BAMS Full Form in Hindi | पूरी जानकारी | योग्यता | रोज़गार 

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में BAMS Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं BAMS की Hindi में Full Form  क्या होती है।

BAMS का मतलब – 

BAMS का अर्थ होता है Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery. यह BAMS full form है. यह एक Professional Ayurvedic / Ayurveda Degree होती है जो कि भारत, नेपाल, बांग्लादेश एवं कई सारे Asian देशों में मान्य है। यह Professional Degree लगभग साढ़े पाँच साल की होती है जिसमें एक साल की internship भी शामिल होती है। इस Degree को उत्तीर्ण कर चुका मनुष्य भारत या फिर श्रीलंका में कहीं भी आयुर्वेदिक इलाज के लिए government के द्वारा approve किया गया hospital अवश्य खोल सकता है।

BMS Eligibility Criteria & Admission – 

BAMS में admission प्राप्त करने के लिए कुछ qualifications की आवश्यकता होती है जो कि candidate के पास होना बहुत ही अनिवार्य होता है।

Candidate जो कि BAMS की 1st professional Year में admission लेने के इच्छुक है उसने H.S.E.B. (Science Stream) को ‘B’, ‘AB’ group या इसी तरह के किसी examination के साथ qualify किया हो एवं NEET को भी मौजूदा वर्ष में ही Clear किया हो या फिर state level entrance exam clear किया हो तभी वह BAMS में admission अवश्य ले सकता है। Candidate ने 12वीं कक्षा में physics, Chemistry & Biology subjects से उत्तीर्ण किया होना परमावश्यक होता है।

  • दरअसल इस कोर्स को करने के लिए 12th कक्षा मेडिकल साइंस के साथ पास करना बहुत ही आवश्यक होता है.
  • इस कोर्स को करने के लिए 12th कक्षा में कम से कम 50% या फिर उससे अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण होना बहुत ही अनिवार्य है.
  • बता दें कि BAMS में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा कम से कम 17 साल है.

लाभ – 

1) बता दें कि BAMS Degree वाला मनुष्य भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश या फिर किसी भी अन्य एशियायी देश में आयुर्वेदिक अस्पताल अवश्य खोल सकता है।

2) इस कोर्स को करने के पश्चात आप Research field में जाकर भारतीय आयुर्वेद पर चल रही research का हिस्सा भी अवश्य बन सकते हैं।

3) BAMS कोर्स करने से आपको आयुर्वेदिक इतिहास की खूब बढ़िया समझ हो जाती है।

4) इस प्रोग्राम को करने के पश्चात यदि आपकी नौकरी लगती है तो वह एक अच्छी शरुआती वेतन (लगभग ₹30-40 हज़ार) वाली नौकरी ही होगी।

5) इस डिग्री की मान्यता M.B.B.S. Degree के बराबर ही होती है जिसके कई सारे फायदे होते हैं।

Course of BAMS – 

बता दें कि BAMS कोर्स के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के विषय पर पढ़ाई कराई जाती है इन सभी के नाम इस प्रकार से हैं.

  • शारीरीक रचना विज्ञान (Phusical Anatomy)
  • शारीरीक क्रिया विज्ञान (Physiology)
  • आँख की चिकित्सा (Ophthalmology)
  • शल्यक्रिया के शिद्धान्त (Principal of Surgery)
  • चिकित्सा के सिद्धान्त (Principal of Therapy)
  • फर्माकोलोजी (Pharmacology)
  • विषविज्ञान (Toxicology)
  • फोरेंसिक चिकित्सा
  • कान नाक-गले की चिकित्सा

BAMS के पश्चात् रोजगार के क्षेत्र – 

BHMS कोर्स करने के पश्चात आप बहुत ही सरलता से सरकारी अस्पतालों, निजी अस्पतालों, एवं प्रयोगशालाओ आदि मे नौकरी पा सकते है. BAMS कोर्स करने के पश्चात कुछ सामान्य रोजगार के क्षेत्र नीचे दिए गए हैं.

  • Hospitals
  • Health Centres
  • Medical Tourism
  • Private Practice
  • Educational Institutes
  • Herbal Product Manufactures
  • Pancha Karma (Massage) Centres