KAPIL SHARMA Biography In Hindi Biography Of KAPIL SHARMA

 KAPIL SHARMA Biography In Hindi | Biography Of KAPIL SHARMA

BIOGRAPHY

कपिल शर्मा एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन, टेलीविजन प्रस्तोता, टीवी अभिनेता और फिल्म और टेलीविजन निर्माता हैं जिन्हें द कपिल शर्मा शो की मेजबानी के लिए जाना जाता है। उन्होंने इससे पहले टेलीविजन कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और फैमिली टाइम विद कपिल को होस्ट किया था। आइये Kapil Sharma biography in hindi के माध्यम से जानते हैं उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलू . Kapil Sharma biography in hindi पढने के लिए बने रहिये हमारे साथ. 

परिचय

बता दें कि कपिल शर्मा का नाम आज करोड़ों लोगों के दिलों में बसता है यह वह शख्स है जिसके कारण से पूरा हिंदुस्तान हँसी से खिल उठता है दुनिया में आपको हँसाने वाले कम लोग मिलेंगे और उन लोगों में से एक नाम कपिल शर्मा का भी अवश्य आता है कपिल शर्मा को ‘कॉमेडी किंग ऑफ इंडिया’ के नाम से भी पुकारा जाता है कपिल शर्मा भारतीय कॉमेडियन,अभिनेता,टीवी एंकर एवं गायक भी हैं वह सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्ट अवश्य कर चुके हैं.

जीवन परिचय संक्षेप में

  • वास्तविक नाम – कपिल शर्मा
  • जन्म तिथि  – 2 अप्रैल 1981
  • आयु(2017 तक) – 36 वर्ष
  • उपनाम – टोनी और कप्पू
  • लंबाई(लगभग) – 175 सेंटीमीटर या 5 फीट 9 इंच
  • छाती – 40
  • कमर – 34
  • बाइपस – 12
  • वजन – 73 Kg
  • व्यवसाय – हास्य नेता,गायक, फिल्म निर्माता
  • पत्नी – भवनीत चतरथ (गिन्नी)
  • पत्नी जन्मतिथि – 18 नवंबर 1989
  • बेटी – अनायरा शर्मा
  • बेटी जन्मतिथि – 10 दिसम्बर 2019

Also Read-CRISTIANO RONALDO Biography In Hindi | Biography Of CRISTIAN

परिवार

  • माता – जनक रानी
  • पिता स्वर्गीय – जीतेन्द्र कुमार पुंज
  • बहन – पूजा शर्मा
  • भाई – अशोक कुमार शर्मा
  • भाभी – मुस्कान शर्मा
  • जीजा – पवन देवगन
  • जन्म स्थान – अमृतसर ,पंजाब,भारत

Also Read-Television Par Nibandh In Hindi | Television Short Essay

शिक्षा

  • स्कूल – श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमृतसर
  • महाविद्यालय – हिंदू कॉलेज अमृतसर ,एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर
  • शैक्षिक योग्यता – स्नातक

व्यक्तिगत जीवन

  • धर्म – हिंदू
  • राशि – मेष
  • भाषा – हिंदी,इंग्लिश,पंजाबी
  • शौक – गायन करना
  • राष्ट्रीयता – भारतीय
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला

Also Read-DHANASHREE VARMA Biography In Hindi

पसंदीदा चीज

  • भोजन – राजमा चावल,आलू पराठा
  • अभिनेता – अक्षय कुमार
  • अभिनेत्री – दीपिका पादुकोण
  • संगीतकार – गुरदास मान
  • गंतव्य – लंदन
  • कलर – Blue,White
  • कार – मर्सिडीज
  • क्रिकेटर – युवराज सिंह

Also Read-Avneet Kaur Biography In Hindi | Biography Of Avneet Kaur

प्रसिद्ध टेलीविजन शो

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3
● स्टार या रॉकस्टार
● कॉमेडी सर्कस
● झलक दिखला जा 6
● कॉमेडी नाइट्स विद कपिल
● द कपिल शर्मा शो आदि
● कपिल शर्मा का विवाद

Also Read-27 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

शिक्षा

दरअसल कपिल शर्मा ने अपनी पढ़ाई अपने ही शहर अमृतसर में श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से आरंभ की थी। कपिल शर्मा अपने स्कूल के दिनों में बहुत सारे Cultural  Activity में हिस्सा भी अवश्य लिया करते थे और तभी से ही उन्हें एक्टिंग एवं ड्रामा करने का बहुत अधिक शौक रहा है अपनी 12वीं की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात आगे की पढ़ाई पूर्ण करने के लिए अमृतसर में स्थित हिंदू कॉलेज में दाखिला अवश्य ले लिया तथा उसके पश्चात स्नातक भी अवश्य पूर्ण किया ।

आय

बता दें कि इनकी कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर है | यहाँ एक फिल्म के लिए कम से कम 5 से 6 करोड़ रुपए तक चार्ज अवश्य करते हैं |यही नहीं 1.5 से 2 करोड तक एक विज्ञापन का चार्ज भी ज़रूर लेते हैं |इनकी भारतीय मुद्रा में इनकी कुल संपत्ति कम से कम 160 करोड रुपए मानी गई है |

आदर-सम्मान

आपको यह जानकर हर्ष होगा कि कॉमेडी के क्षेत्र में किए गए अपने दमदार प्रदर्शन से कई टेलीविजन अवार्ड के साथ ही कपिल को स्वच्छ भारत मिशन में किए गए योगदान के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के द्वारा इन्हें सम्मानित भी अवश्य किया जा चुका है

अवार्ड

सी.एन.एन आई.बी.एन द्वारा बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड -2013
● भारतीय टेलीविजन अवार्ड-2012
● स्टार गिल्ड अवॉर्ड -2014
● सोनी गिल्ड फिल्म अवॉर्ड -2015
● इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड -2015