BEO Full Form| पूरी जानकारी | कार्य का सिद्धांत

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में BEO Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं BEO की Hindi में Full Form  क्या होती है।

BEO का फुल फॉर्म –

बता दें कि बीईओ का फुल फॉर्म “Block Education Officer” होता है एवं इसे हिंदी भाषा में  “खंड शिक्षा अधिकारी”  कहा जाता है, तथा शार्ट में इसे BEO के नाम से भी पुकारा जाता है | यह एक सम्मान जनक पद माना जाता है, जिसमें मनुष्य को सम्मान के साथ-साथ एक बहुत ही बढ़िया सैलरी भी प्रदान की जाती है|

BEO का क्या अर्थ होता है –

दरअसल BEO का पद ब्लाक स्तर पर एक प्रतिष्ठित पद जाना जाता है | यह एक ऐसा पद होता है, जिसके माध्यम से ही शिक्षा प्रशासन एवं विद्यालय के मध्य किये जाने वाले पूरे कामों की रूपरेखा निश्चित की जाती है | वही जो मनुष्य खंड शिक्षा अधिकारी का पद प्राप्त कर लेता है तो उस मनुष्य को अपने ब्लाक के अंतर्गत सभी अध्यापकों, प्रधानाध्यापकों, प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल की जाँच करने का अधिकार प्रदान किया जाता है | इसके अलावा वह जाँच में कमी प्राप्त कर लेने पर उसमें सुधार करवाने का अधिकारी भी होता है |

BEO बनने के लिए योग्यता –

दरअसल खंड शिक्षा अधिकारी का पद प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी यूनिवर्सिटी या फिर किसी भी बोर्ड से बीएड की डिग्री एवं LT डिप्लोमा किसी भी सरकारी ट्रेनिंग कॉलेज से प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक होता है |

खंड शिक्षा अधिकारी बनने के लिए आयु सीमा –

कहा जाता है कि खंड शिक्षा अधिकारी (BEO)  का पद प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु कम से कम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष अवश्य होनी  चाहिए | वहीं इस पद के लिए SC/ ST एवं OBC वर्ग के लिए नियमानुसार छूट प्रदान अवश्य की जाती है |

BEO की चयन प्रक्रिया –

दरअसल बता दूँ कि बीईओ अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा में शामिल अवश्य होना होता है, जिसके पश्चात् इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थियों का चयन भी भलीभांति किया जाता है | वहीं इससे पहले इस पद के लिए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में की भी परीक्षा अवश्य देनी होती थी, परन्तु अब वर्तमान समय  में साक्षात्कार परीक्षा पूर्ण रूप से हटा दी गई है |

बीईओ परीक्षा पैटर्न – 

दरअसल बीईओ के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का आयोजन केवल दो चरणों में ही किया जाता है, जो कि निम्न प्रकार से है- 

प्रारंभिक परीक्षा – 

बता दें कि पहले चरण के अंतर्गत अभ्यर्थियों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (प्री) में  शामिल होकर सफलता प्राप्त करनी होती है | इसके पश्चात् प्रारम्भिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा (मेंस) में शामिल अवश्य होना होता है । प्रारंभिक परीक्षा के लिए केवल 300 अंकों का निर्धारण किया जाता है । इसमें अभ्यर्थियों से ढाई-ढाई नंबर के 120 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते हैं,  जिन्हे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय प्रदान किया जाता है |

मुख्य परीक्षा –

प्रारम्भिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात् अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, जिसमें उन्हें दो पेपर हल करने होते हैं | पहला 200 नंबर का सामान्य अध्ययन एवं दूसरा 200 नंबर का सामान्य हिन्दी तथा निबंध का पेपर कराया जाता है । दूसरे पेपर में 100 नंबर सामान्य हिन्दी तथा 100 नंबर हिन्दी निबंध के लिए निर्धारित अवश्य किये जाते हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन – 

बता दें कि खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) को ग्रुप ‘सी’ गैजेटिड, वेतनमान 9,300 रूपए से लेकर 34,800 रूपए एवं ग्रेड पे-4,800 रुपये महीना के मुताबिक़, अवश्य प्रदान किया जाता है |

निष्कर्ष – 

दरअसल यहाँ पर हमने आपको BEO का क्या अर्थ होता है | इसके विषय में जानकारी उपलब्ध अवश्य कराई है | अगर इस जानकारी से रिलेटेड आपके मन में किसी प्रकार का सवाल या विचार आ रहा है, या इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमें इस कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया एवं सुझावों का इंतजार कर रहे हैं. धन्यवाद.