B.SC Full-Form What is the Meaning Of B.SC

B.SC Full-Form | What is the Meaning Of B.SC

Full Form in Hindi

दोस्तों B.SC फुल फॉर्म हिंदी में होती है Bachelor Of Science.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of B.SC in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि B.SC क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने B.SC का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of B.SC Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

BSc का Full Form

दरअसल BSc का Full Form Bachelor of Science होता है. यह Science एवं Technology के क्षेत्र में तीन वर्षीय पाठ्यक्रम पूर्ण करने के लिए प्रदान की जाने वाली एक undergraduate academic degree होती है. यह 12 वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के पश्चात विज्ञान  के छात्रों के मध्य एक लोकप्रिय शैक्षणिक डिग्री पाठ्यक्रम माना गया है.

Also Read-MY LIFESTYLE

विज्ञान से संबंधित बीएससी पाठ्यक्रम

B.Sc. विज्ञान से संबंधित विषयों में Graduation Level का एक पाठ्यक्रम है. विद्यार्थी केवल B.Sc. या फिर B.Sc. (Hons.) पाठ्यक्रम के मध्य अपना चयन कर सकते हैं. Computer एवं Information Technology के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोग B.Sc. (Computer Science / IT) का विकल्प भी भलीभांति चुन सकते हैं.

बता दें कि पारंपरिक बीएससी पाठ्यक्रम में PCM, भौतिकी (Physics), गणित (Mathematics), रसायन विज्ञान(Chemistry), जीव विज्ञान(Biology), प्राणी विज्ञान (Zoology), सांख्यिकी(Statistics) एवं गृह विज्ञान(Home science) जैसे विषय भी अवश्य शामिल हैं.

Also Read-Full Form Of UPI In Hindi | What Does UPI Stands For

वहीं Professional BSc. Course के अंतर्गत आते हैं, agriculture, animation, aquaculture, biochemistry, bioinformatics, genetics, computer science, fashion technology, electronics, multimedia, physiotherapy, psychology एवं कई अन्य विषय को भी भलीभांति कवर करते हैं.

दरअसल बी एस सी B S C कोर्स तीन साल का होता है। जिसमे आपका जो कुल खर्चा आता है वो लगभग 25000 से 50000 के बीच का होता है। बी एस सी के पहले वर्ष मे आपका कम से कम 7000 से 12000 रूपए तक का खर्च अवश्य आता है।

सबसे पहले BSc (Bachelor of Science) की शुरुआत सन 1860 में लंदन यूनिवर्सिटी से हुई थी! बारहवीं उत्तीर्ण करने के पश्चात ज्यादातर विद्यार्थी ग्रेजुएशन करना एकदम बढ़िया समझते हैं एवं यह देश तथा विदेशो में भी बहुत ही लोकप्रिय कोर्स माना जाता है!

Also Read- NEFT Full Form In Hindi | What Is Full Form NEFT

Bachelor of Science Course की यह खास बात है कि एक BSc Graduation करने के पश्चात विद्यार्थियों को अपने लाइफ में बढ़िया से बढ़िया Option Engineering के क्षेत्र से लेकर Research एवं development तक कोई भी फील्ड में अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं एक से अधिक विकल्प में से आप जिसमे रूचि रखते है आप उस विकल्प को भी अवश्य चुन सकते हैं!

बीएससी कोर्स दो प्रकार का होता है। बीएससी होनर्स एवं बीएससी जनरल। दोनो डिग्री एक ही स्नातक स्तर पर सम्मानित की जाती हैं। परन्तु यह दोनो एक दूसरे से थोड़ा भिन्न भी होती हैं। बीएससी को एक सम्मानित थ्योरिटिकल  एवं प्रेक्टिकल ,स्किल्स प्रदान करने के लिए डिज़ाइन भी किया गया है। यह एक स्टैंडर्ड डिग्री होती है एवं इसमे मुख्य रुप से एक विषय पर बहुत अधिक ज़ोर दिया जाता है।

Also Read-सोयाबीन के बीज खाने से फायदे इन हिंदी | Roasted Chane बरी का तरीका

यदि आप चाहते हैं कि आपको बीएससी मे एडमिशन मिल जाए तो आपके पास फ़िज़िक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, एवं मेथेमेटिक्स जैसे विज्ञान के विषय के साथ 12वीं पास करना अवश्य होता है। जो छात्र इसमे दाखिला लेना चाहते हैं उन्हे 12th पास करने के पश्चात ही इसमे एडमिशन मिल सकता है। इसमे आप अपनी इच्छानुसार कोई भी स्ट्रीम को चुन सकते हैं।

बीएससी करने के बहुत सारे लाभ होते हैं। जैसे कई बड़े कोर्स के लिए बीएससी की डिग्री मांगी जाती है। इतना ही नही कई सरकारी नौकरी के लिए भी बीएससी की डिग्री अवश्य मांगी जाती है। यदि बीएससी आप कंप्यूटर साइंस मे करते हैं। तो आपके लिए टेक्नोलॉजी फील्ड मे कई सारी जॉब भी मिल सकती हैं।

इतना ही नही यदि आप बहुत अच्छे मार्क्स लाते हैं तो सरकार की तरफ से आपको छात्रवृति भी मिलती है। यदि आप आगे जाकर इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो भी ये डिग्री बहुत ही काम आती है। मेडिकल से लेकर कई फील्ड मे जॉब के लिए आप इसे अप्लाई भी कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ साइंस या बीएससी उन लोगों के लिए स्नातक की डिग्री का एक लोकप्रिय विकल्प माना गया है जिन्होंने विज्ञान को 10+2 में स्ट्रीम के रूप में भरपूर अध्ययन किया है । अगर आप एक विद्यार्थी हैं, जिन्होंने अभी-अभी अपनी बीएससी की डिग्री पूरी की है, तो कुछ नौकरी के विकल्प भी हैं जिन्हें आप पूरी तरह से खोज सकते हैं । इनमें एक शिक्षक, एक तकनीकी लेखक या एक शोध विश्लेषक होना शामिल भी है ।

शैक्षिक योग्यता

  • बीएससी कोर्स करने के लिए आपको 10+2 Science stream PCM (Physics, chemistry, math) एवं PCB (Physics, Chemistry, Biology) subjects से उत्तीर्ण होना बहुत ज़रूरी होता है.
  • कम से कम 12th में 50-60% अंक अवश्य प्राप्त हो!
  • विद्यार्थी की उम्र कम से कम 18 से 23 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • BSc General का कोर्स में आप डायरेक्ट एडमिशन अवश्य ले सकते हैं.

परन्तु BSc. Hons. कोर्स करने के लिए आपके पास कोई भी मेरिट अवश्य होनी चाहिए या फिर इसके लिए कोई Entrance एग्जाम अवश्य पास करना होता है.

बीएससी करने के पश्चात साइंस के क्षेत्र में सरकारी पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं! ज्यादातर यह देखा जाता है! कि सामान्य ज्ञान में विज्ञान के सवालों को अवश्य पूछा जाता है! तथा एक BSc graduate के लिए यह बहुत बढ़िया लाभ होता है!

ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई कर आप एक बेस्ट लेवल का संचार कौशल एवं व्यक्तित्व को डेवेलोप भी अवश्य कर सकते हैं बीएससी स्नातक से इन सब का और भी अधिक महत्व बढ़ जाता है!

Also Read-चन्द्र ग्रहण दोष | कमजोर चन्द्रमा upay in hindi | शांति मंत्र

BSc graduation के पश्चात आप आईआईटी सेक्टर में जॉब भी निष्ठापूर्वक कर सकते हैं मेडिकल लाइन में भी अपना करियर बना सकते हैं! फार्मासूटिकल कंपनियों में अपना कार्य भी कर सकते हैं या फिर एक अच्छी income भी प्राप्त अवश्य कर सकते हैं!