आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में ABP Full Form In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
ABP का पूरा नाम –
बता दूँ कि इसका पूरा नाम आनंद बाजार पत्रिका बाजार है एवं यह भारत का एक बहुत ही बड़ा न्यूज़ चैनल माना जाता है जो कि पूरे देश में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है.
ABP क्या है –
दरअसल ABP को आप एक पत्रकारिता समूह भी कह सकते हैं एवं यह देश – विदेश की खबरे जनता तक पहुंचाता हैं ABP news एबीपी ग्रुप के स्वामित्व वाला भारतीय न्यूज़ चैनल है जो कि सन 1998 में आरंभ किया गया था यह एक फ्री चैनल है इसको आरंभ में स्टार न्यूज के नाम से भी जाना जाता था उसके पश्चात इसका नाम बदलकर एबीपी न्यूज़ कर दिया गया.
इसके आलावा ABP live नाम से इनकी भारतीय अंग्रेजी समाचार की एक वेबसाइट भी है जिसका संचालन ABP नेटवर्क के द्वारा ही किया जाता है इसके आलावा youtube पर भी इनका एक चैनल है जिसका नाम ABP news है.
इतिहास
बता दें कि STAR News को 18 फरवरी सन 1998 को लांच किया गया था एवं इसके पश्चात सन 2003 में यह एक पूर्ण चैनल बन कर तैयार हो गया था और भारत का यह पहला द्विभाषी चैनल था जो कि हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओ में खबरे उपलब्ध करवाता था व साथ ही आरंभ में स्टार इंडिया ने एनडीटीवी के साथ मिलकर एक सन् 2003 तक प्रोडक्शन किया था पर बाद मे सन् 2003 में यह समझौता पूरी तरह से समाप्त हो गया था इसके पश्चात स्टार इंडिया पूर्ण रूप से हिंदी भाषी चैनल बन गया था.
सन 2003 में NDTV के साथ अनुबंध समाप्त होने के पश्चात स्टार चैनल ने स्वयं के दम पर अपना चैनल चलाने का निर्णय कर लिया था एवं हाल में इसमें स्टार का स्वामित्व 26 प्रतिशत का है तथा आनंद बाजार पत्रिका समूह स्वामित्व कम से कम 74 प्रतिशत का है जिसके कारण इसका नाम बाद मे बदलकर ABP कर दिया गया.
इसकी स्थापना 18 फरवरी सन 1998 को यानी की आज से तकरीबन 22 साल पहले हुई थी तथा उस समय इसका नाम स्टार न्यूज रखा गया था और इसके पश्चात (सन 1998-2012) तक इसका यही नाम चलता रहा बाद मे सन 2012 में इसका नाम बदलकर ABP कर दिया गया था एवं इसकी आधिकारिक वेबसाइट abplive.com है.