BE Full Form In Hindi | BE क्या है | पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज के इस पोस्ट में हम आपको BEFull Form In Hindi  के बारे में बताएंगे और साथ में BEसे सम्भंधित और भी टॉपिक्स को अच्छे से बताएंगे। सरल भाषा में जानें BEFull Form In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी हमारी वेबसाइट hellozindgi.com पे| 

BE का फुल फॉर्म –

बता दें कि BE का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग होता है एवं BE का हिन्दी में अर्थ “यन्त्रशास्त्र स्नातक” होता है।

BE क्या है –

दरअसल BE एक Engineering कोर्स बताया गया है. BE इंजीनियरिंग में चार साल की स्नातक डिग्री है. BE कोर्स भारत, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, रूस, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका एवं कई जैसे कई देशों में प्रदान किया जाता है. BE कोर्स B.Tech की डिग्री के बराबर माना जाता है. यह इंजीनियरिंग की कई शाखाओं में IIT, NIT, राज्यों एवं केंद्रीय विश्वविद्यालयों तथा कई अन्य निजी संस्थानों के द्वारा ही सम्मानित किया जाता है.

BE के लिए योग्यता – 

बता दें कि BE में Admission लेने के लिए छात्रों को Entrance Exam उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है. यह Entrance Exam State Level पर होते हैं. परन्तु कुछ कॉलेज इसके लिये अपना अलग ही Entrance Exam आयोजित अवश्य कराते हैं. Entrance Exam को उत्तीर्ण करने के पश्चात छात्रों को Merit के आधार पर ही को कॉलेज मिलता है. जिन छात्रों की इसमें बढ़िया से बढ़िया Rank होती है उन्हें सरकारी कॉलेज मिल जाते हैं जिनमें फ़ीस भी बहुत ही कम होती है. परन्तु जिन छात्रों की Rank बढ़िया बिल्कुल भी नहीं होती है उनको प्राइवेट कॉलेज में ही प्रवेश मिलता है.

फीस क्या है – 

बता दें कि पाठ्यक्रम शुल्क ( course fee ) उनके standards के आधार पर Universities से Universities तक पूरी तरह से अलग होती है। यह लगभग  बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग कोर्स की फीस 25,000 रूपए से लेकर 1.5 लाख रूपए प्रतिवर्ष तक का माना जाता है।

BE की Branches – 

एक विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार ही निम्नलिखित में से किसी भी Branches में BE की डिग्री अवश्य प्राप्त कर सकता है. यहाँ पर आप नीचे BE की Branches के नाम अवश्य देख सकते हो.

  • Civil Engineering
  • Mining Engineering
  • Textiles Engineering
  • Chemical Engineering
  • Aerospace Engineering
  • Information Technology
  • Electrical Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Automotive Engineering
  • Computer Science and Engineering
  • Electronics and Telecommunication Engineering

नौकरियां एवं सैलरी

BE करने के पश्चात आपको कैसा काम मिलता है तथा कितनी सैलरी मिलती है तो आइये जानते है. मित्रों जैसा कि हम जानते है, कि BE करने के पश्चात छात्रों को कॉलेज से ही प्लेसमेंट बहुत ही सरलता से मिल जाता है, यदि किसी छात्र को किसी कारण वश प्लेसमेंट नहीं मिलता तो वह प्राइवेट कम्पनी में आप इंटरव्यू देकर बहुत ही सरलता से जॉब ले सकते हैं. 

दरअसल BE करने से छात्रों को सिविल इंजिनियर, मैकेनिकल इंजिनियर, कंप्यूटर इंजीनियर की नौकरी मिलती है. आरंभ में छात्रों को कम से कम 15 हजार रूपए से एवं अधिकतम 20 हजार रूपए की नौकरी अवश्य मिलती है तथा इसके पश्चात जब अनुभव बहुत हो जाता है तो सैलरी लाखों में भी पहुंच जाती है. कुछ लोग अपनी स्वयं की कम्पनी भी स्टार्ट कर लेते हैं।

हमारी राय – 

आपको बता दें कि BE इंजीनियरिंग के Field की एक पुरानी डिग्री है। लोग बहुत ही सालों से इसे करते आ रहे है। अभी भी ना तो इस कोर्स का Craze कम हुआ है एवं न ही इसका स्कोप कम हुआ है।ऐसे में यदि आप भी BE की डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो आपको हमारी यही सलाह होगी कि आप इसके लिए किसी बढ़िया College का चुनाव अवश्य करें। किसी भी College में Admission लेने से पहले आप उसके बारे में खूब बढ़िया तरह से जाँच पड़ताल अवश्य कर लें। ताकि बाद में आपको नौकरी के समय कोई कठिनाई बिल्कुल भी न हो।