ADCA Full Form in Hindi What is the Full Form of ADCA

ADCA Full Form in Hindi What is the Full Form of ADCA

Full Form in Hindi

दोस्तों ADCA की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Advance Diploma In Computer Applications.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of  ADCA in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि  ADCA क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने  ADCA का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of  ADCA Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

ADCA (एडीसीए) का अर्थ

आपको यह बता दें कि ADCA (एडीसीए) का अर्थ या फुल फॉर्म Advance Diploma in Computer Applications (एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) होता है. दरअसल एडीसीए एक बेसिक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है जिसे कोई भी छात्र दसवीं पास करने के पश्चात कंप्यूटर फील्ड का एक बेसिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए कर सकता है

Also Read-JBT Full Form And Meaning | Full Form Of JBT In Hindi

किसी छात्र का कंप्यूटर के फील्ड में पहला कोर्स हो सकता है

ऐसा कहा जाता है कि यह कोर्स किसी छात्र का कंप्यूटर के फील्ड में पहला कोर्स हो सकता है, जिसके पश्चात वह कंप्यूटर के सेक्टर में नौकरी करना प्रारंभ कर सकता है, या फिर कंप्यूटर तथा आईटी सेक्टर में एवं कोर्सेज कर अपने कैरियर को अच्छे मुकाम पर ले जा सकता है.

मानना है कि आज बहुत बड़ी संख्या में छात्रों के साथ-साथ उम्रदराज लोग भी एडीसीए अर्थात एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स भी अच्छी तरह से कर रहे हैं एवं स्वयं को कंप्यूटर लिटरेट भी बना रहे हैं.

Also Read- LLB Full Form In Hindi | What is The Meaning Of LLB Law

12वीं से पहले कंप्यूटर कोर्स

जैसा कि हम जानते हैं कि आज का युग कंप्यूटर तथा इंटरनेट का है, एवं ऐसे समय में जो विद्यार्थी 10वीं या 12वीं से पहले कंप्यूटर से रिलेटेड कोई कोर्स बिल्कुल भी नहीं कर पाते हैं, उन सभी के बीच आज एडीसीए कोर्स अर्थात कि एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन बहुत अधिक फेमस होता जा रहा है.

आपको यह भी बता दें कि एडीसीए कोर्स की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे कोई भी विद्यार्थी कर सकता है चाहे वह दसवीं पास हो या फिर ग्रेजुएशन कर चुका हो.

एडीसीए कोर्स को ज्वाइन करने के लिए कम से कम दसवीं होना परम आवश्यक है अर्थात दसवीं पास कोई भी छात्र इस कोर्स को ज्वाइन कर सकता है तो यहां मैं आपको यह भी बताता चलूं कि यदि कोई भी विद्यार्थी 12वी या ग्रेजुएशन के पश्चात भी एडीसीए कोर्स करना चाहे, तो वह बिल्कुल कर सकता है

Also Read-Anjeer Ke Fayde /Labh In Hindi (अंजीर के फायदे)

एडीसीए कोर्स के लिए एक विद्यार्थी की उम्र

ध्यान देने वाली बात यह है कि एडीसीए कोर्स के लिए एक विद्यार्थी की उम्र कम से कम 14 साल अवश्य होनी चाहिए तथा अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं बताई गई है

आपको बता दें कि एडीसीए कोर्स 12 महीने का, अर्थात 1 साल का होता है, जिसके दौरान छे छे महीने के 2 सेमेस्टर होते हैं

वैसे तो एडीसीए कोर्स एक कंप्यूटर का बहुत बढ़िया बेसिक कोर्स माना गया है जिसे कोई भी विद्यार्थी जिसने दसवीं पास कर लिया है वह आसानी से उसे कर सकते हैं परन्तु यदि किसी विद्यार्थी ने दसवीं तक कंप्यूटर से रिलेटेड कोई भी पढ़ाई नहीं की है, तो उस विद्यार्थी को अवश्य ही यह कोर्स कर लेना चाहिए, क्योंकि आगे वह किसी भी फील्ड में कोई भी कोर्स करेगा, तो उनका यह कंप्यूटर ज्ञान उनको उनके बिषय को समझने, एवं इंटरनेट के माध्यम से बहुत ही बढ़िया सीखने में बहुत सहायक साबित होगा, साथ ही जो लोग हायर एजुकेशन भी कर रहे हैं तथा फिर भी अभी तक उनको कंप्यूटर का अधिक ज्ञान बिल्कुल भी नहीं है तो उन विद्यार्थियों को भी यह कोर्स अवश्य कर लेना चाहिए.

Also Read- Full Form Of PG Degree | What Is The Full Meaning Of PG

एडीसीए कोर्स के लिए कोचिंग फीस

दरअसल साथ में जो लोग नौकरी भी कर रहे हैं तथा उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान बिल्कुल भी नहीं है उनको भी यह कोर्स जरूर कर लेना चाहिए

आपको बता दें कि एडीसीए कोर्स के लिए कोचिंग ज्यादातर कॉलेज में कम से कम 5000 से 20000 रूपए तक होता है वही कुछ प्राइवेट स्कूलों में कम से कम 50000 रूपए तक भी इस कोर्स के लिए फीस लेते हैं.

एडीसीए कोर्स के पश्चात आप एक अच्छी सैलरी की उम्मीद भी कर सकते हैं या फिर यदि आप पहले से नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उसमें उन्नति की उम्मीद भी भलीभांति कर सकते हैं

Also Read-पंचतंत्र सबसे रोचक मजेदार कहानियां | With Moral | Hindi Text | PDF

एडीसीए कोर्स में जॉब के अवसर

आपको यह भी बता दें कि इस कोर्स के पश्चात विद्यार्थियों को सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने का मौका भी मिलता है, जहां उन्हें निम्न प्रकार के प्रोफाइल मिल सकते हैं

  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • वेब डेवलपर
  • अकाउंटेंट
  • आईटी इन्फ्राट्रक्चर सुपरवाइजर
  • ग्राफ़िक डिज़ाइनर
  • डीटीपी ऑपरेटर

आपको यह भी बता दें कि एडीसीए कोर्स के पश्चात विद्यार्थियों को शुरुआती सैलरी 7000  से 10000 रूपए तक की मिल ही सकती है जो एक्सपीरियंस के साथ एवं उनके स्किल डेवलपमेंट के साथ बढ़ सकती है

यदि आप ADCA का कोर्स करना चाहते हैं तो आप बहुत ही सरलता से किसी भी कंप्यूटर कोचिंग से कर सकते हैं । इसके लिए आपको न ही किसी प्रकार की योग्यता एवं न ही किसी प्रकार की विशेष डिग्री की आवश्यकता पड़ती है। इसमें आपको किसी प्रकार का Entrance exam  भी देने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। आप यह ADCA course online एवं offline  भी दोनों माध्यम से अवश्य कर सकते है।

इस कोर्स के लिए आपको किन किन विषयों को पढ़ना होगा

अब आप यह जानते हैं कि यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको किन किन विषयों को पढ़ना होगा वो विषय इस प्रकार से हैं-

First Semester के Subject:

  • Basic internet & emails
  • Networking with a multimedia concept
  • Microsoft windows
  • Computer fundamentals
  • Microsoft office
  • Microsoft Access

Second Semester के Subject:

  • HTML
  • C++
  • C programming
  • Tally
  • Visual basic
  • Photoshop
  • Page maker

तो मित्रों यदि आप कंप्यूटर से हैं एवं आपको कंप्यूटर में आपना कैरियर करना है तो आपको यह कोर्स अवश्य करना चाहिए यह कोर्स आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकता है क्योंकि यह कोर्स की फीस भी बिल्कुल भी अधिक नहीं है तथा इसके करने के पश्चात आपको अच्छी से अच्छी नौकरी भी मिल सकती है.