BBA Ka Full Form In Hindi | बहुत ही मुख्य विषय

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में BBA Ka Full Form In Hindi के बारे में बताएगे|

BBA का full form –

बता दें के BBA का full form Bachelor of Business Administration होता है। इसे हिंदी में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कहते हैं। बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कॉमर्स एवं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री होती है। बीबीए एक 3 साल का स्नातक डिग्री कार्यक्रम होता है, जिसे कम से कम 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। 

दरअसल पाठ्यक्रम एक कंपनी के कार्यात्मक क्षेत्र एवं उनके परस्पर संबंध का एक व्यापक ज्ञान देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। BBA को B.B.A. के रूप में भी जाना जाता है। ध्यान रहे कि भारत में, यह एकई है जो विद्यार्थियों के द्वारा अपनी कक्षा 12 के पूर्ण होने के पश्चात ही किया बहुत ही लोकप्रिय स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम बताई ग जाता है.

बहुत ही मुख्य विषय – 

  • लेखांकन
  • अर्थशास्त्र
  • संचालन प्रबंधन
  • व्यापार कानून और नैतिकता
  • संगठनात्मक व्यवहार
  • विपणन
  • वित्तीय प्रबंधन
  • मानव संसाधन प्रबंधन आदि।

योग्यता –

बता दूँ कि इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10+2 की पढ़ाई पूर्ण होना बहुत ही अनिवार्य है एवं इसमें कम से कम 50% अंक होना भी बहुत ही ज़रूरी है। कुछ कॉलेज/विश्वविद्यालय अंक के आधार पर उम्मीदवारों को स्वीकार करते हैं, अन्य कुछ विश्वविद्यालय ऐसे हैं जो अपना प्रवेश परीक्षा ही आयोजित करते हैं। इस कोर्स के पूर्ण होने के पश्चात्, आप कार्यकारी स्तर पर एक कंपनी में शामिल हो सकते हैं। बढ़िया करियर संभावनाओं के लिए इस कोर्स के पश्चात MBA की डिग्री करना बहुत अधिक पसंद किया जाता है।

कैरियर विकल्प – 

बीबीए को पूर्ण करने के पश्चात, विद्यार्थियों को आवश्यक कौशल प्राप्त होते हैं जो एक कंपनी के भीतर प्रबंधन एवं प्रशासनिक भूमिका निभाने के लिए बहुत ही अनिवार्य होते हैं। इसलिए, कंपनियां आमतौर पर अपने विभिन्न विभागों में पदों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए बीबीए स्नातकों की खोज करती रहती हैं। बीबीए स्नातकों के लिए कुछ लोकप्रिय नौकरियां कुछ इस प्रकार से दी गई हैं:

  • विपणन प्रबंधक
  • विक्रय प्रबन्धक
  • मानव संसाधन (HR) प्रबंधक
  • संचालन प्रबंधक
  • वित्त प्रबंधक
  • CRM मैनेजर

सैलरी

अब प्रश्न यह आता है सैलरी का, क्योंकि B.B.A. करने के पश्चात् सभी छात्रों के मन में सैलरी की बात अवश्य आती है. इसलिए हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि B.B.A. करने के पश्चात मिलने वाली Salary कंपनी एवं उसके कार्य के अनुसार ही Different हो सकती है. मित्रों यदि हम आरंभ की Salary की चर्चा करें तो यह लगभग 15 हजार रूपए से लेकर 20 हजार रूपए तक तो रहती ही है. हालांकि कुछ Companies आरंभ में इससे अधिक भी Salary देती है.

कितनी फीस होती है – 

आपको यह जानकर हर्ष होगा कि BBA कोर्स के लिए फीस अलग – अलग यूनिवर्सिटी के हिसाब से अलग – अलग ही निर्धारित रहती है. वैंसे सामान्यतः यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज में न्यूनतम 60,000 रुपये से लेकर अधिकतम 4,00,000 रुपये तक ही कराया जाता है. वहीं अगर आप इसे किसी शासकीय कॉलेज में करते हैं तो आपको बहुत ही कम फीस देना होता है.