AI Full Form in Hindi What is the Full Form of AI

AI Full Form in Hindi What is the | Full Form of AI

Full Form in Hindi

दोस्तों AI की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Artificial Intelligence.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of  AI in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि  AI क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने  AI का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of  AI Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

AI का Full Form

आपको यह बता दें कि AI का Full Form “Artificial Intelligence होता है। जो इंसान के अंदर एक ऐसी Intelligence शक्ति होती है जिसकी सहायता से वह अपने आप कुछ ना कुछ जरूर सीखता रहता है जैसे- किसी चीज़ को देखकर, किसी आवाज़ को सुनकर तथा किसी को टच या महसूस करके इससे उसे यह पता चल जाता है कि उसे अब क्या करना है।

Also Read-Privacy Policy

AI का हिंदी में अर्थ

ध्यान देने वाली बात यह है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का हिंदी में मतलब कृत्रिम बुद्धिमत्ता का होता है । आज कृत्रिम बुद्धिमत्ता की सहायता से बहुत से क्षेत्रों में कार्य किए जा रहे हैं।

ठीक इसी प्रकार Automatic Machine तथा Robots के अंदर भी एक इंटेलिजेंस डवलप किया जाता है जिसे हम Artificial Intelligence कहते हैं। दरअसल Artificial Intelligence या कृत्रिम बुद्धिमत्ता computer science का एक ऐसा क्षेत्र है, जिस में  मशीनों की इंटेलिजेंस पर कार्य भी किया जाता है।

ऐसा कहा जाता है कि जिससे मशीन की तरह हम लोग humans की तरह सोच सकें तथा अपना कार्य भी कर सकें तथा action भी ले सकें। उदाहरण के लिये, speech recognition, problem solving एवं learning तथा planning. अतः कुल मिलाकर Artificial Intelligence एक interdisciplinary concept होता है।

आपको हम यह भी बता दें कि जिस से ऐसी machines बनाई जा रही हैं, जो अपने एनवायरमेंट के साथ इंटरैक्ट करके रिसीव्ड डेटा पर स्वयं बुद्धिमानी से अपना कार्य भी कर सकती हैं।एक ऐसा computer controlled robot या फिर एक ऐसा Software बनाने की योजना है, जो बिल्कुल वैसे ही सोच सके।

Also Read-Vishnu Sahasranama Stotram | Lyrics | Download pdf

AI का उपयोग –

आपको बता दें कि डेटा रोबोट के CEO जेरेमी अचिन (Jeremy Achin) ने सन 2017 में जापान AI एक्सपीरियंस में अपनी प्रस्तुति आरंभ की, जिसमें समूह को आज की दुनिया में एआई का प्रयोग करने की निम्नलिखित परिभाषा प्रदान की गई:

ऐसा कहा जाता है कि AI एक प्रकार का कंप्यूटर सिस्टम है जो ऐसे काम कर सकता है जिनके लिए सामान्यत: व्यक्ति की बुद्धि की बहुत जरूरत होती है। इनमें से कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम मशीन लर्निंग द्वारा संचालित होते रहते हैं, कुछ डीप लर्निंग द्वारा संचालित भी होते हैं तथा कुछ – कुछ उबाऊ, जैसे नियमों द्वारा संचालित भी होते रहते हैं।

एआई अर्थात आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का नाम सन 1955 में जॉन मकार्ति ने दिया था । उनके अनुसार इसका विषय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के द्वारा ही बुद्धिमान मशीनो का निर्माण भी करना होता है ।

आपको यह भी बता दें कि यह एक ऐसा विषय है, जिस पर भविष्य में आने वाली कई तकनीकें एवं अविष्कार आधारित होंगे। आने वाले समय में यह इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की तरह ही इंसान की जिंदगी का एक हिस्सा अवश्य बन जाएगा । आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग बहुत से छोटे कार्यों से लेकर बड़े कार्यों में होगा ।

Also Read-श्री ललिता देवी सहस्त्रनाम स्तोत्र |Lyrics | uses | Meaning in Hindi | PDF

दैनिक जीवन में ऐसी बहुत सी एआई सुविधाओं का प्रयोग

ऐसा माना गया है कि आज के समय Artificial Intelligence बहुत तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है । हम अपने दैनिक जीवन में ऐसी बहुत सी एआई सुविधाओं का प्रयोग भी करते हैं । हमारे स्मार्टफोन में मौजूद AI Cameras, गूगल अस्सिस्टेंट, Alexa, सीरी, चैट बोट, गेम में कंप्यूटर प्लेयर आदि इसके उदाहरण हैं ।

दरअसल कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले कंप्यूटर या डिवाइस का कार्य अभी Speech Recognition अर्थात आवाज की पहचान करने, Face Recognition चेहरे की पहचान करने, पढ़ने के लिए, समस्याओं का समाधान ढूंढने, कंप्यूटर बोट का गेम को खेलने, योजनाएं बनाने इत्यादि में हो रहा है ।

चिकित्सा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल

आपको बता दें कि चिकित्सा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल को बहुत अधिक बढ़ाया जा रहा है। AI की सहायता से मरीजों की पहचान भी की जा रही है । आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आने वाली बीमारियों का पता भी खूब अच्छी तरह से लगाया जा सकता है । एआई पर आधारित बहुत से ऐसे डिवाइस उपलब्ध हैं, जिनसे शारीरिक गतिविधियों पर नजर रख कर स्वास्थ्य को बढ़िया बनाने में बहुत सहायता भी मिलती है ।

आपको बता दें कि एआई के बढ़ते चलन को देखते हुए इसमें कोर्स भी काफी अच्छे उपलब्ध हो रहे हैं । स्कूलों में भी वैकल्पिक विषय के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय आरंभ किए जा रहे हैं । आईआईटी हैदराबाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक प्रारंभ करने वाला भारत का पहला संस्थान है । बहुत सी यूनिवर्सिटी भी एआई के अंदर ग्रेजुएशन प्रोग्राम आरंभ करने की तैयारी भी कर रही है । इसके अलावा एआई के ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध है, जहाँ AI के Principles तथा Applications के बारे में समझा या अध्धयन भी अच्छी तरह से किया जा सकता है । एआई में कैरियर बनाने के लिए कंप्यूटर साइंस या आईटी ( इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ) में शिक्षा भी भलीभांति ली जा सकती है ।

Also Read-Gayatri Sahasranama Stotram | Lyrics | Benefits | PDF Download

AI के 4 टाइप के होते हैं –

  • प्रतिक्रियाशील मशीनें (Reactive Machines)
  • सीमित स्मृति (Limited Memory)
  • मस्तिष्क का सिद्धांत (Theory of Mind)

स्व जागरूकता (Self-Awareness)

Also Read-DHARM SANSAR

AI के कुछ उदाहरण –

  • नेटफ्लिक्स की सिफारिशें
  • रोबो-सलाहकार
  • सिरी, एलेक्सा और अन्य स्मार्ट सहायक
  • सेल्फ ड्राइविंग कारें
  • संवादी बॉट
  • ईमेल स्पैम फ़िल्टर