BCCI Full Form In Hindi | स्थापना | मतलब | पूर्ण जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में BCCI Full Form In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं BCCI Full Form In Hindi क्या होती है।

फुल फॉर्म – 

बता दें कि BCCI (बीसीसीआई) का फुल फॉर्म Board of Control for Cricket in India (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) होता है.

स्थापना – 

दरअसल BCCI की स्थापना दिसंबर सन 1928 में की गई थी तथा ये ICC (Indian Cricket Council) से जुड़ा हुआ है. इसका कार्य भारत के बाहर एवं अंदर खेले जाने वाले टूर्नामेंट को कंट्रोल करना होता है. BCCI के पास अंतराष्ट्रीय खेलो में भाग लेने वाले अंपायर, खिलाड़ी तथा अधिकारियों के चुनाव करने का पूरा अधिकार प्राप्त है। इसके अलावा यह संस्था एक तमिलनाडु सोसाइटीज एक्ट के तहत पंजीकृत माना जाता है इसके साथ ही यह भारतीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने का काम भी किया करती है |

ध्यान रहे कि इसके अध्यक्ष का चुनाव, State Cricket Association के द्वारा ही किया जाता है। जानकारी के लिए यह भी बता दे कि BCCI दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड माना जाता है।

मतलब – 

बता दें कि BCCI एक क्रिकेट बोर्ड है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Indian Cricket Team की मैचों का आयोजन करता है वहीं घरेलू टूर्नामेंट का भी आयोजन करने का पूरा अधिकार बीसीसीआई के पास ही है.

BCCI द्वारा आयोजित प्रतियोगिता

  • रणजी ट्रॉफी
  • दुलीप ट्रॉफी
  • बीसीसीआई कॉर्पोरेट ट्रॉफी
  • विजय हजारे ट्रॉफी
  • इंडियन प्रीमियर लीग
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
  • ईरानी कप
  • देवधर ट्रॉफी

दरअसल हमारे देश में क्रिकेट को बाकि सभी खेलों से बहुत ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है. इसी कारण से BCCI की गिनती दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड में की जाती है, तथा इसी वजह के कारण अक्सर इससे जुड़े विवाद भी मीडिया के सामने आते रहते हैं. जिनमे से कुछ हितों के टकराव से जुड़े होते हैं, एवं कुछ होते हैं corruption जिनके प्रशासन एवं न्यायपालिका समय समय पर दूर करने के लिए बहुत ही अधिक प्रयत्न करती रहती है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि BCCI एक सरकारी संस्थान है जो अपने सारे कामों का संचालन Ministry of Youth Affairs and Sports के नियमों के अंतर्गत ही करता है।

BCCI का पूर्ण रूप –

बता दें कि BCCI या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दोनों खेलों में भाग लेने के लिए उपयुक्त खिलाड़ियों, अंपायरों तथा अन्य सदस्यों का चयन करने का पूर्ण अधिकार है. BCCI का सर्वोच्च पद राष्ट्रपति की स्थिति है. सन 2019 तक, सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39 वें एवं वर्तमान अध्यक्ष हैं. वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी रहे हैं.

इसके अलावा BCCI खेलो में होने वाले प्रदर्शन के साथ – साथ खेल की भावना को सुरक्षित रखने के लिए दूसरे निगरानी जैसे कार्य भी करती है जिसमे Cricket के ऊपर होने वाली Betting को रोकना भी शामिल होता है एवं ऐसे खेल से जुड़े नियमों को भंग करने वाले खिलाड़ियों पर Board अक्सर निर्णय लेती रहती है एवं Match Fixing जैसे मामलो में दोषी पाए जाने पर आजीवन प्रतिबन्ध जैसे निर्णय भी Board ही लेता है.

विवरण – 

BCCI अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत जिन कामों का संचालन करता होता है उनमें से कुछ इस प्रकार से हैं –

  • संपूर्ण भारत में क्रिकेट के खेल को बहुत ही आगे बढ़ाना।
  • अंतर-क्षेत्रीय, विदेशी एवं अन्य क्रिकेट मैचों की व्यवस्था तथा नियंत्रण में रखना।
  • टीमों की भारत यात्राओं के लिए आकस्मिक व्यवस्था करना, एवं भारत के भीतर तथा बाहर खेल रहे अखिल भारतीय प्रतिनिधियों का प्रबंधन एवं नियंत्रण खूब बढ़िया तरीके से करना।
  • अगर ज़रूरी हो, तो सभी या किसी भी अंतर-क्षेत्रीय विवादों को नियंत्रित एवं व्यवस्थित बनाए करना।
  • बोर्ड से संबद्ध संघों के मध्य विवादों या मतभेदों को सुलझाने के लिए तथा ऐसे किसी भी संघ द्वारा समिति का गठन करना एवं उच्च फैसले लेना।
  • अगर अनिवार्य हो, तो मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब द्वारा पारित सभी फैसलों या संशोधनों को पूरी तरह से लागू करना।