shanivar ko kya kren kya na kren shanidev ko khush kren

शनिवार को भूलकर भी न करें ये काम

Dharma Karma

शनिदेव के बारे में (Shanidev Ke Bare Mein )

किसके पुत्र हैं शनिदेव

शनिवार शनिदेव का दिन है पुराणों के अनुसार शनि देव सूर्य के पुत्र हैं ब्रह्मा के आशीर्वाद से उनका प्रभाव अपने पिता सूर्यदेव से कई गुना ज्यादा है हर मनुष्य की राशि में सूर्य सिर्फ 1 महीने तक चंद्रमा 2 महीने 2 दिन तक मंगल डेढ़ महीने तक बुध 1 महीने तक शुक्र एक महीने तक बृहस्पति 13 महीने रहते हैं लेकिन शनिदेव किसी भी राशि पर ढाई वर्ष से लेकर साढ़े सात वर्ष तक रहते हैं

Also Read:-

Guruvar Vrat Katha | ब्रहस्पतिवार व्रत कथा | नियम | विधि | लाभ

कितनी बार कुंडली में आते हैं शनिदेव

जातक की कुंडली में शनि आने के तीन महीने पहले से अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर देते हैं हर मनुष्य के जीवन में शनि देव तीन से चार बार आते हैं हर मनुष्य पर शनि का प्रभाव उनके ग्रह के अनुसार पड़ता है जहाँ तक हो सके शनि देव की वक्र द्रष्टि से बचना चाहिए.

क्या है शनि का नंबर

शनि का नम्वर आठ है और हम आपको बताते हैं आठ ऐसी वस्तुएँ जो शनिवार को नहीं खरीदनी चाहिए.

Also Read:-

ब्रहस्पति देव की आरती| (Brihaspati Dev) | lyrics in Hindi |PDF

शनिवार को भूल कर भीं न खरीदें ये चीज (Shanivar Ko Na Khreeden Ye Cheejen)

लोहा –

शनिवार को भूलकर भी लोहा या लोहे का कोई भी सामान नही खरीदना चाहिए. राजा विक्रमादित्य शनि देव को लोहे का आसन दिया था, जिन पर शनि देव ने क्रोधित होकर अपनी वक्र द्रष्टि डाली थी. तब से यह मान्यता बनी हुई है , और शनिवार को लोहा खरीदना और बेचना अशुभ माना जाता है. किन्तु इसके विपरीत शनिवार को लोहे का दान शनि देव को प्रसन्न कर सकता है और आपको इसका शुभ फल मिल सकता है.

चमड़ा –

शनिवार को चमड़ा या चमड़े की कोई भी बनी हुई वस्तु जैसे जूते , बेल्ट , पर्स , इत्यादि नहीं खरीदनी चाहिए , शनिवार को यह खरीदने पर आप आपकी सफलता पर रुकावट आ सकती है.

तेल –

शनिवार को किसी भी प्रकार का तेल चाहे खाने का हो चाहे पकाने का घर में नही लाना चाहिए. शनिवार को तेल लाने पर आपके घर में कष्ट या बीमारी आ सकती है. इसके विपरीत शनिवार को शनि देव पर तेल चढ़ाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

Also Read:-

करें शनि स्तोत्र(Shani Stotra in Sanskrit) का पाठ मिलेगी शनि के कोप से मुक्‍ति

कोयला –

शनिवार को घर में कोयला लाना भी वर्जित माना गया है. कोयला का रंग काला होता है. जिसे घर में लाने का अर्थ होता है शनिदेव के स्वरूप को लाना और दूसरा यह इंधन है. मान्यता के अनुसार शनिवार को किसी भी प्रकार का ईधन घर में नही लाना चाहिए, इसे लाने पर आपके घर पर बुरे समय की शुरुआत हो सकती है.

झाड़ू –

शनिवार को भूलकर भी झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए. शनिवार को लाया हुआ झाड़ू घर के धन को हानि पहुँचाता है.

Also Read:-

Shri Shani dev Chalisa in Hindi (शनि देव चालीसा)- Benefits & Lyrics

काले तिल –

शनिवार को काले तिल का खरीदना भी वर्जित किया गया है. शनि दशा में काले तिल का दान विशेष महत्त्व रखता है किन्तु शनिवार को घर में काले तिल का आगमन शनि देव के आगमन के समान हो सकता है.

नमक

शनिवार को नमक खरीदने से भी परहेज करना चाहिए.शनिवार को खरीदा गया नमक , घर में बीमारी ला सकता है.

स्याही –

शनिवार को स्याही कतई नहीं खरीदनी चाहिए. यह आपको अपयश या कलंक दिला सकती है.

Also Read:-

शनि बीज मंत्र | Lyrics | Shani Mantra | Meaning in Hindi | PDF

शनिवार के उपाय (Shanivar Ke Upay)

  1. हर शनिवार आटा, काले तिल, शक्कर मिला लें. मिश्रण को अच्छे से तैयार कर चीटियों को डालें.
  2. शनिवार को एक कटोरी में तेल लेकर उसमें चेहरा देखें किसी दरिद्र व्यक्ति को उस तेल का दान करें.
  3. शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी, काली चिंटी और काली चिड़िया को दाने डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती है.
  4. शनि से संबंधित बाधा से मुक्ति पाने के लिए काले घोड़े की नाल या नाव की कील से अंगूठी बनाकर अपनी मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय धारण करें.
  5. दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.इसलिए सामर्थ्य के अनुसार काले तिल, काला कपड़ा, कंबल, लोहे के बर्तन, उदड़ की दाल का दान करें. इससे शनिदेव प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करते हैं.
  6. अगर आपके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ गया है तो शनिवार के दिन काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाएं और गाय के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर पूजा करें. आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
  7. शनिवार के दिन भगवान शनि को सरसों का तेल अर्पित करें.जिससे आपकी कुंडली में लगा शनि दोषदूर हो जायेगा.
  8. पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करने के बाद उसकी परिक्रमा करने से शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

शास्त्रों के अनुसार शनि देव को न्याय पालक का दर्जा दिया गया है,राजा हो या रंक कोई भी उनके प्रभाव से नही बच सकता,शनि की वक्र द्रष्टि ,अमीर से अमीर आदमी के छक्के छुड़ा सकती है, मिनटों में उसे धुल चटा सकती है.

शनि की खासियत है कि वह बहुत धीरे – धीरे आते हैं और बहुत धीरे – धीरे ही जाते हैं. अर्थात वह हमारे जीवन में जब आते हैं तो लंबे समय तक रहते है. अगर हम जीवन में कुछ गलत काम करते हैं तो शनि देव निर्दयता से उसका फल देते हैं.

इसलिए हमें ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे शनि देव रुष्ट हो जाएँ.

Download शनिवार को भूलकर भी न करें ये काम PDF