दोस्तों CISF की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Central Industrial Security Force. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of CISF in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि CISF क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने CISF का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of CISF Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं.
CISF Full Form in Hindi
आपको यह बता दें कि सीआईएसएफ फुल फॉर्म Central Industrial Security Force का हिंदी में अर्थ (CISF Meaning in Hindi) “केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल” होता है।
दरअसल सीआईएसएफ का पूरा नाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल से ही पता चल रहा है कि सीआईएसएफ भारत की सुरक्षा बल अर्थात Security Forces में से एक है जिसका कमान केंद्रीय सरकार के हाथों में होता है अर्थात सीआईएसएफ का नियंत्रण भारत के केंद्रीय सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन होती है।
Also Read-पतले होने के घरेलू एवं बेहद आसान तरीके| हिंदी उपाय
आयु सीमा
आपको बता दें कि सीआईएसएफ कांस्टेबल के लिए आयु सीमा की चर्चा करें तो इसमें न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष माँगा जाता है साथ ही इसमें OBC, SC/ST Category के छात्रो को आयु सीमा में पूरी तरह से छूट भी दिया जाता है।
General- 18 वर्ष से 23 वर्ष
OBC- 18 वर्ष से 26 वर्ष
SC- 18 वर्ष से 28 वर्षST- 18 वर्ष से 28 वर्ष
Also Read-Full Form OF CNG In Hindi | What is CNG Full Form
शारीरिक योग्यता
ऊंचाई (Height)
आपको यह भी बता दें कि UR / OBC / SC पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई (Height) कम से कम 170 cms अवश्य होनी चाहिए। ध्यान रहे कि UR / OBC / SC महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई (Height) कम से कम 157 cms जरूर होनी चाहिए।
ऐसा भी कहा जाता है कि इसमें गढ़वालिस, कुमाऊँनी, गोरखा, दोग्रस, तथा मराठों के लोगो साथ ही कुछ कुछ राज्यों जैसे सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, असम ,हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, लेह तथा लद्दाख और जम्मू कश्मीर के क्षेत्र के उम्मीदवारों को ऊंचाई में बहुत छूट भी दी जाती है।
- आपको बता दें कि इन राज्यों के पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई (Height) कम से कम 165 cms अवश्य होना चाहिए।
- ध्यान दें वाली बात यह है कि इन राज्यों के महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई (Height) कम से कम 155 cms अवश्य होना चाहिए।
- मानना है कि ST पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई (Height) कम से कम 162.5 cms जरूर होना चाहिए।
Also Read-JBT Full Form And Meaning | Full Form Of JBT In Hindi
ऐसा कहा जाता है कि ST महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम ऊंचाई (Height) कम से कम 150 cms अवश्य होना चाहिए।
छाती (Chest)
ध्यान रहे कि UR / OBC / SC पुरुष उम्मीदवार के लिए बिना फुलाए (Unexpanded) छाती कम से कम 80 cms अवश्य होना चाहिए साथ ही कम से कम 5 cms जरूर फूलना चाहिए।
दरअसल गढ़वालिस, कुमाऊँनी, गोरखा, दोग्रस, और मराठों के लोगो साथ ही कुछ कुछ राज्यों जैसे सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय, असम ,हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, लेह और लद्दाख तथा जम्मू और कश्मीर के क्षेत्र के पुरुष उम्मीदवार के लिए बिना फुलाए (Unexpanded) छाती कम से कम 78 cms अवश्य होना चाहिए साथ ही कम से कम 5 cms जरूर फूलना भी चाहिए।
आपको यह बता दें कि ST पुरुष उम्मीदवार के लिए बिना फुलाए (Unexpanded) छाती कम से कम 76 cms जरूर होना चाहिए साथ ही कम से कम कम से कम 5 cms अवश्य फूलना भी चाहिए।
Also Read-ACP Full Form In Hindi | What is ACP In Govt Service
दौड़ (Race)
आपको बता दें कि पुरुष उम्मीदवार के लिए कम से कम 5 किलोमीटर 24 मिनटों में होनी चाहिए तथा महिला उम्मीदवार के लिए कम से कम 1.6 किलोमीटर 8.30 मिनटों में दौड़नी चाहिए.
लंबी कूद (Long Jump)
ध्यान रहे कि पुरुष उम्मीदवार के लिए कम से कम 11 फीट 3 मोका में ही कूदनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवार के लिए कम से कम 9 फीट 3 मोका में ही कूदनी चाहिए.
Also Read-NCC Full Form In Hindi | What is the full form of NCC
उच्ची कूद (High Jump)
आपको यह भी जानना जरूरी है कि पुरुष उम्मीदवार के लिए कम से कम 3.5 फीट 3 मोका में ऊँची कूद निकालनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवार के लिए 3 फीट 3 मोका में पूरी करनी चाहिए.दरअसल इसके अलावा सीआईएसएफ में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक भी होना बहुत आवश्यक होता है। उम्मीदवार शारीरिक व मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ होना भी परम आवश्यक होता है।
CISF में Join कैसे करें
सीआईएसएफ में जॉइन कैसे करे अर्थात यदि आपको सीआईएसएफ में भर्ती होकर देश की सेवा करना है तो आप कैसे कर सकते है चलिए इस पर चर्चा करें तो इसके लिए सीआईएसएफ की ओर से विभिन्न पदों के लिए समय – समय पर कई सारी भर्तियां भी निकलती है।
जिसमे आप आवेदन भी दे सकते हैं तथा सीआईएसएफ के सभी चयन प्रक्रिया को पास करके आप सीआईएसएफ जॉइन भी कर सकते हैं और सीआईएसएफ में जॉब करने के साथ साथ आप देश की सुरक्षा अर्थात देश की सेवा भी खूब अच्छी तरह से कर सकते हैं।
सीआईएसएफ के Latest Recruitment के बारे में जानने के लिए आप CISF के Official Website पर जाकर देख सकते हैं।
सीआईएसएफ की स्थापना
आपको बता दें कि सीआईएसएफ की स्थापना 10 मार्च सन 1969 को हुई है।