CVV Full Form In Hindi | What is CVV Meaning

Full Form in Hindi

मित्रों CVV की फुल फॉर्म Card Verification Value होती है. ऐसी ही अन्य Full Forms in Hindi जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट hellozindgi.com से जुड़े रहिये. तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Full Form of CVV in Hindi क्या होती है. दोस्तों अगर आप के मन में भी ये शंका है कि CVV ka full form Kya Hai तो आप ठीक जगह पे हैं.  देखते हैं CVV ka full form Hindi Mai 

CVV की फुल फॉर्म

आपको यह बता दें कि यह एक तरह का कोड होता है जो कि आपको अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के पिछली तरफ देखने को अवश्य मिलेगा. यह नंबर आपको अक्सर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय अवश्य पूछा जाता है. CVV की फुल फॉर्म (Card Verification Value) और CVC की फुल फॉर्म (Card Verification Code) होती है.यह बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड एवं एटीएम कार्ड में दी गई सुरक्षा सुविधाजनक होती है। इसका उद्देश्य केवल ऑनलाइन लेनदेन के दौरान मालिक की पहचान स्थापित करना एवं धोखाधड़ी के जोखिम को बिल्कुल कम करना होता है।

Also Read-ATM Full Form In Hindi | What Is The Full Form of ATM

CVV क्यों आवश्यक है

यदि सीवीवी का सही से प्रयोग किया जाए तो यह कई तरह के धोखों से बचाने में बहुत सहायता मिलती है। उदाहरण के लिए अगर मैग्‍नेटिक स्ट्रीप के डाटा में कुछ बदलाव किया गया है तो स्ट्रीप रीडर डेमेज्‍ड कार्ड एरर दिखाकर आपको गड़बड़ी का संकेत भी देगी।

टेलीफ़ोन एवं इंटरनेट के जरिये की जाने वाली शॉपिंग में CVV Number बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि इससे यह पता चलता है कि जो मनुष्य ऑर्डर कर रहा है उसके पास कार्ड भौतिक रूप से मौजूद है। इसलिए CVV Number बहुत आवश्यक है।

परन्तु CVV तकनीक हर धोखे से आपको बिल्कुल भी नहीं बचा सकती है, यदि आपका कार्ड चोरी हो गया है या किसी ने आपका कार्ड हैक कर लिया है तो CVV आपके कार्ड से खर्च होने वाली राशि को बिल्कुल भी नहीं बचा सकता है। क्योंकि जिसके पास आपका कार्ड होगा CVV भी उसके पास तुरंत पहुंच जाएगा।

अमेरिकन एक्सप्रेस में CVV नंबर केवल 4 अंकों का होता है जो कार्ड में आगे की तरफ होता है, परन्तु वीसा, मास्टर कार्ड में CVV Number केवल 3 अंकों का होता है जो कार्ड के पीछे की तरफ रहता है। CVV नंबर आपके डेबिट / क्रेडिट कार्ड के पीछे चुम्बकीय पट्टी के ठीक नीचे छिपा होता है यह एक सिक्यूरिटी कोड होता है जो आपके डेबिट / क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन पेमेंट को सिक्यूरिटी प्रदान अवश्य करता है।

सीवीवी कोड या नंबर (CVV number) आमतौर पर केवल 3 डिजिट का होता है. इसके बिना आपकी पेमेंट बिल्कुल नहीं होती. इसे पूरी तरह से गोपनीय रखने की सलाह भी अवश्य दी जाती है. अर्थात यह एक तरह से प्रमाणिक कोड माना जाता है.

Also Raed-KYC Full Form In Hindi | What is KYC In Banking

CVC नंबर की खासियत

दरअसल यह कोड क्रेडिट या डेबिट कार्ड के पीछे मैग्नेटिक स्ट्रिप पर होता है. इसकी खासियत यह है कि किसी भी सिस्टम में यह सेव बिल्कुल भी नहीं होता है. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में कार्ड की डिटेल्स ऑटो सेव हो जाती हैं, परन्तु CVV Number किसी भी सिस्टम में सेव नहीं होता. हर बार पेमेंट करते वक्त कार्ड की पूरी डिटेल नहीं भरनी पड़ती, परन्तु सीवीवी नंबर अवश्य भरना होता है.

CVV, जिसे आमतौर पर CVC, CSC, CVD या CINs के रूप में भी ज़रूर जाना जाता है, कार्ड कंपनी के आधार पर, सन 1990 के दशक के अंत एवं सन 2000 के दशक के शुरुआत में बनाए एवं लागू भी किए गए थे। सीवीवी का निर्माण ऑनलाइन खरीदारी के उद्देश्ये के लिए अवश्य किया गया था।

सन 1997 में MasterCard पहली कंपनी थी जिसने अपने क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड पर CVV को लागू भी किया। सन 1999 में अमेरिकन एक्सप्रेस ने सीवीवी लागू किया एवं इसके पश्चात सन 2001 में Visa लागू किया गया था।

Also Read-17 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

मित्रों हमारे बैंक  द्वारा दिए गए  Debit Card और Credit Card  के ऊपर शुरू में कुछ डेबिट कार्ड नंबर अवश्य होते हैं जो कि केवल 12 अंकों के होते हैं जस्ट कार्ड के पीछे एक मैग्नेटिक स्ट्रिप के ऊपर कुछ अंकों के कोड पाए जाते हैं जिन्हें cvv  code कहते हैं

cvv  code को  csc  card security  code  भी कहा जाता है  cvv  code का आविष्कार Michael Stone  ने सन 1995 में यूनाइटेड किंग्डम के अंदर अवश्य किया था cvv  code  के शुरुआती समय में cvv  code  लगभग 11 से 12 अंकों के होते थे परन्तु पश्चात में उन्हें 3 अंकों में ही सीमित अवश्य कर दिया गया इन cvv  code का मुख्य उद्देश्य आपके डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड को किसी भी धोखाधड़ी वाले मनुष्य के हाथ में जाने से बचाने के लिए है मतलब cvv  code  के बिना वह आपके कार्ड से कोई भी लेनदेन नहीं कर सकता है.

Also Read-10 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

कमियां

मित्रों जिस प्रकार टेक्नॉलोजी ने हमारे बैंकिंग सर्विस को बहुत ही सरल एवं सुलभ  बना दिया है वहीं पर  आज के समय पर ऑनलाइन थी बहुत ही अधिक मात्रा में सक्रिय है उनसे बचना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है

CVV code हमें कई परिस्थितियों में बचाने से वंचित रह जाता है क्योंकि उसमें इसकी कोई गलती नहीं होती है अपितु गलती हमारी ही होती है हम किसी लालच में आकर अपने सारे डिटेल को अगले को बता देते हैं तथा वह सारा पैसा लेकर एकदम से चंपत हो जाता है

मित्रों अगर कोई हैकर हमारे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को क्लोन कर लें यानी हमारे ही जैसे क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड नंबर से डिटेल वाला एक अलग कार्ड बना ले  जिसमें मैग्नेटिक स्ट्रिप भी सेम हो और उसमें डाटा भी एकदम से सेम हो  तो ऐसे  हालात में वह  हैकर CVV code को एक्सेस अवश्य कर लेता है एवं हमारे सारे पैसे को उड़ा देता है.

Also Read-16 तारीख को जन्मे लोग. LOVE, SUCCESS, HEALTH, CAREER,

मित्रों अगर हम ऐसी फ्रॉड को सावधानी पूर्वक निपट सकते हैं कोई इतना अधिक खतरा बिल्कुल भी नहीं होता है.