COMPUTER Full Form in HIndi What is the Full Form of COMPUTER

COMPUTER Full Form in Hindi | What is the Full Form of COMPUTER

Full Form in Hindi

दोस्तों COMPUTER की फुल फॉर्म हिंदी में होती है Common Operating Machine Purposely Used For Technological And Educational Research.  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हम Full Form of COMPUTER in Hindi के साथ साथ इसके वारे में विस्तार से बात करेंगे और जानेंगे कि COMPUTER क्या होता है। मित्रों उम्मीद है कि आपने COMPUTER का नाम आपने कई बार अखबारों में या टीवी में या कंपटीशन की तैयारी कराने वाली किताबों में जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम Full Form of COMPUTER Hindi me विस्तृत जानकारी के साथ आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. 

Computer का हिंदी मतलब होता है

  • C – Commonly
  • O – Operated
  • M – Machine
  • P- Particularly
  • U- Used
  • T – Technical
  • E – Educational
  • R – Research

ऐसा कहा जाता है कि यह Computer शब्द अंग्रेजी भाषा के शब्द “Compute” से लिए गया है जिसका अर्थ यह होता है “Calculate”. इसलिए इसे calculation करने वाला भी कहा जाता है. हिंदी में calculate का अर्थ “गणना” करना ही होता है एवं कंप्यूटर को हिंदी में “संगणक” भी कहते हैं.

Also Read-ADCA Full Form in Hindi What is the Full Form of ADCA

ऐसा कहा गया है कि Computer एक electronic मशीन है जिसका प्रयोग Calculation करने के लिए ही किया जाता है. सभी कंप्यूटर में एक Central Processing Unit होता है जो कंप्यूटर के सभी कार्यों को पूरी तरह से control भी करता है. कंप्यूटर पूरी तरह से स्वचालित भी बिल्कुल नहीं है. यह user या software द्वारा दियें गयें निर्देशों के अनुसार ही अपना काम करता है. कंप्यूटर input devices की सहायता से डाटा को स्वीकार भी करता है तथा दियें गए निर्देशों के मुताबिक डाटा को process करके output devices की सहायता से user को देता है.

कंप्यूटर के प्रकार

  • Analog Computer
  • Digital Computer
  • Hybrid Computer

Also Read-Privacy Policy

कंप्यूटर से फायदे

कम्प्यूटर के फायदे निम्न प्रकार से हैं

  • कंप्यूटर मानव के तुलना बहुत तेजी से गणना कुछ ही सेकंड में तय करता है।
  • आप यदि कहीं भी हो कंप्यूटर के अपने मित्रों और परिवार को ई-मेल, वीडियो कॉल भी तुरंत कर सकते हैं।
  • कंप्यूटर में इंटरनेट के जरिया आप किसी भी वस्तु की टिकट तुरंत बुक कर सकते हैं। जैसे – ट्रेन का टिकट, हवाई जहाज का टिकट, बस आदि,-
  • कंप्यूटर से आप किसी भी परिवार को मनी ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
  • और जो महत्वपूर्ण बात यह है बो आप किसी भी वस्तु की जानकारी आप अपने घर से बैठे बैठे ही ले सकते हैं अपने इंटरनेट के माध्यम से।

Also Read-Giloy Ke Fayde In Hindi (गिलोय के फायदे)

कम्प्यूटर के प्रकार

कंप्यूटर मूल रूप से 4 प्रकर के होते हैं। सबसे पहले उन्हे हम जान लेते हैं।

सुपरकंप्यूटर:- यह सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर होता है और सबसे महंगा (महंगा) भी होता है। इस तरह के कंप्यूटर अधिक बड़े ऑर्गनाइजेशन के द्वारा ही प्रयोग किए जाते हैं। नासा भी सुपरकंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं अपने स्पेस, शटल लॉन्च करने के लिए उन कंट्रोल करने के लिए और स्पेस को एक्सप्लोर करने के लिए भी उपयोग होता है।

मेनफ्रेम कंप्यूटर:- ये उतना पावरफुल नहीं होता जितना कि सुपर कंप्यूटर होते हैं परन्तु फिर भी ये बहुत ही महंगे भी होते हैं। सरकारी संगठन अधिकतर इसी तरह के कंप्‍यूटर का इस्तेमाल भी करते हैं। जैसे बैंक्स, शैक्षणिक संस्थान और बीमा कंपनियां भी तरह के कंप्यूटर का प्रयोग अपने ग्राहकों के डेटा स्टोर करने के लिए भी करते हैं।

मिनीकंप्यूटर:- इस तरह के कंप्यूटर का इस्तेमाल स्मॉल बिजनेस और फार्म्स द्वारा किया जाता है। मिनीकंप्यूटर को हम मिड-रेंज कंप्यूटर के नाम से भी जानते हैं।

माइक्रो कंप्यूटर: – हम जो आमतौर पर डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं वो माइक्रो कंप्यूटर में ही आता है। इस तरह के कंप्यूटर सबसे अधिक प्रयोग किए जाते हैं और यह बाकी कंप्यूटर से भी बहुत सस्ते भी होते हैं। इस तरह के कंप्यूटर एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, गेमिंग और दूसरे काम के लिए ही बनाया जाता है।

आपको यह बता दें कि बहुत से लोग यह भी जानना चाहते हैं कि कंप्यूटर कैसे काम करता है वैसे तो कंप्यूटर ही काम करता है आप देख नहीं सकते हैं परन्तु समझने में अवश्य सक्षम हैं। कंप्यूटर को जब हम निर्देश देते हैं कीबोर्ड और माउस की सहायता से टैब इंस्ट्रक्शन सीपीयू तक जाता है और सीपीयू हमारे दिए हुए निर्देश का पूरी तरह से पालन भी करता है और इसी तरह से हमारा कंप्यूटर भी अपना काम करता है।

Also Read-17 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

कंप्यूटर के प्रोग्राम

आपको बता दें की कंप्यूटर में काम करने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जो कि सीक्वेंस परफॉर्म करते हैं जिसे हम प्रोग्राम भी कहते हैं।

कंप्यूटर 2 चीजो से बना है जो है सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर। कंप्यूटर को हम टच कर सकते हैं परन्तु सॉफ्टवेयर को बिल्कुल भी नहीं कर सकते। क्योंकि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर वो प्रोग्राम का सेट है जो कंप्यूटर को काम करने में पूरी सहायता भी करता है।

कंप्यूटर के पार्ट्स एवं कुछ दूसरी डिवाइस आप में एक दूसरे के साथ तार के जरीये जुड़े होते हैं जिसे आला बताया गया है।

1. मॉनिटर

2. सीपीयू

3. कीबोर्ड

4. माउस

5. वक्ता

6. प्रिंटर

Also Read-18 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER, NATURE