SOURAV JOSHI Biography In Hindi Biography Of SOURAV JOSHI

SOURAV JOSHI Biography In Hindi | Biography Of SOURAV JOSHI

BIOGRAPHY

सौरव जोशी का जन्म 8 सितंबर 1999 को उत्तराखंड, भारत में हुआ था। वह एक प्रसिद्ध भारतीय YouTuber हैं जो अपने व्लॉग वीडियो के लिए जाने जाते हैं। आइये Sourav Joshi biography in hindi के माध्यम से जानते हैं उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलू . Sourav Joshi biography in hindi पढने के लिए बने रहिये हमारे साथ. 

नाम – सौरव जोशी
जन्म – 8 सितम्बर 1999
आयु (Age) – 22 Years (According to 2021)
व्यवसाय – YouTuber, India’s No.1 Vlogger
शिक्षा – 10th , 12th, BFA (Bachler of Fine Art)
जन्म स्थान – उत्तराखंड, इंडिया
राष्ट्रीयत – भारतीय
धर्म – हिन्दू
मूल निवास – उत्तराखंड, देहरादून
Height- 5′ 6″ Feet
Hobbies – Playing Cricket & Football,

Also Read-Amit Bhadana Biography In Hindi | Biography Of Amit Bhadana 

कलाकार

आपको बता दें कि सौरव जोशी एक YouTuber एवं Vlogger हैं, जो YouTube पर अपने दैनिक जीवन से संबंधित वीडियो YouTube पर अवश्य बनाते हैं। सौरव जोशी भी एक कलाकार माने गये हैं, वह बहुत अच्छे चित्र, पेंटिंग भी बनाते हैं। सौरव जोशी उत्तराखंड के रहने वाले हैं। सौरव जोशी का जन्म 8 सितंबर सन 1999 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में हुआ था, उनका परिवार फिर हरियाणा में शिफ्ट हो गया जहां सौरव जोशी ने अपना सम्पूर्ण पूरा बचपन खूबअच्छी तरह से बिताया।

Also Read- RUTURAJ GAIKWAD Biography In Hindi | Biography Of RUTURAJ

शिक्षा

दरअसल उनकी स्कूली शिक्षा हरियाणा में ही हुई, उन्होंने अपने स्कूल के पश्चात बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स का कोर्स भी किया, जिसमें उन्होंने बहुत अधिक महारत हासिल भी की है। उनके परिवार की चर्चा करें तो उनके परिवार में उनकी मां, पिता, साहिल जोशी नाम का एक छोटा भाई एवं उनके दादा-दादी, चाचा तथा चाची, उनके दो बेटे पीयूष जोशी, कुनाली शामिल हैं, यह उनका पूरा परिवार है।

सौरव जोशी पहले हरियाणा में ही निवास करते थे, हाल ही में वह अपने परिवार के साथ हल्द्वानी, उत्तराखंड में शिफ्ट हो गए हैं, जहां केवल उनके माता-पिता और छोटे भाई एक साथ रहते हैं और उनके दादा-दादी और चाचा-चाची भी अपने गांव में ही निवास करते हैं।सौरव जोशी एक सामान्य परिवार में ही रहते हैं और उनकी माता का नाम हेमा जोशी है। वह अपने चाचा के बेटे पीयूष जोशी एवं सौरव जोशी के करीबी भाई साहिल जोशी के साथ ही रहते हैं।

Also Read- My Family Par Nibandh In Hindi | My Family Short Essay

Mother – Hema Joshi
Father – Harinder Joshi
Brother – Piyush Joshi and Sahil Joshi
Sister – Not Available
Girlfriend – Not Available
sourav joshi vlogs
piyush age –
11 Years Old (As on 2021)

Also Read- K L RAHUL Biography In Hindi | Biography Of K L RAHUL

प्रेम भाव 

ऐसा जाना जाता है कि सौरव जोशी अपने भाई साहिल जोशी और पीयूष जोशी के साथ अपनी मां और पिता के साथ ही रहते हैं। सौरव के साथ उनकी दादी भी रहती हैं। सौरव के परिवार में उनके चाचा और चाची भी शामिल हैं जो सौरव जोशी गांव में ही रहते हैं। पीयूष भी सौरव का भाई नहीं है, वह अपने चाचा का बेटा है जो सौरव जोशी के साथ देहरादून में ही निवास करता है। बता दें कि सौरव जोशी के परिवार में एक कुत्ता भी है जिसका नाम ओरियो ने उसके परिवार के नाम पर रखा है और वह अपने परिवार के सदस्य की तरह ही रहता है।

Also Read-TRP Full Form In Hindi | What Is TRP In Media

संपत्ति

सौरव जोशी के यूट्यूब चैनल को देखकर यह कहा जा सकता है कि उनकी यूट्यूब से अब तक की कुल कमाई करीब 1 करोड़ हो गयी है। सौरव जोशी यूट्यूब से हर महीने 10 से 12 लाख रुपए अवश्य कमाते हैं। सौरव जोशी की कुल संपत्ति के बारे में कोई खास जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। सौरव जोशी अपने कला चैनल में सफल रहे, परन्तु सौरव जोशी का एक व्लॉग चैनल भी था जिस पर उन्होंने बहुत कम वीडियो ही बनाए। सौरव ने अपने व्लॉग चैनल पर अधिक से अधिक फोकस बिल्कुल भी नहीं किया।

परन्तु जब कोरोना वायरस पूर्ण रूप से फैल गया और लॉक डाउन भी हो गया, उसके पश्चात हर कोई इधर – उधर बिल्कुल भी नहीं आ सका, तब सौरव जोशी के मन में एक दैनिक ब्लॉग बनाने का विचार आया और वहीं से सौरव ने एक दैनिक ब्लॉग बनाना आरंभ किया। जिससे उनका समय भी बीतता गया और सौरव को व्लॉगिंग का भी बहुत अधिक शौक बन गया है।

Also Read-Swami Vivekanand Par Nibandh In Hindi | Swami Vivekanand Short

मार्च 2020 में कोरोना वायरस के लॉन्च होने के पश्चात से ही सौरव ने लॉकडाउन में इस ब्लॉग को बनाना आरंभ किया और उनका ब्लॉग इतना लोकप्रिय हो गया कि आज YouTube पर उनके 11 मिलियन सब्सक्राइबर बन गये हैं। और उनका चैनल पूरे भारत में व्लॉगिंग का सबसे अधिक बढ़ने वाला चैनल है। जब सौरव जोशी ने व्लॉग बनाना आरंभ किया, तब उनके चैनल पर करीब 15,000 ग्राहक ही थे।

व्लॉग करियर

मानना है कि सौरव जोशी एक साधारण परिवार से ही ताल्लुक रखते हैं, जिस तरह से आज उनका जीवन इतना लग्जरी लग रहा था, पहले ऐसा बिल्कुल भी नहीं था, यह बात उन्होंने अपने चैनल के माध्यम से कई बार कही है। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात् उन्होंने सोचा कि आगे क्या करना है, फिर उन्होंने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री ली, उसके पश्चात उन्हें लगा कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे मेरी प्रतिभा लोगों तक पहुंचे, इसके लिए उन्होंने सौरव नाम का एक यूट्यूब चैनल आरंभ किया। जोशी कला भी आरंभ किया और उस पर अपनी ड्राइंग की कला दिखाने लगा, पहले तो उसका चैनल अधिक काम नहीं करता था परन्तु वह लगातार अपना कार्य करता रहा और फिर धीरे-धीरे उसका चैनल बहुत तेजी के साथ चलने लगा।

Also Read-DHANASHREE VARMA Biography In Hindi

Social Media Followers

YouTube – Sourav Joshi Vlogs (10 Million Subscriber)
Instagram – 1.7 Million
YouTube – Sourav Joshi Arts (2.5 Million)
Twitter – 578 FollowersFacebook
26,469 Followers