपड़े के अंदर बाँध कर  रखें । इससे बीमार व्यक्ति की तबीयत ठीक होने लग जायेगी।

सूखी लाल मिर्च के इस्तेमाल से नजर भी उतारी जा सकती है। किसी भी व्यक्ति की नजर उतारने के लिए आप सात लाल मिर्च ले इन मिर्चों को मुठठी में भर ले और फिर जिस व्यक्ति को नजर लगी है। उस व्यक्ति के सिर के ऊपर से पाँच वार घुमा दे। इसके बाद आप गैस को जला कर उस पर मिर्च को डाल  दे इन्हे जलने दे। घर में थोड़े टाइम के लिए दिक्कत तो होगी लेकिन यह काफी कारगर उपाय है|

किसी कार्य में अगर आप को सफलता नहीं मिल रही है तो आप लाल मिर्च के २१ बीज लेकर उन्हें एक जग में डाल दें  इस जग  को पूरा पानी से भर लें । इस जग को अपने सिर के ऊपर से सात बार  घुमाएं और फिर जग के पानी को घर के बाहर फेंक दें । आप के कार्य में जो बाधाएं आ रही हाँ  वो  एकदम दूर हो जाएँगी ।

आप सात लाल मिर्च ले कर उन्हें एक लाल रुमाल में बाँध ले और फिर इस रुमाल को तिजोरी में रख ले। इससे आप को धन लाभ होने लगेगा। आटे और लाल मिर्च किसी गरीब को दान करने से भी धन लाभ होगा।

घर के मुख्य दरवाजे पर आप नींबू और लाल मिर्च को बाँध कर लगा दे। ऐसा करने से आपके घर में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा नहीं आयेगी और न ही घर को किसी की नजर लगेगी।

शत्रु को हराने के लिए रात के समय आप मिटटी में गड्ढा करके उस के अंदर पाँच लाल मिर्च डाल दें और इन्हे डालते समय अपने शत्रु का नाम लें । फिर इस गड्ढे को मिट्टी से भर दें । कभी अपने शत्रु से पराजय नहीं मिलेगी।

दुकान की नजर उतारना

नजर सिर्फ लोगों को ही नहीं बल्कि व्यापार को भी लगती है। किसी का व्यापार बहुत अच्छा चल रहा होता है। और अचानक से उसकी बिक्री रुक जाती है। तो लोग कहते है। इसके व्यापार को किसी ने बाँध दिया है। यानि नजर लगा दी है।

व्यापारी के लिए उसकी दुकान ही उसकी रोजी रोटी होती है। उसे ही कोई नजर लगा दे। तो सब खत्म हो जाता है।

अगर आप भी चाहते है।कि आप के व्यापार दुकान आदि को किसी की बुरी नजर न लगे और व्यापार लगातार चलता रहे तो इन उपायों को अपनाने से आपकी दुकान को किसी की नजर नहीं लगेगी और आप के व्यापार में वृद्धि होती रहेगी।

गोमती चक्र – गोमती चक्र लेकर लाल रंग के कपड़े में बाँध कर दुकान के बाहर मुख्य दरवाजे पर लटका दे। इससे व्यापार में आने बाली बाँधाऐ दूर होती है।

नींबू – रविवार के दिन ५ नींबू काट कर दुकान में रख दे इसके साथ एक काली मिर्च और एक मुठठी पीली सरसों भी रख दें । अगले दिन जब आप दुकान खोलें तो इन चीजों को ले जाकर किसी सुनसान जगह पर रख दे। इसके साथ साथ दुकान की नजर भी चली जायेगी। 

नारियल – एकाक्षी नारियल लेकर उसे दुकान में पूजा बाले स्थान पर रखे। रोजाना धूप दीप दिखाकर इस नारियल की पूजा करे। इससे कारोबार में वृद्धि होगी ।

NIMBU MIRCHI MAALA HELLOZINDGI

नींबू और मिर्च की माला – शनिवार के दिन नींबू और मिर्च की माला बनाये इसके लिए आप काले मोटे धागे का इस्तेमाल करे। इससे बुरी नजर अंदर प्रवेश नहीं करेगी। इसे हर शनि वार बदलते रहे।

साबुत फिटकरी – साबुन और फिटकरी लेकर जिस दुकान पर नजर लगी है तो उस पर 31 बार उतारे फिर किसी चौराहे पर जा कर उसे उत्तर दिशा में फेक दे।  बिना पीछे देखे लौट आये जब आप इसे फेकने जाये तो अपने मुँह से कुछ न बोले।

मंगल वार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाये – मंगल वार को हनुमान जी के मंदिर जाये और उन्हें सिंदूर चढ़ाये। इससे दुकान के संकट कट जायेगे। क्योकि हनुमान जी को संकट मोचक कहा जाता है।

नींबू और गंगा जल का कमाल – एक नींबू लें  और उसे अपनी दुकान के अंदर मुठठी में बंद करके घूमे दुकान के एक एक कोने में नींबू  लेकर घूमे मुठठी बंद रहनी चाहिए और इसे बाहर ले जाकर चाकू से काट कर गली के बाहर फेक दे। अब गंगा जल को पूरी दूकान में छिड़क दे। आपकी दूकान की तांत्रिक बाँधा दूर होगी।

शिव लिंग का जल – शिव लिंग पर चढ़ाये जल को लाये और उसे ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए उसे पूरी दूकान में छिड़के।  इससे दूकान पर लगी बुरी नजर हट जाएगी।

घर को नजर लगना-  

इस पोस्ट में हम आपको ghar ko nazar se bachane ke upay बताएँगेहर किसी की कामना होती है। उसके घर को किसी की नज़र न लगे घर में सुख शांति समृद्धि बनी रहे इसके लिए तरह तरह के उपाय व टोटके करते रहते है। सुख समृद्धि में घर की मुख्य भूमिका रहती है।

जब किसी घर को बुरी नज़र लग जाती है। तो बुरे परिणाम आने शुरू हो जाते है। कुछ भी अच्छा नहीं होता है। बुरी नज़र से बचने के लिए कुछ उपाय किये जाते है।

  • सूर्योदय से पूर्व स्नान कर के कोरे लाल कपड़े में एक नारियल और कुछ सिक्के बाँध कर पोटली बना ले। ये पोटली दरवाजे पर सूर्य मंत्र ” ॐ सूर्याय नमः “मंत्र का २१ बार जप करते हुए अभिमंत्रित कर बाँध दे इसको करने से घर में पवित्रता बनी रहेगी और दरिद्रता दूर रहेगी।
  • घर के सदस्यों को लगातार असफलता मिलरही है तो घर के मुख्य दरवाजे पर घर की ओर १०८ दाने बाली पंच मुखी रुद्राक्ष की माला लटका दे। सफलता और प्रगति के रास्ते खुल जायेंगे।
  • माता लक्ष्मी की कृपा चाहते है तो समय समय पर भगवान विष्णु और महा लक्ष्मी की पूजा पीले फूलों से करे। और पीले फूलों की बंदनवार बनाकर दरबाजे पर लगाए।
  • घर के सदस्यों को बार बार नज़र लगती है तो बुधवार गुरु वार को एक नींबू व सात मिर्च काले धागे में बाँधकर मुख्य दरवाजे पर लटका दे। इससे बुरी नजर से रक्षा होगी।
  • माता लक्ष्मी जी की प्रसन्नता के लिए शुभ दिन दरवाजे पर सात कौड़ियों की बंदनवार बनाकर लटका दे। घर में पैसों का आभाव कभी नहीं रहेगा।
  • सूर्योदय से पूर्व मुख्य दरवाजे पर गाय के घी में सिंदूर मिलाकर स्वास्तिक का चिन्ह बनाये बने हुए स्वास्तिक के ऊपर “ॐ श्री गणेशाय नमः “और नीचे “शुभ- लाभ” लिखे। ऐसा करने से घर में सभी देवी देवतों की कृपा बनी रहेगी।

करते हैं किसी को दिल से प्यार- पढ़ें लव शायरी कलेक्शन