ANM Full Form ANM Meaning In Hindi

ANM Full Form | ANM Meaning In Hindi

Full Form in Hindi

दोस्तों  ANM की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Auxiliary Nurse Midwife or Auxiliary Nurse Hybrids.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of ANM in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि ANM क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने ANM का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of ANM Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

एएनएम का फुल फॉर्म

आपको बता दें कि Auxiliary Nurse Midwifery एएनएम का फुल फॉर्म ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी है। जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी का एक सहायक कोर्स भी है। यह 4 से 1 वर्ष का होता है।

दरअसल एएनएम सहायक नर्सिंग मिडवाइफरी कोर्स है। यह एक डिप्लोमा कोर्स है जो विभिन्न व्यक्तियों के स्वास्थ्य देखभाल के अध्ययन पर केंद्रित होता है। यह भी सिखाता है कि उपकरणों की देखभाल कैसे करें, ऑपरेशन थियेटर की स्थापना, मरीज को समय पर दवा प्रदान करें एवं उसका रिकॉर्ड बनाए रखें।

ध्यान रहे कि एएनएम पाठ्यक्रम छात्रों को प्रशिक्षित करता है एवं उन्हें बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में काम करने में सक्षम बनाता है। एएनएम कोर्स का मुख्य ध्यान बच्चों, महिलाओं और वृद्ध लोगों के उपचार की ओर दिया जाता है।

Also Read=Gayatri Mantra with Meaning in Hindi | Benefits | Words | Lyrics

आपको यह भी बता दें कि ANM डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान उनके कार्य में बहुत सहायता करती है। इसके साथ ही ANM रोगियों की देखभाल भी करती है। रोगियों के रिकार्ड्स को मेन्टेन करने का कार्य भी ANM के द्वारा ही किया जाता है।

ANM नर्सिंग का कम से कम दो साल का डिप्लोमा कोर्स होता है।

यदि आप सरकारी संस्थान से ANM कोर्स करते हैं तो आपको बहुत कम fees देनी पड़ती है। परन्तु वहीं यदि आप किसी प्राइवेट संस्थान से ANM कोर्स करते हैं तो आपको प्रति बर्ष 30 -60 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

Also Read – WHO Full Form In Hindi | Meaning of WHO 

ANM के लिए आवश्यक योग्यता

  • आपको बता दें कि केवल लड़कियां ही इस डिप्लोमा कोर्स को कर सकती है.
  • कोर्स करने के लिए विद्यार्थी की उम्र कम से कम 17 एवं अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए.
  • National Institude Of Open School द्वारा आयोजित 10 + 2 कला या विज्ञान परीक्षा में योग्य होनी चाहिए.

Student मेडिकल भी एकदम फिट होने चाहिए

Also Read-ADCA Full Form in Hindi What is the Full Form of ADCA

ANM Course की Fee Structure

मित्रों आपको इस 2 वर्षीय ANM Course के लिए अलग-अलग College एवं University में अलग अलग Fee Structure देखने को मिलती है। जहाँ सरकारी Colleges में इस Course के लिए 10,000 के लगभग फीस होती है वहीं प्राइवेट College में ANM Course के Admission फीस बहुत अधिक होती है, वहां इस Course के लिए लगभग 200000 रुपए तक फीस ली जाती है। Private College की अपेक्षा सरकारी College ANM Course के लिए कम फीस लेती है।

Also Read-JBT Full Form And Meaning | Full Form Of JBT In Hindi

ANM Course का Syllabus विवरण

आइए अब हम बात करते है इस Course के पाठ्यक्रम अर्थात Course के Syllabus के बारे मे जिसको Course की अवधि के आधार पर Design किया जाता है तथा इस Course के Second Year में 6 महीने का एक Internships Programs भी करवाए जाते हैं। इसके साथ ही आपको ANM का 2 साल का पूरा Course करने के पश्चात 6 महीने के लिए किसी भी प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल से Internship करना चाहिए। जिससे आपको स्वास्थ्य संबंधित क्षेत्र से जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त हो सके। यह Internship बहुत ही आवश्यक होती है, जिसमें आपको सारी जानकारी दी जाती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह एक Nursing का Course है उसी के अनुसार इसके पाठ्यक्रमों में विभिन्न विषयों को रखा है। ये विषय निम्न प्रकार से हैं

1. First Year Course Syllabus –  आपको बता दें कि ANM के प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में इन निम्न विषयों को शामिल किया गया है

  • स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन का सिद्धांत (Health Center Management Theory)
  • स्वास्थ्य संवर्धन और पोषण (Health Promotion and Nutrition)
  • बाल स्वास्थ्य और स्वास्थ्य नर्सिंग (Child Health And Health Nursing)
  • व्यवहार विज्ञान (Behavioral Science)

Also Read- LLB Full Form In Hindi | What is The Meaning Of LLB Law

सामुदायिक स्वास्थ्य और नर्सिंग (Community Health And Nursing)

2. Second Year ANM Syllabus– ध्यान रहे कि ANM के द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रमों में इन निम्न विषयों को शामिल किया गया है

  • प्रसव वार्ड (Antenatal ward)
  • पर्यावरण स्वच्छता (Environmental Sanitation)
  • दाई का सिद्धांत /व्यवहारिक (Midwifery Theory /Practical)
  • बाल स्वास्थ्य और स्वास्थ्य नर्सिंग (Child Health And Health Nursing)
  • स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन सिद्धांत/व्यवहारिक (Health Center Management Theory /Practical)

तो इस प्रकार 2 वर्ष के ANM Course में आपको इन विषयों को अवश्य पढ़ना होगा तथा इनसे जुड़ी सारी जानकारी ध्यान में अवश्य रखनी होगी।

ANM के प्रमुख कार्य

आपको यह भी बता दें कि ANM कार्यकर्ताओं के बहुत सारे कार्य होते हैं। ANM Course करते समय छात्राओं को समाज के लोगों की देखभाल एवं स्वास्थ्य देखभाल करना सिखाया जाता है तथा स्वास्थ्य संबंधित सारी उलझनों को दूर करना भी सिखाया जाता है। ANM कार्यकर्ता एक नर्स की तरह अपने सारे कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करती है। तो चलिए जानते हैं कि एक ANM कार्यकर्ता के प्रमुख कार्य कौन-कौन से हैं

1.आपको बता दें कि ANM कार्यकर्ता के प्रमुख कार्य होता है समाज के लोगों की स्वास्थ्य संबंधित उसकी ध्यान पूर्वक देखभाल करना ।

2.दरअसल समाज के लोगों को परिवार नियोजन संबंधी कि जानकारी भी अच्छी तरह से देना।

3.ऐसा कहा जाता है कि समाज के लोगों को प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी देना।

4. आपको यह बता दें कि अधिकतर ANM ग्रामीण इलाकों में कार्यरत होती है इनका मुख्य कारण समुदाय में रह रहे लोगों को गंदगी से बचाने सफाई एवं हेल्थ से संबंधित बातों की जानकारी देना होता है।