B.ED Full Form In Hindi |  कैसे करें | लाभ | संपूर्ण जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में B.EDFull Form In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप B.EDFull Form In Hindi की जानकारी पाना चाहते है, तो B.EDFull Form In Hindi सर्च करिए हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे और उपयोगी जानकारी से खुद का व दोस्तों का ज्ञान वर्धन करें|  

B.Ed (बीएड) का फ़ुल फ़ॉर्म –

बता दें कि B.Ed (बीएड) का फ़ुल फ़ॉर्म बैचलर ऑफ एजुकेशन होता है। यह एक टीचर ट्रेनिंग का कोर्स होता है जिसको करने के पश्चात आप अध्यापक बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

फीस-

कहा जाता है कि B.Ed कोर्स के लिए कोर्स कम से कम 5 हजार रूपए पर ईयर से लेकर 100000 रूपए पर ईयर तक भी हो सकता है । लेकिन सरकारी कॉलेज की फीस जहां कम होती है वहीं प्राइवेट कॉलेज का फीस कुछ अधिक होती है।

B.Ed Course कैसे करें – 

दोस्तों यदि आप टीचर बनना चाहते हैं तो B.Ed आपके लिए बहुत ही बढ़िया कोर्स है पर इसको करने के लिए भी कुछ योग्यता अवश्य रखी गयी है इस कोर्स को करने के लिए आपका  Graduation का पास होना बहुत ही आवश्यक होता है एवं आपका ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंको के साथ पास होना बहुत ही अनिवार्य होता है.

ये कम से कम 2 वर्ष का कोर्स होता है यदि आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन ( BA, B.com, BSC ) आदि किसी भी विषय से पास अवश्य करना होगा उसके पश्चात् ही आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बीएड कहाँ से करें – 

यदि आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बढ़िया कॉलेज का चुनाव करना बहुत ही आवश्यक होता है इस कोर्स को आप उसी कॉलेज से करें जिसको NCTE  अर्थात नेशनल काउन्सिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन होता है उनसे मान्यता प्राप्त हो.

यदि आप उस कॉलेज से कोर्स करते हैं तभी आपकी डिग्री को मान्यता मिल जाती है इसलिए इस कोर्स को करने से पहले आप इसके बारे में एक बार अवश्य जानकारी पता कर ले ताकि बाद मे आपको किसी प्रकार की कोई कठिनाई बिल्कुल भी न हो.

लाभ – 

B.Ed कोर्स करने के बहुत से लाभ होते हैं. आज के समय में B.Ed कोर्स टीचर बनने के लिए सबसे बढ़िया कोर्स माना जाता है. B.Ed Course करने के पश्चात छात्रों के पास करियर बनाने के बहुत ही विकल्प खुल जाते हैं. B.Ed Course करने के पश्चात् छात्र किसी भी गवर्मेंट या फिर प्राइवेट स्कूल में नौकरी कर सकते हैं एवं अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. B.Ed Course के पश्चात आप दूसरें छात्रों को भी शिक्षित कर सकते हैं एवं साथ ही साथ अपने ज्ञान को भी बढ़ा सकते हो.

B.Ed करने के पश्चात् सैलरी – 

यदि सैलरी पर चर्चा करें तो B.Ed Teachers को कम से कम 2.5 लाख रूपए से अधिकतम 3.5 लाख रूपए तक वार्षिक सैलरी मिलती है. इसके अलावा विभिन्न अन्य पदों पर योग्यता एवं अनुभव के आधार पर सैलरी अलग अलग होती है.

विषय :-

बता दें कि B.Ed कोर्स के विषय नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं-

  • शैक्षणिक मनोविज्ञान
  • शिक्षा का दर्शन
  • मार्गदर्शन एवं परामर्श
  • शिक्षा, संस्कृति तथा मानव मूल्य
  • समग्र शिक्षा
  • शिक्षा मूल्यांकन एवं आकलन इत्यादि।

रोजगार के क्षेत्र :-

B.Ed कोर्स करने के पश्चात आप किस-किस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं तो आइए अब इसके बारे में कुछ जानकारी प्राप्त करते हैं।

  • B.Ed कोर्स करने के पश्चात आप अपना स्वयं का कोचिंग सेंटर अवश्य खोल सकते हैं एवं बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
  • B.Ed कोर्स करने के पश्चात आप होम ट्यूशन भी अवश्य खोल सकते हैं।
  • प्राइवेट ट्यूशन भी खोल सकते हैं।
  • स्कूल एवं कॉलेजों में टीचर के रूप में अपना काम कर सकते हैं।
  • एजुकेशन डिपार्टमेंट में भी कार्य कर सकते हैं।
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी में भी काम निष्ठापूर्वक कर सकते हैं।
  • इन सबके अलावा और भी बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर आप बहुत ही सरलता से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।