CISF Full Form In Hindi | कार्य | उम्र सीमा | पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

बता दें कि CISF एक Paramilitary Force है. इसका English में फुल फॉर्म “Central Industrial Security Force” होता है. CISF Full Form In Hindi की जानकारी के लिए इस पोस्ट पर बने रहें| hellozindgi.com पे CISF Full Form In Hindi की इतनी जानकारी है कि आप पढ़ते पढ़ते थक जाएंगे पर हम ऑप्शन्स देते देते नही। 

CISF की फुल फॉर्म – 

बता दें कि CISF एक Paramilitary Force है. इसका English में फुल फॉर्म “Central Industrial Security Force” होता है. इस फ़ोर्स को Hindi में “केंद्रीय औधौगिक सुरक्षा बल” कहा जाता है. दरअसल इसकी स्थापना सन 1969 में की गई थी और इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। ये सुरक्षा बल भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है तथा आज के समय इस बल की संख्या कम से कम 160000 से भी बहुत अधिक है।

CISF के कार्य – 

आप सभी जानते हैं कि CISF के कई सारे अलग – अलग कार्य होते हैं यदि आपको CISF join करनी हैं तो उससे पहले आपको इसके काम क्या क्या होते हैं इसके बारे में पता होना बहुत ही आवश्यक है.

CISF एक सुरक्षा बल होता है एवं देश की सुरक्षा से सम्बंधित कई प्रकार के कार्य इसे करने होते हैं दरअसल सुरक्षा बल का मुख्य कार्य देश के छोटे बडे औधोगो को सुरक्षा प्रदान करना होता है एवं इसके अलावा परमाणु संस्थानों, बंदरगाहों (समुद्री तट), हवाई अड्डों तथा सरकारी एवं गैर सरकारी गोपनीय कार्यों, नोट प्रेस आदि को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य भी इसे दिया गया है.

उम्र सीमा – 

बता दें कि CISF में आवेदन करने के लिए सभी वर्गो के लिए अलग अलग उम्र सीमा रखी जाती है एवं इसके लिए आपकी न्यूनतम उम्र कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 23 वर्ष तक अवश्य होनी चाहिए तथा इसके साथ ही आरक्षित वर्गों को नियमानुसार उम्र में छूट देने का भी प्रावधान भी होता है.

पात्रता – 

यदि आप CISF में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको कुछ ज़रूरी योग्यता को पूर्ण करना होता हैं जो कि इस प्रकार से होता है.

  • इसमें आवेदन करने के लिए आपका भारत का नागरिक होना बहुत ही आवश्यक है.
  • इसमें आवेदन करने वाला उम्मीदवार शारीरिक एवं मानसिक रूप से एकदम से स्वस्थ होना बहुत ही अनिवार्य है
  • इसमें आवेदन करने के लिए उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष की अवश्य होनी चाहिए.
  • इसमें नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम 10वी उत्तीर्ण होनी बहुत आवश्यक हैं तभी आप इसमें आवेदन कर सकते हैं.

जो भी मनुष्य इस योग्यता को पूर्ण करते हैं वो इस पद के लिए आवेदन अवश्य कर सकते हैं एवं इसमें नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं.

वेतन क्या होता है –

ध्यान देने वाली बात यह है कि CISF का‌ वेतमान 29200/- रूपए से लेकर 92300/- रूपए तक होता है और साथ में 2800/- ग्रेड पे भी दिया जाता है तथा इसमें अन्य भी कई सारी बड़ी बड़ी पोस्ट भी होती हैं जिसके लिए अलग अलग वेतनमान दिया जाता है तथा इसके साथ ही आपको CISF में नौकरी मिलने पर CISF के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ भी दिया जाता है.

दरअसल CISF की नौकरी बहुत ही जिम्मेदारी वाली नौकरी होती है एवं इसमें नौकरी पाने के लिए आपको बहुत परिश्रम भी करना होता है तभी जाकर आप इसमें नौकरी प्राप्त कर पाते हैं इसके अलावा आप मानसिक रूप से भी एकदम तन्दुरुस्त होना बहुत अनिवार्य है ताकि आप किसी भी स्थिति में आक्रोश में ना आकर अपने लिए एकदम से सही निर्णय ले सके तथा इसमें आपको अच्छे वेतन के साथ अन्य कई सारी अलग अलग सुविधाएं भी दी जाती है यदि आप देश की सेवा करना चाहते हैं तो आप ये नौकरी भी अवश्य कर सकते हैं.