Ek Shloki Ramayan ke Fayde in Hindi
प्रभु राम जी के वारे में लखे गए सभी ग्रंथों में महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण को ही सबसे सटीक ग्रन्थ का दर्जा दिया गया है। उसी के जैसा एक अन्य सर्वमान्य ग्रन्थ है गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित श्री रामचरित मानस. वर्तमान समय में ये सबसे अधिक प्रचलित एवं सर्व सराहनीय ग्रन्थ है.
Also Read:-
माता को प्रसन्न करने के मन्त्र | लक्ष्मी | सौभाग्य | मोक्ष
बाल्मीकि जी की रामायण एवं राम चरितमानस दोनों ही ग्रंथों के पाठ से पापों से शीघ्र ही निजात मिलती है। परन्तु वर्तमान समय में लोगों का जीवन अत्यधिक व्यस्त हो गया है. ऐसे में लोगों के पास समय का अत्यधिक अभाव है. जिस वजह से लोग रामायण या रामचरित मानस का पाठ नियमित रूप से नहीं कर पाते हैं.

Also Read:-
Shiv Panchakshar Stotra (शिव पंचाक्षर स्तोत्र)
परन्तु आपको जानकार आश्चर्य होगा कि सिर्फ एक मंत्र ऐसा भी है जिसका का जाप करने से आपको संपूर्ण रामायण का फल प्राप्त हो सकता है. इस एक मंत्र को एक श्लोकी रामायण कहा जाता है. इस मंत्र के जाप से सभी तरह की परेशानियां खत्म हो जाती हैं.
ऐसे करें एक श्लोकी रामायण मंत्र का जाप–
1. स्नान कर के , धुले वस्त्र पहनकर साफ़ कुश का आसन बिछा कर उस पर बैठ जाएँ. यदि कुश का आसन न उपलब्ध हो तो कोई भी आसन ले सकते हैं,
2. प्रभु श्री ताम के चित्र के समक्ष रुद्राक्ष की माला लेकर प्रतिदिन 5 मालाएं इस मंत्र का जाप करने का विधान है.
3. प्रतिदिन एक ही समय पर इस मंत्र का जाप करना चाहिए तथा अपने आसन को भी प्रतिदिन नहीं बदलना चाहिए तथा पर एक ही माला से प्रतिदिन Ek Shloki Ramayan Mantra का जाप करने से यह मंत्र शीघ्र ही सिद्ध हो जाता है और भगवान् राम की असीम कृपा से सभी बिगड़े हुए काम बनने लग जाते हैं तथा जीवन में खुशहाली आने लग जाती है.
Also Read:-
Shree Hanuman Chalisa in Hindi (हनुमान चालीसा हिंदी)- Benefits & Lyrics
एक श्लोकी रामायण मंत्र संस्कृत में
आदौ राम तपोवनादि गमनं, हत्वा मृगं कांचनम्।
वैदीहीहरणं जटायुमरणं, सुग्रीवसंभाषणम्।।
बालीनिर्दलनं समुद्रतरणं, लंकापुरीदाहनम्।
पश्चाद् रावण कुम्भकर्ण हननम्, एतद्धि रामायणम्।
Also Read:-
Shri Ram Chalisa in Hindi – Benefits & Lyrics
One shloka Ramayan In Roman Hindi
aadau raamatapovanaadi gamanan, hatva mrgan kaanchanam.
vaideheeharanan jataayumaranan, sugreevasambhaashanam..
baaleenigrahanan samudrataranan, lankaapureedaahanam.
pashchaad raavan kumbhakarn hananam, etaddhi raamaayanam..
Also Read:-
Health Benefits of Safflower Seeds, Tips and Risks
एक श्लोकी रामायण Hindi Meaning-
एक समय की बात है की श्री राम वनवास में गए थे .वनवास में उन्होंने एक स्वर्ण मृग का पीछा किया और उसका वध कर दिया. इसी दौरान उनकी पत्नी वैदेही यानि सीता माता का रावण द्वारा हरण कर लिया गया गया. उनकी रक्षा करते हुए पक्षिराज जटायु ने अपने प्राण गवाए. श्रीराम की मित्रता सुग्रीव से हुई. उन्होंने उसके दुष्ट भाई बालि का वध किया. समुद्र पर पुल बनाकर पार किया. लंकापुरी का दहन किया गया. इसके उपरान्त रावण और कुम्भकरण का वध भी किया गया. यह सम्पूर्ण रामायण की संक्षिप्त में कहानी है.