CO Full Form in Aadhar Card| कार्य तथा महत्व |पूरी जानकारी

Full Form in Hindi

आज इस पोस्ट में हम आपको आसान शब्दों में CO Full Form in Aadhar Card के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। चलिए जानते हैं CO Full Form in Aadhar Card की Hindi में Full Form  क्या होती है।

C/O का फुल फॉर्म –

बता दें कि C/O का फुल फॉर्म Care of होता है. जब हम किराये के मकान में होते हैं तो अपना पता लिखने के लिए अपना नाम लिख कर C/O  लिखा जाता है और फिर मकान मालिक का पूरा पता लिखा जाता है. 

इसे हिंदी में हम केयर ऑफ बोल सकते हैं जिसका मतलब होता है कि देखभाल. जब हम किसी को चिट्ठी लिखते हैं एवं कोई परिचित व्यक्ति किसी पते पर ठहरा हुआ हो या फिर कार्य कर रहा हो तो लिफाफा में उनके पते के पहले इसका इस्तेमाल किया करते हैं.

C/O कैसे कार्य करता है –

बता दें कि जब हम अपने घर में होते हैं तो हमारे घर का पता पूरी तरह से स्पष्ट होता है. मकान नंबर, गली/मोहल्ले का नाम, गाँव का नाम, थाना, पोस्ट ऑफिस, पिन नंबर, राज्य का नाम, जिले का नाम देने से उस पते पर बहुत ही सरलता से कोई भी चिट्ठी, तार लिखे गए पते पर पहुँच जाता है.

जब हम जॉब करने के लिए, पढाई के लिए या फिर किसी अन्य कारण से दूसरे राज्य या फिर किसी भी दूसरे स्थान पर जाते हैं तो हमारे पास हमारा कोई अपना पता बिल्कुल भी नहीं होता है फिर भी हमे अपने नाम एवं पते से चिट्ठी प्राप्त करना होता है तो फिर इस स्थिति में हम जहाँ पर रह रहे होते हैं वहां का ही पता दे पाते हैं एवं अपने नाम के पश्चात् C/O House Owner यानि की मालिक का नाम दे देते हैं जिससे आने वाली चिट्ठी हमारे नाम से तो आएगी परन्तु मकान मालिक के रिफरेन्स से आएगी एवं उन्ही के पते पर लेटर रिसीव भी होगी.

C/O क्या होता है?

ध्यान देने वाली बात यह है कि अक्सर हम किसी चिट्ठी को पढ़ते हैं तो यह शब्द अवश्य नज़र आता है. या फिर जब कोई लेटर या फिर एप्लीकेशन लिखते हैं तो भी यह छोटा सा शब्द अवश्य नज़र आ जाता है जो सिर्फ 3 करैक्टर का ही होता है परन्तु इसके कारण से हमारे द्वारा लिखी चिट्ठी सही स्थान पर पहुँच जाती है. इसीलिए इस शब्द का प्रयोग कही भी महत्वपूर्ण माना जाता है.

दरअसल चिट्ठी या एप्लीकेशन में वैसे भी अधिक जगह बिल्कुल भी नहीं होती एवं खासकर जहाँ पर पता लिखना होता है उसमे इस शब्द का इस्तेमाल अवश्य होता है और जगह कम रहने के कारण से शार्ट फॉर्म का ही इस्तेमाल अवश्य किया जाता है. वैसे भी लोगों को बहुत ही सरलता से समझ में आ जाता है. यही कारण है कि इस शब्द का पूरा नाम प्रयोग करने की बजाय इसके छोटे नाम का ही इस्तेमाल किया जाता है.

C/O का महत्त्व – 

दरअसल यह शब्द हमारे लिए बहुत ही महत्व रखता है, क्योंकि जो भी बाहर रहते हैं उन्हें इसकी आवश्यकता अवश्य पड़ ही जाती है. इसके बिना हम किसी भी प्रकार की चिट्ठी या फिर लेटर प्राप्त बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं. यही कारण है कि हम कह सकते हैं कि यह शब्द बहुत ही महत्वपूर्ण है चिट्ठी एक स्थान से दूसरे सही जगह पर भेजने के लिए. दरअसल जो चिट्ठी हम पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजते हैं. ऑनलाइन जो लेटर या एप्लीकेशन भेजते हैं वो हम सीधे ईमेल एड्रेस में भेजते हैं तो इसके लिए कोई समय भी बिल्कुल नहीं लगता है.

निष्कर्ष – 

आशा करता हूँ कि हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी आपको अवश्य पसंद आई होगी अतः आपसे निवेदन है कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट से अवश्य जुड़े रहें. धन्यवाद.