poora shareer gora

Poore Sharir Ko Gora Karne Ka Nuskha | उपाय | Tarika | Cream

WELLNESS FOREVER

Poore Sharir Ko Gora Karne Ka Nuskha

कहा जाता है कि नींबू में स्किन को लाइट करने के बहुत ही अच्छे तत्व होते हैं. नींबू में विटामिन-सी से भी होता है. जो पूरे शरीर को हल्का करने के अलावा पूरे शरीर को  किसी भी तरह की बदबू से भी दूर कर देता है. अगर गर्मियों में आपके पसीने से बहुत ही बदबू आती हो तो आप सुबह नहाने के पानी में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर स्नान करें लाभ व आराम दोनो मिलते हैं. कहते हैं कि शरीर की सारी गंदगी एवं बदबू प्राकृतिक रूप से दूर हो जाती है.

ऐसा कहा जाता है कि गोरी रंगत (Poore Sharir Ko Gora Karne Ka Nuskha) के लिए  हल्दी, चिरौंजी का पाउडर लें इसमें थोड़ा सा शहद, नींबू एवं गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को चेहरे, गरदन एवं हाथ – पैरों पर लगाएं और एक – दो घंटे के पश्चात  पूरे शरीर को धो लें. ऐसा सप्ताह में एक – दो बार करने से आपके शरीर का रंग काफी निखर जाएगा.

Also Read:-

Gora Hone Ke Gharelu Nuskhe (गोरा होने के घरेलू नुस्खे)

Chehra Gora Hone Ke Upay

टमाटर का प्रयोग –

चेहरे का रंग साफ करने के  उपाय (Chehra Gora Hone Ke Upay) के रूप में टमाटर का उपयोग बहुत ही महत्त्व माना जाता है. ऐसा बताया जाता है कि टमाटर में मौजूद फ्लेवोनॉइड कंपाउंड एवं पेक्टिन फाइबर में क्लींजिंग एक्शन होता है. जो दोनों त्वचा को मुलायम बनाने एवं उसके टैक्सचर को सुधारने में बहुत ही सहायता करता है. साथ ही साथ टमाटर को त्वचा में सुन्दरता लाने में भी बहुत असरदार व लाभदायक माना जाता है

गुलाब जल को लगाना –

आपको बता दें कि गुलाब जल एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव से समृद्ध होता है, जो त्वचा को भारी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है . यही वजह है कि गुलाब जल को लगाने से चेहरा काफी सुंदर व चमकने लगता है.

Also Read:-

जल्दी गोरा होने का तरीका हिंदी में |घरेलू उपाय | कारगर नुस्खे

पपीता का प्रयोग –

ऐसा जाना जाता है कि पपीता में मौजूद पापेन एंजाइम एक्स्फोलिएशन एजेंट की तरह काम करता है. दरअसल, त्वचा को सुंदर व चमकाए  रखने के लिए बहुत ही परम आवश्यक है. यह त्वचा से मृत कोशिकाओं को निकालकर उसे नर्म एवं मुलायम बनाता है. साथ ही साथ यह हाइपरपिगमेंटेशन यानी दाग-धब्बों व झुर्रियों को भी नष्ट कर देता है.

मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाना –

कहा जाता है कि यह मुल्तानी मिट्टी त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर उसे चमकदार बनाने में बहुत ही असरदार होती है. मुल्तानी मिट्टी को लगाने से त्वचा में सुन्दरता एवं निखार आता है. साथ ही साथ यह मिट्टी एब्जोर्बेंट की तरह काम करती है, जो त्वचा की गंदगी एवं अतिरिक्त तेल जैसी चिकनाई को साफ करके चेहरे को सुन्दरता प्रदान करती है.

Also Read:-

23 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

Ek Din Mein Gora Hone Ka Tarika

हल्दी को चेहरे पर लगाना –

ऐसा जाना जाता है कि हल्दी हमारे प्राचीन काल से हमारे लोगों के लिए बहुत लाभकारी मानी जाती है. भारतीय संस्कृति में हल्दी का प्रयोग बहुत ही शुभ कार्यों में भी किया जाता है न सिर्फ हल्दी आयुर्वेदिक तौर पर बहुत महत्वपूर्ण है. बल्कि यह आपके चेहरे के लिए बहुत ही अच्छी व असरदार मानी जाती है. हल्दी में मौजूद एंटी बैक्टीरियल एवं एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं.

हल्दी ना सिर्फ आपके चेहरे को गोरा व सुंदर बनाती है बल्कि आपके चेहरे में कोई भी दाग या धब्बे जैसी झुर्रियां या धूप के कारण जमे हुए कालेपन को भी दूर करती है. यह आपके चेहरे से कील – मुंहासे को हटाने में भी सहायता करती है. इसका प्रयोग आप दूध के साथ एक फेस पैक के रूप में कर सकते हैं . यह ना सिर्फ आपके चेहरे को बढ़िया व सुंदर बनायेगी बल्कि आपके चेहरे में गोरे पन व निखार आएगा और हल्दी बहुत जल्दी चेहरे का रंग साफ करती है.

Also Read:-

29 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

चन्दन को चेहरे पर लगाना –

कहा जाता है कि चंदन का प्रयोग चेहरे के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण माना गया है आप चंदन मे थोड़ी – सी हल्दी व थोड़ा – सा बेसन और थोड़ा – सा दही मिला कर बढ़िया तरीके से उस लेप को अपने चेहरे पर लगायें तो आप क्या देखते हैं कि आपका चेहरा बहुत ही कम समय में  गोरा व सुंदर दिखाई देने लगेगा.

टमाटर व खीरे का प्रयोग करना –

टमाटर व खीरे के उपयोग से आप अपने चेहरे को बहुत जल्दी गोरा बना सकता हैं अधिकतर लोग यही नुस्खा अपना रहे हैं इसके लिए आप टमाटर या खीरे को काट कर अपने चेहरे पर रोज सुबह – शाम 15 से 20 मिनिट तक मलते रहिये  जिससे आपका‌ चेहरा बहुत जल्दी गोरा होने लगेगा.

Also Read:-

21 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE

Gardan Ko Gora Karne Ki Cream

ऐसा कहा जाता है कि आप हर रोज रात को एएचए (एल्फा हाईड्रॉक्सी एसिड) क्रीम का इस्तेमाल गर्दन पर करें. जिससे आपकी गर्दन का रंग गोरा होता चला जाएगा.

गर्दन को गोरा करने के लिए (फ्रेश ब्लैक टी फर्मिंग कॉर्सेट क्रीम) बहुत ही महत्वपूर्ण मानी गई है.