मूंगा रत्न कौन सी ऊँगली में पहनना चाहिए Fayde Nuksan रेट धारण विधि

Munga Rattan| मूंगा कौन सी ऊँगली में पहनना चाहिए |धारण विधि

Fayde

मूंगा रत्न कुंडली में कमजोर ग्रहों को मजबूत करने के लिए पहनने की सलाह दी जाती है। मूंगा रत्न सोने या तांबे की धातु में धारण किया जा सकता है। मूंगा नेतृत्व क्षमता का विकास करता है.ऐसा भी कहा जाता है कि इस रत्न को सोने या चॉदी एवं तॉबे में पहनने से बच्चों को कभी भी किसी प्रकार की नजर नहीं लगती और भूत-प्रेत तथा बाहरी हवा का डर भी बिल्कुल नष्ट हो जाता है. 

Munga Rattan

ऐसा कहा जाता है कि munga rattan का रंग लाल, सिंदूरी, गेरुआ, सफेद एवं काला भी पाया जाता है. कहते हैं कि इस रत्न को धारण करने से मंगल की दशा बहुत ही तन्दुरस्त हो जाती है. जिससे इस ग्रह के शुभ प्रभावों में बहुत अच्छी उन्नति होने लगती है. यह कहा जाता है कि मूंगा (moonga stone in hindi) को सुंदर एवं आकर्षित रंग होने की वजह से इस नवरत्नों में से एक माना जाता है.

ऐसा भी कहा जाता है कि इस रत्न को सोने या चॉदी एवं तॉबे में पहनने से बच्चों को कभी भी किसी प्रकार की नजर नहीं लगती और भूत-प्रेत तथा बाहरी हवा का डर भी बिल्कुल नष्ट हो जाता है. 

ऐसा मानना है कि मूंगा (moonga stone in hindi) को धारण करने से ईर्ष्या दोष बिल्कुल नष्ट हो जाता हैऔर साहस एवं आत्म-विश्वास में बहुत अच्छीखासी उन्नति होती है. 

Also read-Lord Shiva 108 नाम Hindi | Shiv Meaning | Boys Names PDF

मूंगा स्टोन पहनने के फायदे- Munga Stone Ke Fayde

  • कहा जाता है कि मूंगा स्‍टोन परेशानियों एवं शत्रुओं का सामना करने की बहुत अधिक शक्‍ति व ऊर्जा प्रदान करता है.
  • आपको ये बता दें कि काम-धंधे एवं व्यापार पर भी मूंगा का एकदम सीधा लाभ मिलता है. इस स्‍टोन को धारण करने से जातक को किसी भी प्रकार का काला जादू एवं बुरी नज़र से भी पूरी तरह सुरक्षा भी मिलती है.
  • कहते हैं कि यदि किसी जातक को अपने जीवन में कठिन से कठिन अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है तो उसे मूंगा अवश्य धारण कर लेना चाहिए. जिससे जातक को बहुत जल्द धैर्य एवं साहस की प्राप्‍ति होने लगती है.
  • मानना है कि मूंगा को धारण करने से जीवन में आने वाली कठिनाईयों एवं अड़चनों का आत्‍मसम्‍मान के साथ सामना करने की बहुत अधिक शक्‍ति व ऊर्जा मिलती है.

Also Read-Lord Shiva 108 नाम Hindi | Shiv Meaning | Boys Names PDF

Munga Ke Nuksan

  • ऐसा कहा जाता है कि बिना किसी सलाह के मूंगा रत्न को पहनने से स्वास्थ्य संबंधी कठिनाई हो सकती है.
  • आपको ये बता दें कि इनमें रक्त संबंधी विकार होने की संभावना अधिक से अधिक बनी रहती है.
  • ऐसा भी जाना जाता है कि वैवाहिक जीवन बहुत ही बुरी तरह व कष्टों से भरा हुआ रहता है.
  • कुछ विद्वानों का मानना है कि लोगों के प्रति व्यवहार में बहुत अधिक कड़वाहट उत्पन्न हो जाती है.
  • ऐसा जाना जाता है कि आपके नेचर में बहुत अधिक गुस्सा बढ़ जाता है.
  • आपको बता दें कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना आदि की भी सम्भावना बनी रहती है.
  • कहा जाता है कि आप बहुत ही आत्मविश्वास के शिकार के पात्र बन जाते हैं.

ऐसा कहा जाता है कि जिस किसी की मेष, वृश्चिक राशि हो या लग्न हो एवं सिंह, धनु, मीन राशि हो तो वह लोग भी मूंगा को धारण कर सकते हैं.

Also Read-Sankat Mochan Hanuman Ashtak Lyrics In Hindi | हिंदी अर्थ | लाभ

मूंगे का लगभग रेट

ऐसा जाना जाता है कि भारत में मूंगा रत्‍न की कीमत लगभग 500 रुपए प्रति रत्ती से प्रारंभ  होती है तथा अच्‍छी क्‍वालिटी का मूंगा रत्‍न लगभग 5000 रुपए प्रति कैरेट के हिसाब से मिलता है.

Also Read-मनोकामना पूर्ती मंत्र Manokamna Purti Mantra | Upay in Hindi | PDF

मूंगा कौन से गृह का रत्न है 

ऐसा जाना जाता है कि मूंगा एक मंगल गृह का रत्न है 

मूंगा कौन सी ऊँगली में पहनना चाहिए-

आपको ये बता दें कि मूंगा रत्‍न की अंगूठी को दाएं हाथ की अनामिका उंगली में पहना जाता है.

असली मूंगे की पहचान 

ऐसा जाना जाता है कि मूंगे को चेक करने के लिए आप उसे दूध में रखें. अगर उसमें से लाल रंग का प्रकाश दिखाई पड़े तो आप स्वयं ही समझ लें कि मूंगा असली है या फिर किसी कागज पर रखकर उसे धूप में रख दें, ऐसा करने से तुरंत अग्नि उत्पन्न होगी तो आप समझ लें कि मूंगा असली है.

Also Read-6 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

मूंगा रत्न धारण विधि

मूंगा की अंगूठी या लॉकेट तांबे, सोने या पंचधातु में अवश्य धारण करना चाहिए. कहा जाता है कि शुक्‍ल पक्ष के मंगलवार की सुबह को उठकर स्‍नान आदि करें एवं घर के पूजा स्‍थल में साफ आसन पर बैठ जाएं.

अब मूंगा रत्‍न को कम से कम 10 मिनट के लिए गंगाजल या गाय के दूध व ताजे जल में भिगो कर रख दें. इसके पश्चात 108 बार ‘ऊं मंगलाय नम:’ मंत्र का जाप अवश्य करें एवं धूप जलाएं तथा सूर्य की ओर मुख करके इस रत्‍न को धारण अवश्य कर लें.

Also Read-27 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,