CBC Full Form |CBC खून की एक जांच बताती हैं कई बीमारियां

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि  CBC Full Form in Hindi क्या होता है? आपने अक्सर सुना होगा कि किसी ने CBC की जांच करवाई हैं लोग जांच तो करवा लेते हैं लेकिन इसके बारे में उनको बहुत कम पता होता है। आज के इस दौर में हमें यह पता होना चाहिए कि हमारी कौन सी जांच करवाई जा रही हैं और यह किस काम आती है। CBC अर्थात कम्प्लीट ब्लड काउंट जांच खून से जुड़ी कई सारी बीमारियों की जानकारी देती हैं। इसमें ब्लड में मौजूद लाल रक्त कणिकाएं, सफेद रक्त कणिकाएं एवं प्लेटलेट्स की संख्या तथा उनका आकार देखा जाता हैं।

कब होता है यह टैस्ट-

  • थकान, कमजोरी, बुखार या फिर कहीं पर चोट लगने पर भी जाँच करा सकते हैं. 
  • अपने शरीर की जांच कभी भी करा सकते हैं.
  • बता दे कि अचानक वजन घटने, खून की कमी, पॉलिसाइथिमिया, इंफेक्शन, रक्त विकार, सर्जरी से पहले, किसी हिस्से में रक्तस्त्राव होने के अलावा कुछ विशेष कैंसर जैसे लिम्फोमा, ल्यूकेमिया एवं बोनमैरो से जुड़े रोगों को पता लगाने के लिए यह टैस्ट अवश्य किया जाता है।

CBC Test किन-किन रोगों में करवाया जाता है – 

ऐसे कई सारे रोग हैं जिसमें CBC test अवश्य लिखा जाता है जैसे कि- 

  • सर्दी लगना 
  • बुखार लगना
  • कमजोरी का महसूस होना 
  • भूख बहुत ही कम लगना 
  • चक्कर का आना 
  • आंखों के सामने एकदम से अंधेरा छा जाना या फिर धुंधला लगना 
  • इस्नोफीलिया का होना 
  • अनीमिया का होना 
  • लोहा या फिर अन्य विटामिन एवं खनिज की कमी की जांच करने के लिए 
  • रक्तस्राव विकार के लिए 
  • ह्रदय के रोग के लिए 
  • स्वत: प्रतिरक्षा विकार 
  • बोन मेरो की समस्याएं 
  • कैंसर का होना 
  • संक्रमण या सूजन का होना 
  • दवा के प्रति प्रतिक्रिया बनना

लाभ – 

  • बता दें कि इससे Erythrocytes, Neutrophil, Lymphocyte, Monocyte एवं Platelets के बारे में जानकारी खूब अच्छी तरीके से मिलती है जिससे अलग अलग तरह की एलर्जी का पता भी लगाया जा सकता है एवं उसका सही तरीके से इलाज भी अवश्य किया जा सकता है। 
  • इससे Platelet की संख्या का पता भी चलता है। यदि आपके खून में Platelet की मात्रा कुछ अधिक होगी तो यह कोशिकाओं में खून के थक्के बनने की परेशानी हो सकती है और यदि इनकी मात्रा कम हो जाए तो शरीर में खून का बहाव अर्थात ब्लीडिंग होने की आशंका तुरंत पैदा हो जाती है।
  • आपको कम से कम 6 महीने या साल भर में 1 बार आपको सीबीसी टेस्ट का रूटीन चेकअप अवश्य करा लेना चाहिए जिससे आपको आपके शरीर में क्या-क्या हो रहा है और कौन सी सेल की मात्रा कितनी है इसका एकदम सही सही अंदाजा तुरंत लग जाता है।

CBC Test का Price कितना है-

आपको यह बता दूँ कि हमारे देश में CBC Test का अलग-अलग शहरों में अलग-अलग प्राइस होता है एवं कई laboratory में लगभग ₹300 रूपए से ₹600 रूपए तक CBC Test के लिए जाते हैं तथा कई छोटे अस्पताल एव क्लीनिक या फिर लैब इस टेस्ट के कम पैसे भी लेती है।

बता दें कि CBC टेस्ट में इन सभी घटकों की जांच की जाती है। RBC – यह एक ऑक्सीजन ले जाने का काम करती है। पुरुषो में Normal RBC Count कम से कम 4.7 से 6.1 cells/mcL एवं महिलाओ में कम से कम 4.2 से 5.4 cells/mcL होना चाहिये।

Pregnancy में CBC Test-

ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रेगनेंसी में CBC test अवश्य करवाना चाहिए.Pregnancy के दौरान CBC test बहुत ही अनिवार्य है, क्योंकि इस टेस्ट से प्रेगनेंसी के दौरान हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा एवं अन्य कई प्रकार की जानकारियां प्राप्त हो जाती हैं.

जिससे कि हमें प्रेगनेंसी के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई का सामना बिल्कुल भी नहीं करना पड़े. इसके लिए सबसे पहले CBC अवश्य करवाया जाता है ताकि खून की पूरी तरह से जानकारी प्राप्त हो सके.