AIIMS Full Form In Hindi Full Form Of AIIMS

AIIMS Full Form In Hindi | Full Form Of AIIMS

Full Form in Hindi

दोस्तों AIIMS की फुल फॉर्म हिंदी में होती है All India Institute of Medical Science.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of  AIIMS in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि  AIIMS क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने  AIIMS का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of  AIIMS Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

AIIMS का Full Form

आपको बता दें कि AIIMS का full form All India Institute of Medical Sciences होता है। हिंदी में एम्स का फुल फॉर्म अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कहते हैं।

दरअसल यह एक मेडिकल स्कूल एवं शिक्षण अस्पताल है, स्वायत्त रूप से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत संचालित भी होता है। AIIMS (नई दिल्ली) सन 1956 में संसद के एक अधिनियम के माध्यम से बनाया गया था तथा 1956 के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अधिनियम द्वारा शासित भी है। AIIMS नई दिल्ली भारत में राष्ट्रीय संस्थागत वर्गीकरण फ्रेमवर्क द्वारा प्रथम रैंक और QS WUR द्वारा विज्ञान एवं चिकित्सा श्रेणी में दक्षिण एशिया में प्रथम स्थान पर है।

ध्यान रहे कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) कई चिकित्सा पाठ्यक्रम प्रदान करता है; MBBS (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) उनमें से एक है। यह चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में बहुत ही अग्रणी है। यह B.Sc Hons प्रदान करने के लिए एक नर्सिंग कॉलेज भी चलाता है। नर्सिंग डिग्री हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक 60-बेड वाले अस्पताल का प्रबंधन भी करती है। एम्स M.Sc और Ph.D स्तर के अनुसंधान पाठ्यक्रम भी भलीभांति प्रदान करता है। यह सभी NEET उम्मीदवारों के शीर्ष एवं सपनों के कॉलेजों में से एक माना गया है। वर्तमान में, भारत में कुल नौ एम्स हैं।

Also Read-पंचतंत्र सबसे रोचक मजेदार कहानियां | With Moral | Hindi Text | PDF

एम्स (AIIMS) के प्रमुख उद्देश्य

  • ऐसा माना जाता है कि (AIIMS)  मुख्य रूप से स्नातक एवं स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा की सभी शाखाओं में शिक्षण का एक पैटर्न विकसित करना प्रयास करता है, ताकि भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा के उच्च स्तर का प्रदर्शन बहुत ही सरलता से हो सके |
  • दरअसल स्वास्थ्य गतिविधि की सभी महत्वपूर्ण शाखाओं में कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए एक जगह पर गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सुविधाएं भी खूब अच्छी तरह से प्रदान करना चाहता है | 

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा में आत्मनिर्भरता को भी प्राप्त करना चाहता है |

Also Read-25 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

एम्स (AIIMS) के मुख्य कार्य

  • नर्सिंग एवं दंत चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने का काम भी निष्टापूर्वक करता है | 
  • चिकित्सा एवं संबंधित चिकित्सा विज्ञान में स्नातक तथा स्नातकोत्तर शिक्षण प्रदान  करने का काम भी बढ़िया तरीके से करता है |
  • माना जाता है कि देश के मेडिकल कॉलेजों के लिए चिकित्सा शिक्षकों का उत्पादन करने का कार्य भी करता है |

यह अपने संबंधित विज्ञान में अनुसंधान करने का काम भी भलीभांति करता है |

Also Read-30 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

एम्स (AIIMS) में होने वाली कोर्स

हम आपको बता दें कि वर्तमान समय में हमारे देश में एम्‍स द्वारा स्‍नातक और स्‍नातकोत्तर दोनों ही स्‍तरों पर चिकित्‍सा और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में अध्‍यापन कार्यक्रम चलाये जाते हैं तथा इन कॉलेजों में शामिल होने वाले छात्रों को अपनी ही डिग्री अवश्य प्रदान करता है, यहां 42 विषयों में अध्‍यापन एवं अनुसंधान का आयोजन भी किया जाता हैं | इसके अलावा एम्‍स में एक नर्सिंग महाविद्यालय भी चलता है | इसके साथ ही इसमें BSC (ऑन) नर्सिंग पोस्‍ट प्रमाण पत्र डिग्री के लिए अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण भी खूब अच्छी तरह से प्रदान भी किया जाता है, जिसमे हजारो की तदाद में प्रत्येक वर्ष अभ्यर्थी प्रवेश लेते हैं, वर्तमान में एम्‍स द्वारा हरियाणा के वल्‍लभ गढ़ में व्‍यापक ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल केन्‍द्र में 60 बिस्‍तरों वाले अस्‍पताल का प्रबंधन करके शुरुआत की जा रही है तथा  यह सामुदायिक उपचार के लिए केन्‍द्र के माध्‍यम से लगभग 2.5 लाख रूपए लोगो को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं भी प्रदान करता रहता है |

Also Read-18 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

AIIMS की स्थापना 2 जून सन 1956 को नई दिल्ली में हुई थी, तब से लेकर अब तक संसथान का नाम एकदम से बढ़ता ही जा रहा है. एम्स (AIIMS) का फाउंडेशन Ministry of Health and Family Welfare, Indian Government के द्वारा ही किया गया है. देश में AIIMS की संख्या बहुत ही कम है तथा यहाँ एडमिशन पाना मेडिकल फील्ड के विद्यार्थी के लिए किसी स्वप्न से कम नहीं है.

सन 2012 में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) ने मेडिकल के इस संसथान को आगे बढाते हुए देश में 6 और नए AIIMS की स्थापना भी निष्ठापूर्वक की. इस कार्य को आग काम नरेन्द्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के द्वारा ही स्थापित किया जा रहा है तथा देश में और भी AIIMS की स्थापना को लेकर काम बहुत तेजी से किए जा रहे हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि हर राज्य में आने वाले समय में एक एम्स अवश्य बनाया जाएगा.

आपको शायद ही यह भी मालूम हो कि देश में पहले AIIMS की स्थापना भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ही अवश्य की थी. नेहरु का यह मानना था कि देश का नाम मेडिकल के क्षेत्र में सबसे ऊपर अवश्य होना चाहिए. इसके चलते ही उन्होंने AIIMS की शुरुआत भी की. और आज आप यह अवश्य देख सकते हैं कि AIIMS देश में सबसे अधिक मेडिकल सर्विस भी देता है.

Also Read-17 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

AIIMS के लिए जरुरी शैक्षणिक योग्यता क्या है –

 अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 17 साल से अधिक अवश्य होनी चाहिए.

 दरअसल क्लास 12वीं में PCB अर्थात Physics, Chemistry एवं Biology विषयों से उत्तीर्ण होना बहुत ही आवश्यक होता है 

 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स लाना बहुत ही आवश्यक होता है.