CCC Full Form In Hindi | जानिए क्या है CCC, पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

हैलो दोस्तों, क्या आप CCC Full Form In Hindi जानतें है? यदि नही तो इस पोस्ट पर CCC Full Form In Hindi  के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है| तो CCC Full Form In Hindi जानें  और अपना और अपने परिवार का ज्ञान वर्धन करें तथा दोस्तों से साथ शेयर भी कीजिए|  

CCC का फुल फॉर्म –

CCC का फुल फॉर्म Course on Computer Concepts होता है। हिंदी में सीसीसी का फुल फॉर्म कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम होता है। दरअसल CCC आम व्यक्ति को कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में ज्ञान प्राप्त करने का अवसर अवश्य देता है। सीसीसी का उद्देश्य देश में डिजिटल साक्षरता फैलाना होता है।

योग्यता –

बता दें कि इस कोर्स को कोई भी मनुष्य कर सकता है. यानी चाहे यह कहिए इस कोर्स को करने के लिये आपका 8th Pass,10th Pass, 12th Pass होना कोई मायने बिल्कुल भी नहीं रखता. इस कोर्स को आप 8th,10th, 12th किये बिना ही अवश्य कर सकते हो.

CCC Exam की प्रक्रिया – 

बता दें कि CCC कोर्स को आप कही से भी करें चाहे आप ऑनलाइन website में जाकर करें या फिर आप कहीं offline में करें कई institute पर आपको उसका exam online में ही देना होगा । वहां आप अपना डिटेल्स देने के पश्चात आपको ऊपर दिए गए syllabus के हिसाब से आपको सवाल आएंगे एवं हर प्रश्न पर आपको कम से कम 4 ऑप्शन मिलेंगे उनमे से आपको एक का सही उत्तर अवश्य देना होगा ।

इसी परीक्षा में आपको 100 अंकों के अंदर आपको कम से कम 50 अंकों का सही उत्तर अवश्य देना होगा अर्थात आपको 50% का मार्कस ज़रूर रखना होगा यदि आप उतना नहीं रख सकते है तो आप पूरी तरह से फेल हो जायेगे और आपको फिर से परीक्षा देनी पड़ेगी।

कितना समय लगता है – 

यदि आप CCC Course करना चाहते हैं तो आपको इसमें दिलचस्पी अवश्य दिखानी होगी. क्योंकि CCC Course करना बहुत ही सरल होता है एवं इसको आप बहुत ही कम समय में सीख सकते हो. दरअसल CCC Course को सीखने में बहुत ही कम समय लगता है. यदि आप बहुत ही बढ़िया परिश्रम करोगे तो आप इसको केवल 4 महीनो में बहुत ही अच्छे तरीके से सीख सकते हो. CCC Course को प्रतिदिन आप कम से कम 2 घंटे सीखेंगे तो कम से कम 4 महीने में पूरा अच्छे तरह से सीख सकते हैं. इसमें आपको Practical में 50% एवं Theory में 30% तथा Extra Paper में 20% की तैयारी अवश्य करवाई जाती है.

फ़ीस – 

मित्रों CCC Course की फ़ीस बहुत ही कम होती है. शायद आपको यह नहीं पता होगा कि इस कोर्स की फीस सभी इंस्टीट्यूट में पूरी तरह से अलग – अलग होती है. यह फीस सभी इंस्टीट्यूट में 3200 रूपए से 3500 रूपए के मध्य में ही होती है.

सीसीसी कोर्स का सिलेबस – 

तो आइये जानते हैं सीसीसी में कौन – कौन से विषय पढ़ाये जाते हैं. ताकि आप इंटरनेट के माध्यम से भी इसकी जानकारी पूरी तरह से हासिल कर सकें. Syllabus को देखने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से अवश्य पढ़े!

  • Introduction To Computer
  • Basic Finance Terms
  • MS Word
  • (ऑफिस) MS Excel
  • MS Office PowerPoint
  • Introduction To GUI Operating System
  • Computer Communication And Internet

सैलरी (Salary) :- 

ध्यान रहे कि CCC का कोर्स करके अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं तो वहां पर आप बहुत ही सरलता से 10000 रूपये से लेकर 20000 रूपये तक की सैलरी अवश्य प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके अलावा किसी सरकारी ऑनलाइन परीक्षा में जिसमें CCC का सर्टिफिकेट मांगा गया हो उसमें उत्तीर्ण होकर एवं जॉब प्राप्त करके बहुत ही सरलता से कम से कम 30,000 रुपए के ऊपर के सैलरी अवश्य प्राप्त कर सकते हैं।