CID Full Form |CID का कार्य |  पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में CID Full Form in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं CID की Hindi में Full Form  क्या होती है।

CID की फुल फॉर्म क्या है 

दरअसल, CID का पूरा नाम crime investigation department होता है। यह पुलिस बल की (जांच और खुफिया शाखा) की जांच एजेंसी होती है। यह हर प्रदेश में पुलिस का जांच एवं खुफिया विभाग होता है। कई राज्यों में यह गृह विभाग का ही हिस्सा माना जाता है।

CID क्या करती है –

बता दें कि यह हर राज्य की अलग – अलग सीआईडी होती है। साफ है कि यह जांच एजेंसी केवल राज्य स्तर तक के अपराधों की जांच अवश्य करती है। मसलन किसी प्रदेश में किसी भी जगह जो हत्या, दंगे, अपहरण, चोरी आदि के मामले होते रहते हैं, उनकी जांच की जिम्मेदारी CID के कंधों पर ही होती है। यह एजेंसी साक्ष्य एकत्र करने, अपराधी को पकड़ने एवं फिर उस अदालत में पेश करने का कार्य करती है। इसके संचालन का अधिकार राज्य सरकार या फिर हाईकोर्ट के पास ही होता है।

कहने का तात्पर्य यह है कि किसी प्रदेश की सरकार या फिर उस राज्य की हाईकोर्ट उस राज्य के आपराधिक मामले को जांच के लिए CID को ही सौंपती है, ताकि मामले को खूब अच्छी तरह से सुलझाया जा सके। आपको यह भी बता दें कि इसमें कोई यूं ही शामिल नहीं हो जाता। CID में शामिल होने के लिए पुलिस कर्मचारियों को खास तरह की ट्रेनिंग अवश्य दी जाती है।

CID के कितने डिवीजन होते हैं – 

बता दें कि इसके कई डिवीजन होते हैं। जैसे-फिंगर प्रिंट, फुट प्रिंट ब्यूरो, मानव तस्करी एवं लापता मनुष्य ब्यूरो, मानवाधिकार विभाग, बैंक धोखाधड़ी, डॉग स्क्वायड, क्राइम इंस्पेक्शन, रिसर्च आदि। इनमें फिंगर प्रिंट एवं फुट प्रिंट ब्यूरो अपराध के पश्चात् साक्ष्य यानी सुबूत जुटाने का कार्य किया करते हैं। डाग स्क्वायड इस काम में सहायता प्रदान किया करती है। वहीं, रिसर्च विंग अपराध एवं अपराधी से जुड़ी रिसर्च कर केस तथा सुबूतों को ठोस आधार प्रदान किया करती है।

CID की स्थापना कब हुई –

दोस्तों, आपको मैं यह बता दूँ कि CID की स्थापना आज से तकरीबन 118 साल पहले अर्थात एक अप्रैल, सन् 1902 में अंग्रेजों के समय अर्थात ब्रिटिश काल में पुलिस आयोग की सिफारिश पर हुई थी।

CID का प्रमुख कौन होता है –

दरअसल इस विभाग के प्रमुख के पद पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अर्थात एडीजीपी होते हैं। इन्हें पुलिस महानिरीक्षक अर्थात आईजीपी काम में सहायता प्रदान किया करते हैं।

FAQ – 

CID क्या है – 

दरअसल CID एक खुपियाँ शाखा एजेंसी होती है, जो खुपियाँ तरीके से आपराधिक मामलों की जांच भलीभांति किया करती है। इस शाखा में बहुत अधिकारी शामिल होते हैं। सीआइडी को भारतीय राज्य पुलिस का महत्वपूर्ण अंग अवश्य माना जाता है।

CID का पूरा नाम क्या है – 

बता दें कि CID का फुलफॉर्म Crime Investigation Department होती है, जिसे हिंदी में अपराध जांच विभाग भी कहते हैं।

CID की स्थापना कब हुई थी –

कहा जाता है कि सीआईडी की स्थापना 1 अप्रैल सन 1902 में ब्रिटिश शासन काल मे पुलिस आयोग की सिफारिश पर की गई थी।

CID हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

यदि आपके साथ कोई गंभीर अपराध हुआ है तो आप सीआईडी हेल्पलाइन नंबर 1800345627 पर कॉल अवश्य कर सकते हैं।

सीआईडी अधिकारी का वेतन कितना होता है?

बता दें कि सीआईडी ऑफिसर का वेतन प्रतिवर्ष 150000 रूपए से लेकर 200000 रूपए तक अवश्य होता है।

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.